• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
ओए अफ़लातून
Home लाइफ़स्टाइल करियर-मनी

करियर ग्रोथ में रुकावट पैदा कर सकती है गॉसिप की आदत

टीम अफ़लातून by टीम अफ़लातून
April 13, 2022
in करियर-मनी, लाइफ़स्टाइल
A A
करियर ग्रोथ में रुकावट पैदा कर सकती है गॉसिप की आदत
Share on FacebookShare on Twitter

आप कामकाजी हैं तो हो सकता है ‘ऑफ़िस वाइअलेंस’ शब्द के बारे में आपने सुन रखा हो. हम में से अधिकतर लोग समझते हैं कि हिंसा यानी वाइअलेंस शब्द का अर्थ है किसी को शारीरिक नुक़सान पहुंचाना. लेकिन आपको बता दें कि हिंसा मानसिक भी होती है और वह ज़्यादा कष्टकर होती है. ऑफ़िस में गॉसिप, अफ़वाहें वगैरह फैलाना ऑफ़िस वाइअलेंस कें अंतर्गत ही आता है. और गॉसिप आपके करियर में बाधा बन सकती है. कैसे? और क्या आप गॉसिप की आदत से छुटकारा पा सकते/सकती हैं? हम यहां इसी बारे में बात कर रहे हैं.

अपने करियर के दौरान आपका कभी न कभी गॉसिप से पाला पड़ा ही होगा. हो सकता है कि आप इसका हिस्सा रहे हों और ये भी हो सकता है कि किसी दूसरे ग्रुप की गॉसिप का मुख्य मुद्दा ही आप हों, और आपको इस बारे में पता भी न हो. यह सुन कर कैसा लगा आपको? जी हां, जब तक दूसरे पर बीतती है, हमें गॉसिप पसंद आती है, लेकिन जब ख़ुद पर बीतती है तो हमें गॉसिप कभी अच्छी नहीं लग सकती.

यदि आप करियर ओरिएंटेड हैं और गॉसिप का हिस्सा भी हैं तो इस बात पर ध्यान दीजिएगा, आज आप जिसके बारे में अफ़वाह या चटपटी बातों का हिस्सा हैं, हो सकता है कि कल को वो दूसरी कंपनी में शिफ़्ट हो जाए, उसका ओहदा बढ़ जाए. ऐसे में कभी यदि आपकी कही हुई बातें उसे कहीं से पता चल गईं और आपका उस कंपनी के लिए कोई इंटरव्यू हुआ तो क्या आपको लगता है कि आपको लिया जाएगा?

गॉसिप के क्षणिक सुख के लिए आप अपने पूरे करियर को दांव पर तो नहीं लगा सकते/सकती? अत: बेहतर होगा कि ऑफ़िस में गॉसिप की आदत पर लगाम लगा लें. हम यह नहीं कह रहे हैं कि आप अपने कलीग्स, बॉस वगैरह के साथ अनौपचारिक बातें न करें, बातचीत को एंजॉय न करें, लेकिन जिस जगह आपको महसूस हो कि यह बातचीत किसी की बुराई या चरित्र हनन की ओर बढ़ रही है, ख़ुद को संयत कर लें. ताकि आप इस तरह की गपशप का हिस्सा न बनें.

यदि आप यह जानना चाहते हैं कि ऑफ़िस में गॉसिप से कैसे बचा जा सकता है तो हम आपके लिए इस बात को आसान बना रहे हैं. नीचे दी हुई बातों को अमल में लाइए और व्यर्थ की ऑफ़िस गॉसिप से बचे रहिए.

हेल्दी गॉसिप का हिस्सा बनिए. गॉसिप हर बार बुरी नहीं होती. ख़ासतौर पर तब, जब यह किसी परिस्थिति के बारे में हो और गॉसिप में शामिल सभी लोग इसका आनंद ले रहे हों. या फिर जिस व्यक्ति के बारे में हो रही हो, वह ख़ुद वहां मौजूद हो कर इसके मज़े ले रहा हो, जिसे हम दूसरे शब्दों में टांग खिचाई या लेग पुलिंग कहते हैं. इस तरह का कैशुअल कन्वर्सेशन कलीग्स को एक-दूसरे के नज़दीक लाता है. अत: ऐसी गॉसिप का हिस्सा ज़रूर बनिए.

इन्हें भीपढ़ें

पेस्टल शेड्स से लेकर पेपर कप लाइटिंग तक- एक्स्पर्ट से जानिए इस वर्ष के फ़ेस्टिव होम डेकोर ट्रेंड्स

पेस्टल शेड्स से लेकर पेपर कप लाइटिंग तक- एक्स्पर्ट से जानिए इस वर्ष के फ़ेस्टिव होम डेकोर ट्रेंड्स

October 18, 2022
magic-words

ये तीन जादुई शब्द वर्कप्लेस पर भी आपके बहुत काम आएंगे

September 21, 2022
indoor-plants

घर को पौधों से सजाइए, इनके कई फ़ायदे हैं

September 7, 2022
Thailand-in-hindi

थाईलैंड: सोना उगलने वाली भूमि!

September 3, 2022

अपने मनोभावों को व्यक्त कीजिए. यदि ऑफ़िस में किसी की कोई बात या व्यहार आपको अच्छा न लगा हो और इससे आपका मन खिन्न हो तो ख़ुद को ‘कूल डाउन’ होने का समय दें. जब आप शांत हो जाएं तो बजाय उस बात को ऑफ़िस के किसी दूसरे कलीग से डिस्कस करने के, उसी व्यक्ति के साथ चर्चा कीजिए, जिसकी बात आपको बुरी लगी थी. उन्हें बताइए कि क्यों आपको यह बात अच्छी नहीं लगी. हो सकता है कि उनका जवाब सुनने के बाद आपको पता चले कि उन्होंने ऐसा जानबूझ कर नहीं किया, बल्कि उनका तो आपको हर्ट करने का कोई इरादा भी नहीं था. इस तरह आपकी बॉन्डिंग उनके साथ और बेहतर हो सकती है.

बहाना बना कर खिसक लीजिए. जी हां, ये सबसे आसान तरीक़ा है ऑफ़िस गॉसिप से बचने का. यदि आप किसी ग्रुप में शामिल होकर बातचीत कर रहे/रही हैं और आपको ज़रा-सा भी अंदेशा हो जाता है कि आगे किसी ऑफ़िस कलीग के बारे में गॉसिप की जाने वाली है तो आप किसी काम का बहाना कर वहां से तुरंत हट सकते/सकती हैं. यक़ीन मानिए, गॉसिप सुनने के लालच को आप यदि छोड़ सकें तो आपका दिमाग़ अपने काम पर ज़्यादा अच्छी तरह फ़ोकस कर सकेगा और आप बेहतर परफ़ॉर्म करेंगे तो आपकी तरक़्क़ी के रास्ते खुल जाएंगे. समय भी व्यर्थ होने से बचेगा.

बातें बनाइए, बातें बदलिए. यदि आप किसी ऐसी जगह हैं, जहां गॉसिप के बीच से निकलना संभव नहीं है तो बातों का रुख़ ही मोड़ दीजिए. यदि किसी का कैरेक्टर असैसिनेशन करते हुए कहा जा रहा है कि वह काम करना भूल जाता/जाती है, तो आप कह सकते हैं: इन दिनों मैं भी बहुत जल्दी-जल्दी काम भूल जाता/जाती हूं. और सुना दीजिए कोई मज़ेदार सा क़िस्सा जब आप वाक़ई कोई काम भूल गए/गई हों और जिसकी यादें आपके दिमाग़ में ताज़ा हों. ज़रूरी नहीं कि वह क़िस्सा आजकल का ही हो, कोई पुराना क़िस्सा भी हो सकता है. और बस, बातों को नया मोड़ मिल जाएगा. और गॉसिप पीछे छूट जाएगी.

चुप रहिए, चेहरे पर कोई भाव न लाइए, मुस्कुराइए. यदि आप कहीं ऐसी स्थिति में फंस गए/गईं हैं, जहां गॉसिप सुनने के अलावा कोई चारा नहीं है तो अपने एक्स्प्रेशन्स का पूरा फ़ायदा उठाइए. चुप रहना, चेहरे पर ब्लैंक एक्स्प्रेशन रखना या फिर केवल हल्की-सी जबरन ओढ़ी हुई सी मुस्कान ला कर यह जता दीजिए कि इस बातचीत में आपको कोई ख़ास दिलचस्पी नहीं है. ये सभी ट्रिक्स बहुत कारगर हैं, यदि ऑफ़िस की टॉक्सिक गॉसिप से छुटकारा पाना चाहते/चाहती हैं, करियर में ग्रोथ चाहते/चाहती हैं तो इन्हें आज़माकर ज़रूर देखिए. और हां, शुक्रिया कहने की कोई ज़रूरत नहीं है!

फ़ोटो: गूगल

Tags: avoid gossipCareercareer interruptionfatal gossip addictiongossipgossip addictiongossip habitgossip trapoffice gossipoffice violenceOye Aflatoonworkplace gossipऑफ़िस गॉसिपऑफ़िस वाइअलेंसओए अफलातूनकरियरकरियर में रुकावटगॉसिपगॉसिप का जालगॉसिप की आदतगॉसिप की लतगॉसिप से बचेंघातक है गॉसिप की लतवर्कप्लेस गॉसिप
टीम अफ़लातून

टीम अफ़लातून

हिंदी में स्तरीय और सामयिक आलेखों को हम आपके लिए संजो रहे हैं, ताकि आप अपनी भाषा में लाइफ़स्टाइल से जुड़ी नई बातों को नए नज़रिए से जान और समझ सकें. इस काम में हमें सहयोग करने के लिए डोनेट करें.

Related Posts

Terapanth-Acharyas
धर्म

जैन दर्शन: क्या है जैन धर्म के तेरापंथ की कहानी?

August 31, 2022
lord-ganesha
ज़रूर पढ़ें

गजानन की पूजा के व्यावहारिक पहलुओं को जानें

August 31, 2022
घूमना एक कला है, इसे सीखें!
ट्रैवल

घूमना एक कला है, इसे सीखें!

August 26, 2022
Facebook Twitter Instagram Youtube
ओए अफ़लातून

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • टीम अफ़लातून

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist