• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
ओए अफ़लातून
Home बुक क्लब क्लासिक कहानियां

सर्पगान: एक कलाकार की दर्दभरी कहानी (लेखक: आरके नारायण)

टीम अफ़लातून by टीम अफ़लातून
January 19, 2023
in क्लासिक कहानियां, बुक क्लब
A A
RK-Narayan_Stories
Share on FacebookShare on Twitter

भारत में सबसे ज़्यादा पढ़ी गई कहानियों में आरके नारायण की मालगुडी डेज़ की कहानियां शामिल हैं. दक्षिण भारत के काल्पनिक शहर मालगुडी की कहानियों की श्रृंखला में एक है ‘सर्पगान’. इस कहानी में एक बातूनी आदमी अपनी असफलता का कारण बता रहा है.

संगीत का कार्यक्रम समाप्त होने पर हम हॉल से बाहर निकल रहे थे. कार्यक्रम बहुत अच्छा था. हम तब तक उसे अच्छा ही सोचते रहे जब तक महाबातूनी हमें दिखाई नहीं दे गया. उसका चेहरा देखकर यह लग रहा था कि किसी हत्या-घर से बाहर निकल रहा है. हमने कड़वाहट से उसकी ओर देखा और कहा,’हमारा ख़्याल है कि आप उन कुछ विद्वानों में से हैं, जो मानते हैं कि दक्षिण भारतीय संगीत तो सौ साल पहले ख़त्म हो गया. आप ऐसे महापुरुषों में एक भी हो सकते हैं जो कभी हमारे प्राचीन धुरंधर संगीतकारों से मिलते-जुलते रहे हों, जिस कारण ये लोग सभी आधुनिक संगीत को बचकाना और बकवास मानने लगे हैं? आप उन बेचैन सैद्धांतिकों में भी हो सकते हैं जो किसी भी नए गीत की धज्जियां उधेड़े बिना चैन नहीं लेते?’
‘मैं ऐसा कुछ भी नहीं हूं.’ महाबातूनी ने तुरंत उत्तर दिया. ‘मैं एक ऐसा मामूली आदमी भर हूं जो यह जानता है कि वह क्या बात कर रहा है. मैं संगीत के बारे में मुझे यह देखकर बड़ा अफ़सोस होता है कि संगीत का स्तर इतना गिर गया है….’
हमने उसकी टिप्पणी का विरोध उसे चुप रहकर दरगुज़र करके करना चाहा, और उसकी तरफ़ से मुंह फेरकर आपस में बात करने लगे. लेकिन सारे रास्ते चुप नहीं रहा, बोलता ही रहा, इसलिए हारकर हमें उसकी यह कहानी सुननी ही पड़ी:
आज मुझे इस तरह किसानों को फ़र्टिलाइजर बेचते देखकर आपको यह लग सकता है कि इस काम के अलावा मुझे और कुछ नहीं आता. लेकिन मैं आपको बताऊं कि एक दिन मैं ख़ुद संगीतज्ञ बनना चाहता था, और मैं बनने के क़रीब तक पहुंच भी गया. सालों पहले की बात है यह. तब मैं कुम्बुम में रहता था, जो मालगुड़ी से 80 मील दूर छोटा-सा गांव है. वहां एक बड़े संगीतकार रहते थे. वे जब बांसुरी बजाते थे, तब कहते हैं, खेतों से पशु वहां आ जाते थे. वे इस सदी के शायद सबसे बड़े संगीतकार थे, जिन्हें गांव से बाहर कोई नहीं जानता था, क्योंकि उन्हें गुमनामी में ही संतोष था, और गांव के मंदिर में गाना गाकर वे प्रसन्न रहते थे, और उनकी रोजी-रोटी पुरखों से मिली थोड़ी-सी ज़मीन से ही चल जाती थी. मैं उनके कपड़े धोता, घर में झाड़ लगाता, हिसाब-किताब लिखता, दौड़ भाग के काम करता-और जब उनका मन होता, वे मुझे गाना सिखाते थे. उनका व्यक्तित्व और ज्ञान बहुत प्रभावी था, और यदि वे घंटेभर भी कभी मुझे सिखाते तो यह सालभर की शिक्षा के बराबर होता था. उनके इर्द-गिर्द का वातावरण ही शिक्षाप्रद था.
मेरे ऊपर तीन साल तक काम करने के बाद उन्हें लगा कि मेरा संगीत ठीक होने लगा है. वे बोले,‘और एक साल में तुम इस लायक हो जाओगे कि शहर जाकर सभा में अपना गायन प्रस्तुत कर दो-यानी अगर तुम यह सब करना चाहो तो..’ और मैं सचमुच यह करना चाहता था, मुझे गुमनामी की ज़िंन्दगी पसंद नहीं थी. मुझे पैसा और प्रतिष्ठा दोनों चाहिए था. मैं चाहता था कि मद्रास जाऊं, वहां वार्षिक सम्मेलन में भाग लें, जिससे मेरा नाम ज़िले-ज़िले में गूंजने लगे. मैं अपनी बांसुरी को कुछ इस तरह देखता था, जैसे वह जादू की छड़ी है जो मेरे लिए सारी दुनिया खोल देगी.
मैं सड़क के सिरे पर एक छोटे-से कमरे में रहता था. रात को देर तक अभ्यास करना मेरी आदत बन गयी थी. एक रात जब मैं भैरवी राग बजा रहा था, दरवाज़े पर एक दस्तक हुई. यह बाधा देखकर मुझे ग़ुस्सा आ गया.
‘कौन है?’ मैंने पूछा.
‘साधु… मुझे कुछ भोजन चाहिए.’
‘इतनी रात गए… ! जाओ, इस वक़्त आकर मुझे तंग मत करो.’
‘लेकिन भूख को वक़्त का ज्ञान नहीं होता.’
‘तुम जाओ. मेरे पास कुछ नहीं है. मैं ख़ुद अपने गुरु की कृपा पर रहता हूं.’
‘लेकिन तुम मुझे एक पैसा, पैसा न सही तो साधु को दया का एक शब्द नहीं दे सकते? वह काशी, रामेश्वरम् हो आया है?’
‘चुप रहो,’ मैं चिल्लाया, दरवाज़े को घूरकर देखा और फिर संगीत में लग गया.
पंद्रह मिनट बाद दरवाज़ा फिर खड़का. अब मैंने अपना आपा खो दिया, कहा,‘तुम्हें समझ नहीं आई? मुझे क्यों परेशान कर रहे हो?’
‘तुम्हारा संगीत ईश्वरीय है. मुझे भीतर आ जाने दो. खाना भले ही न देना, अपना संगीत तो सुन लेने दो!’
अभ्यास करते समय मुझे किसी का सामने होना अच्छा नहीं लगता था, और यह बात मुझे बहुत खल गई. मैंने कहा,‘तुम इस तरह नहीं जाओगे तो मैं धक्के मारकर तुम्हें निकाल दूंगा.’
‘कड़वे शब्द मत बोलो. तुम्हें मुझे भगाने की ज़रूरत नहीं है. मैं जा रहा हूं. लेकिन याद रखना, गाने का यह तुम्हारा आख़िरी दिन होगा. कल तुम अपनी बांसुरी बाज़ार में कौड़ियों के मोल बेच आना.’
मैं लौटते हुए उसके पैरों की खड़ाऊं की खटखट सुनता रहा. मुझे कुछ चैन मिला और क़रीब दस मिनट तक मैं गाता रहा. लेकिन उसके आखिरी शब्दों से परेशान हो उठा था. क्या अर्थ था उसके इन शब्दों का?
मैं उठा. लालटेन दीवाल पर लगी कील से उतारी और बाहर आ गया. आख़िरी सीढ़ी पर खड़े होकर लालटेन ऊपर-नीचे करके मैंने घर के चारों तरफ़ देखा फिर भीतर आ गया. सोचने लगा, शायद साधु फिर वापस आए. इसलिए दरवाज़ा पूरा बंद नहीं किया. लालटेन दीवाल पर लटका दी और फिर बैठ गया. दीवाल पर लगे देवी-देवताओं के चित्रों से प्रार्थना की, कि साधु के उन शब्दों से मेरी रक्षा करना. और फिर में धुन निकालने में लग गया.
मेरी छोटी-सी बांसुरी से एक के बाद दूसरे गाने के स्वर निकलकर वातावरण को भरते रहे. अब मेरी बांसुरी साधारण बांसुरी नहीं थी, मेरी धुनें दीवाल पर लगे देवी-देवता सुन रहे थे. दीवाल पर टंगी लालटेन नक्षत्र की तरह चमक रही थी.
अब मैं ‘पुन्नग वरली’ का सर्पगान बजाने लगा. शिव के मस्तक पर स्थित नाग अपनी पूर्ण गरिमा में मेरे सामने दिखाई दे रहा था. उसका देवत्व मेरे समक्ष व्यक्त हो रहा था. पार्वती की कलाई पर एक नाग लिपटा हुआ था जिससे सुब्रह्मण्य खेल रहे थे. विष्णु भी नाग पर विराजमान थे.. नागों के ये सब चित्रण मन में अद्भुत आदर और भक्ति का भाव उत्पन्न कर रहे थे.
तभी मैंने देखा, द्वार के सामने एक विशाल, वास्तविक काला नाग खड़ा, अपना फन फैलाए झूम रहा है. बहुत मस्त होकर झूम रहा था वह नाग. मैंने बांसुरी बजाना बंद कर दिया और यह जानने के लिए आंखें मलीं कि यह सच्चाई है, भ्रम तो नहीं है. मैं भी जाग रहा हूं या नहीं? . लेकिन जैसे ही गाना रुका, नाग पलटा और मेरी दिशा में देखा, फिर आगे बढ़ा. इतना बड़ा और लंबा नाग मैंने जीवन में कभी नहीं देखा था. सुरक्षा की भावना ने आवाज़ दी,‘बजाते रहो, रुको मत!’
मैंने तुरंत बांसुरी मुंह से लगा ली और फिर गाने लगा. नाग जो मुझसे तीन गज दूर था, फिर जागा, शरीर का चौथाई भाग ऊपर उठाया, अपनी गोल आंखें मुझ पर गड़ा दीं और बिना सिर हिलाये संगीत सुनने लगा. अब यह इतना शांत था, कि लग रहा था पत्थर की प्रतिमा हो!
मैं भी उसके नेत्रों में एकटक देखता बांसुरी बजाता रहा, और उसकी गरिमा तथा चमक देखकर यह सोचता रहा कि इतने महिमामय प्राणी को देवता अपने बालों में क्यों नहीं धारण करना चाहेगा!
तीन बार यही धुन बजाकर मैंने एक नई धुन आरंभ की. नाग ने तुरंत अपना सिर घुमाया और मेरी ओर देखा, जैसे कह रहा हो,‘अब यह क्या शुरू कर दिया!’ फिर एक डरावनी सांस छोड़ी और धीरे से हिला. मैं सर्पराग फिर बजाने लगा, और नाग फिर अपनी शांत मुद्रा में स्थिर हो गया.
फिर मैं यही राग बार-बार बजाता रहा. परंतु कोई राग कितना ही विशेष क्यों न हो, उसे ही एक दर्जन बार बजाकर कोई भी थक जाएगा. मैंने एक-दो बार राग बदलने की कोशिश की लेकिन ऐसा करते ही नाग मेरी तरफ़ घूरकर देखने लगता. फिर मैंने कमरा छोड़कर बाहर भागने की कोशिश भी की, लेकिन नाग ने तुरंत मुझे विश्वास दिला दिया कि वह मुझे अवश्य खा जाएगा.
इसलिए रातभर मैं यही धुन बजाता रहा. मेरा विशिष्ट मेहमान उठने का नाम ही नहीं ले रहा था. मैं थककर चूर हो गया था. सिर चकराने लगा था, लगातार फूंकने से गालों में दर्द होने लगा था, सीने से इतनी हवा निकल चुकी थी कि वह बिलकुल ख़ाली हो गया था. लग रहा था कि कुछ ही क्षणों में मैं ज़मीन पर मरकर गिर पड़ूंगा. अब मुझे यह चिंता नहीं रही थी कि नाग मुझे काट लेगा और मुंह की थैली में भरा सारा विष मेरे भीतर उगल देगा. मैंने बांसुरी फेंक दी, खड़ा हुआ और नाग के सामने सिर झुकाकर कहने लगा,‘नागराज, तुम अवश्य देवता हो! चाहो तो मुझे नष्ट कर दो लेकिन अब मैं और गा नहीं सकूंगा….’
और मैं गिर पड़ा. जब आंखें खोली, नागदेव जा चुके थे. सुबह की रोशनी कमरे में फैल गई थी और लालटेन बुझने को आ रही थी. बांसुरी द्वार के पास पड़ी थी.
दूसरे दिन मैंने अपने गुरु को यह घटना सुनाई. वे बोले,‘अरे, तुम नहीं जानते कि मुन्नग वरली रात को नहीं बजाना चाहिए. इसके अलावा, अब तुम यह भरोसा भी नहीं कर सकते कि तुम जो भी बजाओगे, नाग नहीं आ जाएगा. और वह आ गया तो जो वह सुनना चाहता है, उसे तुम नहीं बजाआगे तो वह ज़रूर तुम्हें काट लेगा.’
‘नहीं, नहीं. अब मैं कभी कुछ नहीं बजाऊंगा, ‘मैंने चिल्लाकर कहा. पिछली रात की याद से मैं कांप रहा था. यह राग भी मैंने ज़िन्दगी भर के लिए बजा लिया था.
‘यह बात है तो बांसुरी फेंक दो और गाना ख़त्म कर दो. नागों के साथ तुम कुछ नहीं गा-बजा सकते. ये देवताओं के खिलौने हैं. बांसुरी फेंक दो. यह तुम्हारे किसी काम की नहीं है.’
यह सुनकर मैं रोने लगा. गुरुजी ने मुझ पर दया की और कहा,‘अगर तुम उस साधु को कहीं ढूंढ़ निकालो और उससे क्षमा मांग लो तो भी यह संकट दूर हो जाएगा.’
मैंने बांसुरी फेंक दी. तब से मैं उस साधु की तलाश कर रहा हूं कि कहीं मिल जाए तो क्षमा मांग लूं. आज भी अगर वह मिल जाए तो मैं उसके पैरों पर गिर पड़ूंगा-और बांसुरी फिर उठा लूंगा.

Illustration: Pinterest

इन्हें भीपढ़ें

Naresh-Chandrakar_Poem

नए बन रहे तानाशाह: नरेश चन्द्रकर की कविता

March 27, 2023
फ़िक्शन अफ़लातून#14 मैं हार गई (लेखिका: मीता जोशी)

फ़िक्शन अफ़लातून#14 मैं हार गई (लेखिका: मीता जोशी)

March 22, 2023
फ़िक्शन अफ़लातून#13 लेकिन कैसे कह दूं इंतज़ार नहीं… (लेखिका: पद्मा अग्रवाल)

फ़िक्शन अफ़लातून#13 लेकिन कैसे कह दूं इंतज़ार नहीं… (लेखिका: पद्मा अग्रवाल)

March 20, 2023
फ़िक्शन अफ़लातून#12 दिखावा या प्यार? (लेखिका: शरनजीत कौर)

फ़िक्शन अफ़लातून#12 दिखावा या प्यार? (लेखिका: शरनजीत कौर)

March 18, 2023
Tags: English writersFamous writers’ storyHindi KahaniHindi StoryHindi writersIndian English writersKahaniMalgudi daysRK NarayanRK Narayan ki kahaniRK Narayan ki kahani SarpgaanRK Narayan Malgudi daysRK Narayan StoriesSarpgaanSarpgaan by RK Narayanआरके नारायणआरके नारायण की कहानियांआरके नारायण की कहानीआरके नारायण की कहानी सर्पगानआरके नारायण मालगुड़ी डेज़कहानीमशहूर लेखकों की कहानीमालगुडी डे की कहानियांमालगुड़ी डेज़सर्पगानहिंदी कहानीहिंदी के लेखकहिंदी स्टोरी
टीम अफ़लातून

टीम अफ़लातून

हिंदी में स्तरीय और सामयिक आलेखों को हम आपके लिए संजो रहे हैं, ताकि आप अपनी भाषा में लाइफ़स्टाइल से जुड़ी नई बातों को नए नज़रिए से जान और समझ सकें. इस काम में हमें सहयोग करने के लिए डोनेट करें.

Related Posts

फ़िक्शन अफ़लातून#11 भरा पूरा परिवार (लेखिका: पूजा भारद्वाज)
ज़रूर पढ़ें

फ़िक्शन अफ़लातून#11 भरा पूरा परिवार (लेखिका: पूजा भारद्वाज)

March 18, 2023
फ़िक्शन अफ़लातून#10 द्वंद्व (लेखिका: संयुक्ता त्यागी)
ज़रूर पढ़ें

फ़िक्शन अफ़लातून#10 द्वंद्व (लेखिका: संयुक्ता त्यागी)

March 17, 2023
फ़िक्शन अफ़लातून#9 सेल्फ़ी (लेखिका: डॉ अनिता राठौर मंजरी)
ज़रूर पढ़ें

फ़िक्शन अफ़लातून#9 सेल्फ़ी (लेखिका: डॉ अनिता राठौर मंजरी)

March 16, 2023
Facebook Twitter Instagram Youtube
ओए अफ़लातून

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • टीम अफ़लातून

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist