Magical मंडे में देखिए सप्ताहभर की ऐसी ख़ुशनुमा ख़बरें जो हमारे भीतर आनेवाले पूरे सप्ताह के लिए ऊर्जा का संचार कर देंगी. इस बार जानिए क्यों ख़बरों में हैं भारतीय मूल की सिरिषा बांदला और क्रिकेटर मिताली राज. यह भी जानिए कि रेलवे अपने कंज़्यूमर्स को क्या सौगात देने जा रहा है और कहां बन रहा है सोलर एनर्जी पर चलने वाला रेलवे स्टेशन. साथ ही और भी कई दिलख़ुश कर देनेवाली ख़बरें…