तो आप भी मेकअप की शौक़ीन हैं? हमें पता है और ऐसा होना भी चाहिए, क्योंकि मेकअप हमें पलभर में बेहद आकर्षक दिखाने की कूवत जो रखता है. लेकिन हर चीज़ को इस्तेमाल करने का एक सही तरीक़ा होता है और यदि हम उसका पालन ना करें तो हमें उससे फ़ायदे की जगह नुक़सान उठाना पड़ता है. जानीमानी मेकअप आर्टिस्ट समाइरा संधू बता रही हैं कि यदि आप मेकअप की मुरीद हैं तो आपको नाइट स्किनकेयर रूटीन को कभी भी स्किप क्यों नहीं करना चाहिए…
हमें बेहद सुंदर दिखाने वाले मेकअप प्रोडक्ट्स चाहे कितने भी अच्छे क्यों न हों, लेकिन पूरी तरह प्राकृतिक तो नहीं ही होते. और मेकअप प्रोडक्ट्स के कण आपकी त्वचा के रोमछिद्रों को बंद कर देते हैं, जिससे त्वचा खुलकर सांस नहीं ले पाती. यही वजह है कि समाइरा कहती हैं,‘‘रात को सोने से पहले अपने चेहरे से मेकअप का एक-एक कण हटा देना और त्वचा को पोषित करना बेहद ज़रूरी है. सोने से पहले यदि आप स्किनकेयर रूटीन का सही तरीक़े से पालन करेंगी तो आपकी त्वचा बेहतरीन बनी रहेगी.’’ और यह सही तरीक़ा क्या है? इस सवाल का जवाब आपको नीचे मिलेगा
दिन के अंत में सबसे पहले उतारें चेहरे का मेकअप
जैसे ही आपके दिन की समाप्ति हो, चेहरे पर लगे मेकअप को अच्छी तरह साफ़ करें. यदि आप ऐसा नहीं करेंगी तो जैसा कि हमने ऊपर बताया आपकी त्वचा के रोमछिद्र बंद होने के कारण सांस नहीं ले सकेंगे और त्वचा निस्तेज नज़र आएगी. यही नहीं, रोमछिद्रों के बंद होने से आपको मुहांसों, ब्रेकआउट्स और एलर्जी जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं. मेकअप हटाने के लिए आप अपने पसंदीदा मेकअप रिमूवर का चुनाव कर सकती हैं. बाज़ार में कई तरह के मेकअप रिमूवर, जैसे- बायोडर्मा और माइसेलर वॉटर आदि उपलब्ध हैं, जो पलभर में ही आपके चेहरे से मेकअप प्रोडक्ट्स को हटा देंगे.
चेहरे को अच्छी तरह धोएं
मेकअप रिमूवर की सहायता से मेकअप हटाने के बाद भी मेकअप के कण चेहरे पर मौजूद हो सकते हैं. इन्हें हटाने के लिए चेहरे को क्लेंज़र और पानी की सहायता से अच्छी तरह धोना बहुत ज़रूरी है. अत: अपनी त्वचा के प्रकार के मुताबिक़ फ़ेसवॉश का इस्तेमाल करते हुए अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ़ करें और थपथपाते हुए पोंछें.
मॉइस्चराइज़र लगाएं
जब त्वचा को इस तरह धोया जाता है तो वह रूखी हो ही जाती है. अत: चेहरे पर मॉइस्चराइज़र लगाना एक बहुत महत्वपूर्ण स्टेप है, जो आपको चेहरा धोने के तुरंत बाद अपनाना चाहिए. यहां भी हमारी सलाह यही होगी कि अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार बाज़ार में उपलब्ध मॉइस्चराइज़र्स में एक को चुनें और जब भी चेहरा धोएं उसके बाद चेहरे पर मॉइस्चराइज़र लगाएं.
त्वचा की देखभाल के लिए एक क़दम और
क्लेंज़िंग, टोनिंग और मॉइस्चराइज़िंग के इस रूटीन को रोज़ रात सोने से पहले ज़रूर अपनाएं. और समाइरा की सलाह तो यह भी है कि इसके बाद भी आपको अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार नाइटक्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं, क्योंकि रातभर में इन प्रोडक्ट्स को आपकी त्वचा पर काम करने का लंबा समय मिलता है, जिससे आपकी त्वचा हेल्दी और ग्लोइंग बनी रहेगी.
फ़ोटो: गूगल