• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक
ओए अफ़लातून
Home ज़रूर पढ़ें

पहले यह तय करें कि शादी टूटी तो गुज़ारा कैसे होगा?

टीम अफ़लातून by टीम अफ़लातून
November 11, 2021
in ज़रूर पढ़ें, नज़रिया, सुर्ख़ियों में
A A
पहले यह तय करें कि शादी टूटी तो गुज़ारा कैसे होगा?
Share on FacebookShare on Twitter

जिस तरह की इन दिनों में समाज में जागरूकता है, पैरेंट्स अपनी लड़कियों को उच्चा शिक्षा दिलवा रहे हैं, युवतियां और महिलाएं नौकरी कर रही हैं उसे किसी भी समाज के लिए अच्छा ही कहा जाएगा. लेकिन इस अच्छाई के हिसाब से उनके आगे के जीवन की योजनाएं बनाने पर भी हमें उतना ही ध्यान देना होगा, अन्यथा यह अच्छाई अधूरी ही रह जाएगी. यहां हम इन पढ़ी लिखी महिलाओं की शादी से जुड़ी बात कर रहे हैं. क्या बढ़ते तलाक़ के मामलों को देखते हुए यह अच्छा न हो कि शादी से पहले ही इस बात पर भी ध्यान दिया जाए कि यदि शादी नहीं टिक सकी तो वह युवती अपना गुज़ारा कैसे करेगी? पढ़िए चंद्र भूषण का नज़रिया, जो आपको इस मुद्दे की व्यावहारिकता से रूबरू कराएगा.

अपने नज़दीकी दायरे में आनेवाले कई परिवारों में कुछ स्त्रियों को राक्षसी शक्लों में पेश किया जाता देख रहा हूं. सारे मामले सीधे तौर पर तलाक़, संपत्ति की मांग और गुज़ारा राशि से जुड़े हैं. यह भी एक संयोग है कि जिन स्त्रियों के बारे में ऐसी बातें कही जा रही हैं, वे सब पढ़ी-लिखी हैं लेकिन उनमें कोई भी नौकरी नहीं कर रही. दो-तीन साल शादी ठीक-ठाक चली, बच्चा भी हो गया, फिर किसी बात पर अनबन शुरू हुई. कुल पांच में से चार मामलों में पति के माता-पिता, भाई-बहन के व्यवहार को लेकर हैं. पांचवां मामला स्वयं पति के यौन व्यवहार से जुड़ा है, उसे फ़िलहाल छोड़ देते हैं.

तीन मामलों में स्त्री चुपचाप पति का घर छोड़कर अपने मां-बाप के घर चली गई, जबकि दो में वह गंभीर मनोरोग की शिकार हो गई. एक ने सूसाइड अटेंप्ट किया, बड़ी कोशिशों के बाद किसी तरह उसकी जान बची. दूसरी को हिंसक दौरे पड़ने लगे. उसको किसी साइकियट्रिस्ट से दिखाने की सख़्त ज़रूरत है, लेकिन यह तभी संभव है जब उसका किसी पर भरोसा हो. भारत के मध्यवर्गीय परिवारों में अचानक इतना खलल कैसे पैदा हो गया, इस बारे में मनोवैज्ञानिक मित्रों से बात की तो उन्होंने देश की पढ़ी-लिखी स्त्रियों में घर कर रही असुरक्षा को इसके लिए मुख्य रूप से ज़िम्मेवार ठहराया.

इन्हें भीपढ़ें

आख़िर किस चिड़िया का नाम है भारतीय संस्कृति?

आख़िर किस चिड़िया का नाम है भारतीय संस्कृति?

November 30, 2023
लोकतंत्र में महिलाएं: आख़िर क्यों राजनीतिक दल महिला अध्यक्ष बनाने से बचते हैं?

लोकतंत्र में महिलाएं: आख़िर क्यों राजनीतिक दल महिला अध्यक्ष बनाने से बचते हैं?

November 28, 2023
खुले बाल: डॉ संगीता झा की कहानी

खुले बाल: डॉ संगीता झा की कहानी

November 26, 2023
क्या सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म पर एआइ को चकमा दिया जा सकता है?

क्या सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म पर एआइ को चकमा दिया जा सकता है?

November 23, 2023

मनोवैज्ञानिक हैं कारण
उनका कहना था कि पहले लड़कियां शादी करके बच्चे पालने को ही अपनी नियति मानती थीं. उनकी पढ़ाई भी इस सोच के साथ चलती थी कि इससे उन्हें बच्चे पालने में मदद मिलेगी और सोसाइटी में थोड़ी इज़्ज़त भी रहेगी. लेकिन अभी वे करियर ऐंगल से पढ़ाई कर रही हैं. अपने जीवन को लेकर उनके मन में एक खाका है, जो कुछ तो शादी के साथ ही बिगड़ जाता है. इसके बाद उनसे किसी अतिरिक्त ऐड्जस्टमेंट की मांग की जाती है तो बात सीधे दिल पर लगती है. सबसे बुरी बात यह कि उनके पास आगे-पीछे कहीं भी पैर टिकाने की जगह नहीं होती. ऐसे में उनका अंधा आक्रोश कभी झगड़े और तलाक़ की दिशा में बढ़ता है, तो कभी मनोरोग का रूप लेकर और भी भयानक परिणतियों की ओर ले जाता है.

उनकी नियमित जीविका की सुध पहले लें
अपने देश में लड़कियों को नौकरी या बिज़नेस के ज़रिए अपनी नियमित जीविका की व्यवस्था किए बग़ैर शादी करनी ही नहीं चाहिए, यह मेरी पुरानी राय रही है. लेकिन ज़्यादातर मामलों में यह बात ख़ुद में बेमानी साबित हो जाती है. लड़कियों को काम मिलने की संभावना अपने यहां लड़कों की तुलना में काफ़ी कम है. जब इतने सारे लड़के ही आज बेरोज़गारी या अर्ध-बेरोज़गारी से गुज़र रहे हैं तो सारी लड़कियों को काम पकड़ने के बाद ही शादी करने की सलाह देना उन्हें कोरा उपदेश सुनाने जैसा हुआ. और एक बार को अगर सारी लड़कियां बिना कोई काम पकड़े शादी के लिए अपनी मंज़ूरी न देने पर राजी हो जाएं तो भी, जो शादियां हो चुकी हैं, जो परिवार पहले ही बन चुके हैं, उनमें मौजूद स्त्रियों की सेहत पर इससे क्या फ़र्क़ पड़नेवाला है?

चिंता की असल वजह यह है
मैंने ऊपर जो बातें कहीं उनसे ज़ाहिर है कि चिंता की असल बात यह है कि विवाहित स्त्रियों में इतनी असुरक्षा क्यों है और इसे कम करने के लिए क्या किया जा सकता है. पश्चिमी देशों में स्त्रियां एक हद तक इस चिंता से बाहर आ चुकी हैं. अमेरिका में स्त्रियों की निजी संपत्ति 14 ट्रिलियन डॉलर है, जो वहां मौजूद कुल व्यक्तिगत संपत्ति का 51 प्रतिशत है. इसके अलावा मेरे सामने अमेरिकी स्त्री-पुरुषों की औसत (मीडियन) संपत्ति का नवीनतम आंकड़ा भी है, जिसे वहां 2011 में हुई अंतिम जनगणना से लिया गया है.

इसमें एक जगह 35 साल से कम उम्र की स्त्री के मालिकाने वाले परिवारों की औसत संपत्ति 1392 डॉलर, जबकि इसी आयु वर्ग के पुरुष मालिकाने वाले परिवारों की औसत संपत्ति 6200 डॉलर बताई गई है. यह आंकड़ा 55 से 64 वर्ष आयु वर्ग के स्त्री और पुरुष मालिकाने वाले परिवारों में सीधा पलट कर क्रमश: 61,879 डॉलर और 55,718 डॉलर हो गया दिखता है. इस चमत्कार की वजह यह तो नहीं हो सकती कि 35 से 55 साल के बीच अमेरिकी स्त्रियों की आमदनी पुरुषों की तुलना में जादुई ढंग से बढ़ जाती है!

फिर दूसरी वजह क्या हो सकती है? रोज़गार और कारोबार की बेहतर स्थितियों और सामाजिक पूर्वाग्रहों के अभाव के अलावा जो चीज़ अमेरिकी स्त्रियों को सबसे ज़्यादा मदद पहुंचाती है, वह यह कि इस आयु वर्ग में आने तक वे एक-दो विवाह बंधनों के टूट जाने पर उनसे एलिमोनी हासिल कर चुकी होती हैं. हम भारत के लोगों के लिए बात अटपटी है, लेकिन यह निर्वाह निधि उन्हें पकी उम्र में अपनी योग्यता-क्षमता के भरपूर उपयोग का मौक़ा देती है. इसके बरक्स भारत में लोग-बाग बेटी की शादी पर पचीस-पचास लाख रुपये यूं उड़ा देते हैं, लेकिन एक बार भी नहीं सोचते कि कल को अगर शादी नहीं चली तो इसी बेटी को दस-बीस हज़ार रुपये के घर ख़र्च के लिए अदालत की ठोकरें खानी पड़ेंगी.

तो इन बातों का सार क्या है?
तात्पर्य यह कि स्त्रियों को अगर ज़िदगीभर असुरक्षा के पिंजड़े में क़ैद हो जाने की नियति से बचाना है तो सारी बातें शादी से पहले ही साफ़ हो जानी चाहिए. शादी की तैयारी में जुटी लड़की को पक्का पता होना चाहिए कि किसी वजह से उसका यह नया रिश्ता नहीं चल पाया तो स्थायी संपत्ति और नियमित गुज़ारा राशि के रूप में उसे अपने मायके और ससुराल से कम से कम इतनी रकम ज़रूर मिल जाएगी. इसके बिना विवाह में स्त्रियों की दशा दो अनजान कुनबों के बीच खेले जा रहे जुए में दांव पर लगी चीज़ जैसी ही बनी रहेगी.

फ़ोटो: गूगल

Tags: Chandra Bhushanchanging scenariodecide this before marriageeducated girlshow will the woman survive if the marriage is brokenincreasing divorcequestions related to marriagesee marriage in a new perspectivesocial discussionचंद्र भूषणनए परिपेक्ष्य में देखें शादी कोनज़रियाबढ़ते तलाक़बदलता परिवेशशादी टूटी तो गुज़ारा कैसे होगाशादी से जुड़े सवालशादी से पहलेशादी से पहले ही तय करेंशिक्षित लड़कियांसामाजिक विमर्शसुर्ख़ियां
टीम अफ़लातून

टीम अफ़लातून

हिंदी में स्तरीय और सामयिक आलेखों को हम आपके लिए संजो रहे हैं, ताकि आप अपनी भाषा में लाइफ़स्टाइल से जुड़ी नई बातों को नए नज़रिए से जान और समझ सकें. इस काम में हमें सहयोग करने के लिए डोनेट करें.

Related Posts

क्या आपका डर आपके फ़ैसलों पर हावी  हो जाता है?
ज़रूर पढ़ें

क्या आपका डर आपके फ़ैसलों पर हावी हो जाता है?

November 23, 2023
क्या आपकी पसंद-नापसंद को दिशा दे रहा है एआइ?
ज़रूर पढ़ें

क्या आपकी पसंद-नापसंद को दिशा दे रहा है एआइ?

November 22, 2023
Dr-Sangeeta-Jha
ज़रूर पढ़ें

दिवाली ऐसी भी: डॉ संगीता झा की कहानी

November 22, 2023

Comments 2

  1. Pingback: VMC
  2. Pingback: ufabtb

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Facebook Twitter Instagram Youtube
ओए अफ़लातून

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist