अपने फ़ैशन लुक को अगले स्तर पर ले जाना चाहती हैं? तो ज्वेलरी ज़रूर पहनें. लेकिन क्या आप अपने फ़ैशन लुक को क्लासी बनाना चाहती है? यदि आप ऐसा चाहती हैं तो आप ढेर सारी ज्वेलरी पहनने की जगह किसी एक ज्वेलरी पीस को ही अपने फ़ैशन लुक का सरताज रखें. अपनी बात को और अच्छी तरह समझाने के लिए हम आपको कुछ अभिनेत्रियों के फ़ैशन लुक दिखाने जा रहे हैं.
फ़ैशन लुक को बेहतरीन बनाने के लिए ज्वेलरी का इस्तेमाल किया ही जाना चाहिए, पर इसे क्लासी बनाने के लिए केवल एक ही ज्वेलरी पीस काफ़ी होता है, जिसे आप स्टेटमेंट ज्वेलरी की तरह पहन सकती हैं. और यक़ीन मानिए यदि इस ज्वेलरी पीस का चुनाव सही है तो आपको ढेरों कॉम्प्लिमेंट्स मिलेंगे.
दीपिका पादुकोन ने अपने इस लुक में अपनी साड़ी और ब्लाउज़ से विरोधाभासी, हरे रंग के ईयरिंग्स चुने हैं. अब आप ही बताइए सादगीभरा यह लुक इन ईयरिंग्स के चलते बेहद मनमोहक लुक में तब्दील हो गया है कि नहीं? केवल एक ज्वेलरी पीस ने दीपिका के लुक को ऊंचाई पर पहुंचा दिया है.
विद्या बालन ने अपने इस लुक में अपने आउटफ़िट को कॉम्प्लिमेंट करता हुआ केवल सिल्वर का एक मांग टीका पहना है, जिसने उनके लुक को क्लासी लुक में बदल दिया है. बिल्कुल यही बात तो हम कहना चाहते हैं कि ढेर सारी ज्वेलरी की भीड़-भाड़ से परे, एक सही ज्वेलरी पीस आपके लुक जान डाल देता है.
सारा अली ख़ान ने अपने इस लुक में ब्राइडल लहंगे के साथ केवल बड़ी-सी नथ यानी नोज़ रिंग पहनी है, बावजूद इसके हमारी निगाहें तो उनपर से हट ही नहीं रही हैं, क्योंकि यह लुक बेहद सादा और सलीकेदार जो नज़र आ रहा है.
मनीष मल्होत्रा वर्ल्ड का सादगीभरा और मनमोहक आउटफ़िट और उसके साथ केवल ख़ूबसूरत-सी झुमकियां. आलिया भट्ट का यह लुक बेहद शालीन और उम्दा की श्रेणी में आता है. यहां उन्होंने क्यूरिओ कॉटेज ज्वेलरी के ईयरिंग्स पहने हैं. अब इस सादगी पर कौन न मर मिटे?
जेनेलिया डिसूज़ा ने हाउस ऑफ़ उर्मि की पीले रंग की हाथ से बुनी गई मल साड़ी के साथ सफ़ेद ब्लाउज़ और दिल को सुकून देनेवाला अभिलाषा ज्वेलरी कलेक्शन, जयपुर, का यह सुंदर सा नेकपीस स्टेटमेंट ज्वेलरी की तरह पहना है. हमें तो इस लुक से प्यार ही हो गया है!
इन अभिनेत्रियों के एक ही ज्वेलरी पीस वाले लुक को देखकर हमें पता है कि आप भी इस बात को मान गई होंगी कि ढेर सारी ज्वेलरी पहनने की बजाए यदि एक ही ख़ूबसूरत ज्वेलरी को स्टेटमेंट पीस की तरह पहना जाए तो आपका फ़ैशन लुक ख़ुद ब ख़ुद मनमोहक नज़र आने लगता है.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम
Comments 1