टोक्यो में मानो आज भाग्य भारत पर मेहरबान था. ओलंपिक मेडल जीतने की प्रबल दावेदार एमसी मैरी कॉम की हार से पहले तक आज भारत के लिए सबकुछ अच्छा ही अच्छा हुआ. हालांकि मैरी कॉम की हार भारत के लिए बड़ा झटका है, पर भारत अभी भी इस ओलंपिक्स से कई मेडल्स ला सकता है.