काले रंग के लिबास सदाबहार हैं, आप उन्हें हर मौक़े पर पहन सकती हैं. यह एक ऐसा रंग है, जो हमेशा ही फ़ैशन में बना रहता है और अधिकतर लोगों की पसंद में भी सबसे पहले स्थान रखता है. आइए, आज कुछ सितारों पर नज़र डालें, जो काले रंग की ड्रेस पहने बेहद मनमोहक नज़र आ रहे हैं.
यहां हम आपको जिन सितारों की फ़ैशन लुक दिखा रहे हैं, उन्होंने काले रंग की ड्रेसेस, फिर चाहे वह साड़ी हो, सूट हो, ईवनिंग गाउन हो या फिर सलवार कुर्ता, बड़े सलीके से पहना है और यह जाता दिया है कि आख़िर काले रंग को फ़ैशन की दुनिया में इतना पसंद क्यों किया जाता है.

हाल ही में दीपिका पादुकोन सब्यसाची की इस सादी, झीनी काले रंग की साड़ी में नज़र आईं. उन्होंने सब्यसाची ज्वेलरी की ही ज्वेलरी पहनी है. अब आप ही बताइए उनका यह लुक मंत्रमुग्ध करने जैसा है कि नही?

काले और हरे रंग के इस गाउन में अपनी फ़ोटो को शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने लिखा है: उन्होंने कहा- गो ग्रीन. तो मैंने मान लिया. शिल्पा ने क्लोदिंग ब्रैंड जॉ-लुईस साबाजी का आउटफ़िट पहना है. उनकी ज्वेलरी गोएंका इंडिया की है.

ब्लैक कलर के ईवनिंग गाउन पर ब्लैक बेस वाला मल्टीकलर्ड केप. विद्या बालन का यह लुक किसी भी कॉकटेल पार्टी में जाने के लिए जैसे आदर्श है. विद्या की ड्रेस क्लोदिंग ब्रैंड निर्मोहा की है और उनका बैग लुई वितॉन का है.

करिश्मा कपूर ने गौरी ऐंड नैनिका की ब्लैक कलर की जो ड्रेस पहनी है, उसे देखकर यूं लगता है, जैसे वो किसी परीकथाओं वाले देश से सीधे यहां चली आ रही हैं. उन्होंने फ़ॉरेवर मार्क की ज्वेलरी पहनी है. तो मान रही हैं न आप काले रंग के जादू को?

राधिका आप्टे का यह लुक बेहद आकर्षक है. उन्होंने ऐमी का आउटफ़िट पहना है और पिपाबेला और इनाया ऐक्सेसरीज़ की ज्वेलरी. यह आरामदेह और ख़ूबसूरत लुक आप किसी भी कैशुअल अवसर के लिए अपना सकती हैं.

हुमा क़ुरैशी ने अनामिका खन्ना की डिज़ाइन की हुई इस एसिमिट्रिक ब्लैक ड्रेस को दो तरीक़ों से पहनकर यह बता दिया है कि किस तरह आप ब्लैक कलर के चार्म को और बढ़ा सकती हैं. उन्होंने नीता बूचरा और अभिलाषा की ज्वेलरी पहनी है. अब कहिए, हमने सही कहा न कि फ़ैशन की दुनिया का सदाबहार सरताज है काला रंग.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम







