सफ़ेद रंग गर्मियों में बेहद सुकून देता है. यही नहीं, सफ़ेद रंग के आउटफ़िट्स हमारे भीतर छुपी सौम्यता और संवेदनशीलता को भी बख़ूबी दर्शाते हैं. यही वजह है कि सफ़ेद रंग की ड्रेसेस का आपकी वॉर्ड्रोब में होना ख़ासा मायने रखता है.
अब जबकि गर्मी का मौसम आ रहा है, सफ़ेद रंग के कपड़ों का आपकी वॉर्ड्रोब में होना तो जैसे- मौक़ा भी है और दस्तूर भी. तो हमने सोचा क्यूं न आपको वाइट कलर की ड्रेसेस ख़रीदने के लिए थोड़ा प्रेरित किया जाए. यहां पेश हैं सफ़ेद आउटफ़िट्स में बॉलिवुड सितारों के लुक, ताकि आप अपनी पसंद जान सकें.
अनीता डोंगरे के सफ़ेद रंग के पूरी तरह देसी आउटफ़िट में जान्हवी कपूर सुपर कूल नज़र आ रही हैं. सफ़ेद रंग की ड्रेसेस के आपके कलेक्शन में भी एक ऐसी भारतीय पारंपरिक ड्रेस ज़रूर शामिल होनी चाहिए.
गर्मियों के मौसम में सुकून देता हुआ कियारा अडवाणी का सफ़ेद आउटफ़िट वाला यह लुक आप शाम को सैर पर जाते समय या फिर गर्ल्स आउटिंग के दौरान अपना सकती हैं.
हाउस ऑफ़ थ्री स्टूडियोज़ की यह ड्रेस पहने राधिका आप्टे गर्मियों के मौसम में किसी सफ़ेद परी जैसी नज़र आ रही हैं. उनके इस सादगीभरे, सौम्य लुक से हमारी तो नज़रें ही नहीं हट रहीं और हमें पता है कि आपका भी हाल ऐसा ही होगा. यह लुक प्रेरणा लेने जैसा है.
लविश ऐलिस की इस वनपीस ड्रेस में हिना ख़ान बेहद मोहक नज़र आ रही हैं. आप भी सफ़ेद रंग की वनपीस ड्रेस को अपनी वॉर्ड्रोब में जगह दें, क्योंकि ये मनमोहक लगती हैं.
पायल सिंघल की इस सफ़ेद लेकिन हल्की चमक और हल्के रंगों से सजी हुई सजीली-सी ड्रेस में नज़र आ रही संजना सिंह पर हमारा तो दिल आ गया है. सफ़ेद रंग की मैक्सी ड्रेस को भी आपकी वॉर्ड्रोब में जगह मिलनी ही चाहिए. आप क्या कहती हैं?
शांति की इस सफ़ेद साड़ी में कीर्ति कुल्हरी बला की ख़ूबसूरत नज़र आ रही हैं. आप इस लुक को गर्मियों के दौरान डिनर पर जाते समय या फिर किसी पार्टी में भी अपना सकती हैं. आपको ढेरों तारीफ़ें मिलेंगी. यही वजह है कि हम आपको सलाह देंगे कि एक सफ़ेद रंग की सुंदर सी साड़ी आपके पास ज़रूर होनी चाहिए.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम
japanese trap