विद्या बालन साड़ी को जितनी अच्छी तरह के कैरी करती हैं, उतना शायद ही कोई करता हो. और अक्सर वे साड़ी पहनने को तरजीह भी देती हैं. पर इस बार अपनी फ़िल्म शेरनी के प्रमोशन के लिए उन्होंने साड़ी के साथ-साथ कई दूसरे आउटफ़िट्स को भी जगह दी. और सच पूछिए तो वे सभी आउटफ़िट्स में बेहद ख़ूबसूरत नज़र आ रही थीं. हमने सोचा कि आपको भी उनके सारे लुक्स देखने चाहिए, ताकि आप उनसे प्रेरित हो कर अपने वॉर्ड्रोब में नई ड्रेसेस को शामिल कर सकें.

रितु कुमार का आउटफ़िट, ओपालिना की ज्वेलरी और ओसीडी इंडिया के शूज़. लग रही हैं न विद्या इस कॉम्बिनेशन में कमाल की? अक्सर भारतीय लुक में नज़र आनेवाली विद्या बालन यदि ऐसे आउटफ़िट्स में नज़र आएं तो फ़ैशन-प्रेमियों की नज़र पड़ना तो लाज़मी है!

भूमिका शर्मा की ड्रेस, ज़रीन की ज्वेलरी और उसपर घने जंगल-सा हरा रंग. अब फ़िल्म का नाम शेरनी है तो ड्रेसेस भी उसी थीम के आगे-पीछे घूमेंगी, है ना? लेकिन यह बात तो आप भी मानेंगी कि विद्या इस आउटफ़िट में बेहद सुंदर नज़र आ रही हैं.

क्लोदिंग ब्रैंड लेबल अनुश्री का आउटफ़िट और हाउस ऑफ़ तुहीना की ज्वेलरी. विद्या का यह लुक दिल चुरा ले गया. मैक्सी ड्रेस के ऊपर लॉन्ग श्रग… यह लुक बेहद क्लासी नज़र आ रहा है. यदि आपको भी यह पसंद आया है तो इसे अपनाने में देर न करें.

क्लोदिंग ब्रैंड हाउस ऑफ़ इनोआ का आउटफ़िट अपने आप ही बयां कर रहा है कि विद्या अपनी जिस फ़िल्म का प्रमोशन कर रही हैं, उसका नाम क्या है. शेर से प्रेरित यह लिबास और इसी तरह के अन्य लिबास भी आपके व्यक्तित्व के अलग पहलू से रूबरू कराते हैं.

अमरीच डिज़ाइन्स का आउटफ़िट और भव्या रमेश ज्वेलरी की ज्वेलरी. विद्या का यह आउटफ़िट बेहद स्टाइलिश होने के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व के साथ पूरी तरह न्याय कर रहा है.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम







