हम सभी जल्दी से जल्दी अपने घर पहुंचना चाहते हैं. घर पहुंचने के दौरान की जानेवाली यात्रा को बयां कर रही है कुंवर नारायण की छोटी-सी कविता ‘घर पहुंचना’.
हम सब एक सीधी ट्रेन पकड़ कर
अपने अपने घर पहुंचना चाहते
हम सब ट्रेनें बदलने की
झंझटों से बचना चाहते
हम सब चाहते एक चरम यात्रा
और एक परम धाम
हम सोच लेते कि यात्राएं दुखद हैं
और घर उनसे मुक्ति
सच्चाई यूं भी हो सकती है
कि यात्रा एक अवसर हो
और घर एक संभावना
ट्रेनें बदलना
विचार बदलने की तरह हो
और हम सब जब जहां जिनके बीच हों
वही हो
घर पहुंचना
Illustration: Pinterest
Fire Music
good mood jazz