• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक
ओए अफ़लातून
Home ज़रूर पढ़ें

घरेलू नुस्ख़े, जिनसे पीरियड्स को नियमित करने में मदद मिलती है

टीम अफ़लातून by टीम अफ़लातून
March 25, 2022
in ज़रूर पढ़ें, डायट, हेल्थ
A A
घरेलू नुस्ख़े, जिनसे पीरियड्स को नियमित करने में मदद मिलती है
Share on FacebookShare on Twitter

रेग्युलर पीरियड्स आपकी अच्छी सेहत के मुख्य संकेतों में एक है. अगर अचानक आपके पीरियड्स अनियमित हो गए हैं तो आपको जल्द से जल्द उन्हें नियमित करने के बारे में सोचना शुरू कर देना चाहिए. इस काम में हम आपकी मदद कुछ घरेलू नुस्ख़ों के साथ करने जा रहे हैं.

औसतन मेन्स्ट्रुअल साइकिल का चक्र 24 से 30 दिनों का होता है. रही बात पीरियड्स के फ़्लो की तो यह किसी को सात दिनों तो किसी को दो दिनों तक ही होता है. अगर आपका मासिक चक्र और फ़्लो का औसत ड्यूरेशन लंबे समय तक एक जैसा बना रहे तो मोटे तौर पर यह माना जाता है कि आपके पीरियड्स नियमित हैं और आप स्वस्थ. पर आजकल की तनाव भरी ज़िंदगी में पीरियड्स का अनियमित हो जाना आम हो गया है. अगर लगातार दो महीनों तक आपके पीरियड्स की तारीख़ ऊपर नीचे हो या फ़्लो कम या ज़्यादा हो तो यह संकेत होता है पीरियड्स के अनियमित होने का. आप यहां बताए गए कुछ घरेलू नुस्ख़ों से अपने पीरियड्स को नियमित कर सकती हैं. बेशक़, अगर एक महीने में कोई फ़ायदा न हो तो आपको बिना देर किए अपने गायनाकोलॉजिस्ट से संपर्क करना चाहिए.

फ़ॉलिक एसिड का इनटेक बढ़ाएं
फ़ॉलिक एसिड या विटामिन बी9 महिलाओं के लिए एक बेहद ज़रूरी विटामिन माना जाता है. इससे प्रोजेस्टेरॉन का स्तर संतुलित रहता है और पीरियड्स भी नियमित रहते हैं. आप विटामिन बी9 के सप्लिमेंट्स ले सकती हैं. आप खानपान में पालक, खट्टे फल, दालें, बीटरूट आदि शामिल करके भी फ़ॉलिक एसिड की अच्छी-ख़ासी मात्रा पा सकती हैं.

इन्हें भीपढ़ें

नीली हंसी: नदी के द्वीप की कहानी (लेखक: अज्ञेय)

नीली हंसी: नदी के द्वीप की कहानी (लेखक: अज्ञेय)

December 3, 2023
आख़िर किस चिड़िया का नाम है भारतीय संस्कृति?

आख़िर किस चिड़िया का नाम है भारतीय संस्कृति?

November 30, 2023
लोकतंत्र में महिलाएं: आख़िर क्यों राजनीतिक दल महिला अध्यक्ष बनाने से बचते हैं?

लोकतंत्र में महिलाएं: आख़िर क्यों राजनीतिक दल महिला अध्यक्ष बनाने से बचते हैं?

November 28, 2023
खुले बाल: डॉ संगीता झा की कहानी

खुले बाल: डॉ संगीता झा की कहानी

November 26, 2023

अनन्नास और पपीते से मदद मिल सकती है
दांतों को बुरी तरह खट्टा कर देनेवाले फल अनन्नास में ब्रोमेलेन नामक एक तत्व होता है, जो आपके यूटरस की तक़लीफ़ों को दूर करके पीरियड्स को रेग्युलर करता है. इतना ही नहीं, पीरियड्स के दौरान के क्रैप्स से भी राहत दिलाने में अनन्नास बेहद प्रभावी है. वहीं पपीते में कैरोटेन नामक ऐंटी-ऑक्सिडेंट होता है, जो एस्ट्रोजन के स्तर को बैलेंस करता है. हैप्पी हॉर्मोन्स के नाम से जाना जानेवाला एस्ट्रोजन का नियमित पीरियड्स से गहरा नाता है.

पीरियड्स प्रॉब्लम्स में हल्दी होती है असरदार
घरेलू नुस्ख़ों की सिकंदर हल्दी पीरियड्स को नियमित करने में भी आपके काम आ सकती है. इन्फ़्लेमेशन घटाने, मूड को ठीक करने में हल्दी का कोई मुक़ाबला नहीं है. हल्दी का सबसे प्रमुख घटक करक्यूमिन है. करक्यूमिन एस्ट्रोजन और एंड्रोजन को प्रभावित करके पीरियड्स को रेग्युलराइज़ करता है. आप रात को सोते समय हल्दी वाला दूध पीकर अपने पीरियड्स को नियमित रख सकती हैं.
नियमित एक्सरसाइज़ से भी पीरियड्स नियमित रहते हैं
स्वास्थ्य के लिए नियमित व्यायाम का महत्व तो हम सभी जानते हैं. अगर आप नियमित रूप से एक्सरसाइज़ करती हैं तो आपके पीरियड्स भी नियमित रहते हैं. पीरियड्स के दौरान क्रैम्प्स भी उतने परेशान नहीं करते. आप वॉकिंग, रनिंग, साइकिलिंग, स्विमिंग, डांसिंग, योग, जिमिंग इनमें से कोई भी शारीरिक गतिविधि नियमित रूप से करने से आपका काम बन जाएगा. हां, आपको यह बात भी याद रखनी चाहिए कि एक्सरसाइज़ की अति भी पीरियड्स को प्रभावित करती है.

सेहतमंद फ़ैट्स को खानपान में शामिल करें
फ़ैट्स यानी वसा को हम सेहत का दुश्मन समझते हैं. पर पॉलीअनसैचुरेटेड फ़ैट्स (पूफ़ा) को सेहत ही नहीं रीप्रोडक्टिव हार्मोन्स और ओव्युलेशन के लिए भी अच्छा माना जाता है. सेहतमंद फ़ैट्स आपको अखरोट, एवोकाडो, अलसी, घी, मक्खन, चीज़ और प्लान्ट बेस्ड ऑयल्स जैसे-एवोकाडो, नारियल, आलिव, मूंगफली आदि से मिलते हैं.

भरपूर नींद लेना भी हो सकता है फ़ायदेमंद
जब आपकी स्लीप साइकिल डिस्टर्ब होती है तो उसका असर आपके ओवरऑल हेल्थ पर दिखता है, पीरियड्स भी उनसे अछूते कैसे रह सकते हैं. अगर आप अपने स्लीपिंग पैटर्न को दुरुस्त करेंगी तो हो सकता है कि पीरियड्स भी रेग्युलर हो जाएं. आपको अच्छी नींद के लिए इन कुछ तरक़ीबों को अपनाना चाहिए. बेडरूम से टीवी तुरंत हटा दें, बेड पर मोबाइल या लैपटॉप न ऑन करें, खाने के बाद बाद चाय या कॉफ़ी का सेवन न करें, दिन में छोटी-छोटी झपकियां न लें, रात को व्यायाम करने के बजाय इसे मॉर्निंग रूटीन का हिस्सा बनाएं, अपने शरीर को रात को सोने और सुबह उठने के फ़िक्स टाइम की आदत डलवाएं.

तनाव को भगाए बिना, आपका भला नहीं हो सकता
जब हम तनावग्रस्त होते हैं तब हमारा शरीर कॉर्टिसॉल और प्रोजेस्टेरॉन हॉर्मोन्स का उत्पादन बढ़ा देता है. प्रोजेस्टेरॉन की अधिकता का पीरियड्स पर नकारात्मक असर पड़ता है. इसलिए यह ज़रूरी है कि तनाव को अपनी ज़िंदगी से दूर ही रखें. और यह काम हो सकता है, मेडिटेशन, प्राणायाम, योग, अच्छी किताबें पढ़ने, न्यूज़ देखना बंद करने और उन लोगों के साथ समय बिताकर जो आपको ख़ुश रखते हैं.

डॉक्टर को दिखाना कब ज़रूरी हो जाता है?
पीरियड्स में अनियमिता ख़तरे की घंटी होती है. आप इसको लेकर ज़रा भी लापरवाही नहीं बरत सकतीं. यदि आपको इनमें से कोई भी समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर से मिलें.
* पीरियड्स सात दिनों से ज़्यादा समय तक एक्सटेंड होते हों.
* तीन हफ़्ते से पहले ही पीरियड्स आ जाते हों.
* बहुत ज़्यादा यानी हैवी फ़्लो हो.
* लगातार तीन महीने से पीरियड्स न आ रहे हों.
* पीरियड्स के बीच का अंतराल 35 दिनों से अधिक हो.

Photo: Sora Shimazaki for pexels.com

Tags: HealthHow you could regulate your PeriodsOye AflatoonOye Aflatoon HealthPeriodsPeriods DietPeriods HealthThings you must know about PeriodsWhat to eat during Periodsओए अफलातूनओए अफलातून हेल्थघरेलू नुस्खेपीरियड्सपीरियड्स को नियमित बनाने के नुस्खेपीरियड्स टिप्सपीरियड्स डायटपीरियड्स हेल्थ
टीम अफ़लातून

टीम अफ़लातून

हिंदी में स्तरीय और सामयिक आलेखों को हम आपके लिए संजो रहे हैं, ताकि आप अपनी भाषा में लाइफ़स्टाइल से जुड़ी नई बातों को नए नज़रिए से जान और समझ सकें. इस काम में हमें सहयोग करने के लिए डोनेट करें.

Related Posts

क्या सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म पर एआइ को चकमा दिया जा सकता है?
ज़रूर पढ़ें

क्या सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म पर एआइ को चकमा दिया जा सकता है?

November 23, 2023
क्या आपका डर आपके फ़ैसलों पर हावी  हो जाता है?
ज़रूर पढ़ें

क्या आपका डर आपके फ़ैसलों पर हावी हो जाता है?

November 23, 2023
क्या आपकी पसंद-नापसंद को दिशा दे रहा है एआइ?
ज़रूर पढ़ें

क्या आपकी पसंद-नापसंद को दिशा दे रहा है एआइ?

November 22, 2023

Comments 3

  1. Pingback: fbvideodownloader
  2. Pingback: check this link right here now
  3. Pingback: ทำความรู้จักกับ Pragmatic Play คืออะไร
Facebook Twitter Instagram Youtube
ओए अफ़लातून

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist