यदि आप भी उन लोगों में से हैं, जिनके बाल पतले हैं और शैम्पू करने के बाद भी चपटे नज़र आते हैं तो यह आलेख आपके लिए काम का साबित हो सकता है. यहां हम आपको कुछ आसान-सी और कारगर ट्रिक्स बता रहे हैं, जो आपके पतले और चपटे बालों को उछालभरा यानी बाउंसी और घना दिखाने का काम करेंगे.
बालों को चपटा दिखाने से बचना है, उन्हें उछालभरा यानी बाउंसी लुक देना है तो नीचे बताई हुए बातों का ध्यान रखें. इससे बहुत हद तक आपकी समस्या सुलझ जाएगी. नीचे बताए गए टिप्स व्यावहारिक भी हैं और कारगर भी. तो आइए, बालों को बाउंसी दिखाने के कुछ आसान से नियम जान लेते हैं.
हेयरस्टाइल पर दें ध्यान
यदि आपके बाल पतले हैं तो हमारी पहली सलाह होगी कि आप अपने बालों को बहुत लंबा न रहनें दे. अपने बालों को छोटा यानी शॉर्ट करवा लें. होता यूं है कि पतले बाल जब लंबे होते हैं तो अपनी ही लंबाई के भार से वे जड़ों से नीचे की ओर खिंच जाते हैं और ज़्यादा चपटे नज़र आने लगते हैं. तो यहां आपको थोड़ी स्मार्टनेस दिखाते हुए अपने बालों की लंबाई को मैनेज करना होगा. बाल छोटे होंगे तो वे ज़्यादा चपटे भी नज़र नहीं आएंगे और आपको स्मार्ट लुक भी देंगे. यही नहीं, हर बार अपने हेयरस्टाइल को अलग-अलग रखकर आप ख़ुद को नया लुक भी दे सकेंगी.
बालों को बांधना ज़रूरी है
बालों को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए बहुत ज़रूरी है कि उन्हें सुलझाकर बांध लिया जाए. जब आप कहीं बाहर ट्रैवल कर रही हों, सोने जा रही हों तो अपने बालों को किसी आसान और सुरक्षा देनेवाले हेयरस्टाइल में बांध लें, जैसे- ढीला जूड़ा, ढीली चोटी या ढीला टॉप नॉट. इसे आपके बाल क्षतिग्रस्त नहीं होंगे तो कम टूटेंगे. कम टूटेंगे तो ज़ाहिर है घने बने रहेंगे.
बैक्कोम करना काम आएगा
यदि आप बाहर जाने के लिए तैयार हो रही हैं और बालों को उछालभरा दिखाना चाहती हैं तो बैक्कोम करना, जिसे टीज़िंग भी कहा जाता है आपका भरपूर साथ निभाएगा. अपने क्राउन के तीन-चार इंच बालों को अलग कर लें. अब स्कैल्प से दो इंच का हिस्सा छोड़कर कंघी की सहायता से बालों को बैक्कोम करें. हेयर स्प्रे की सहायता से बैक्कोम किए हुए हिस्से को सेट करें और कंघी की सहायता से अपने लुक को संवार लें. आपके बाल 10 मिनट में ही घने और बाउंसी नज़र आने लगेंगे.
बेवजह बालों को छूना बंद कर दें
यदि आप उन लोगों में से हैं, जिन्हें बार-बार अपने बालों पर हाथ फिराने की आदत है तो हम बता दें कि बालों को चपटा दिखाने के लिए आपकी यह आदत भी भरपूर ज़िम्मेदार है. दरअसल, हमारे हाथों पर प्राकृतिक तेल होता है, जो बालों को बार-बार छूते रहने से बालों पर ट्रांस्फ़र हो जाता है. ज़ाहिर है, इस तेल की वजह से आपके बाल चपटे नज़र आएंगे. अत: यदि अपने बालों को बाउंसी दिखाना चाहती हैं तो बालों को बार-बार, बेवजह छूने की अपनी आदत से तौबा कर लें।
सही तरीक़े से लगाएं कंडिशनर
बालों को बाउंसी दिखाने में आपके कंडिशनर की भी बड़ी भूमिका होती है. यदि आप भारी यानी हैवी कंडिशनर चुनेंगी तो वह आपके बालों को चपटा दिखाने का काम करेगा. वहीं हल्का यानी लाइटवेट कंडिशनर आपके बालों को चपटा नहीं होने देगा. अत: कंडिशनर चुनने से पहले अपने हेयरस्टाइलिस्ट की सलाह ले लें. यही नहीं, कंडिशनर को सही तरीक़े से इस्तेमाल न करने पर भी आपके बाल चपटे नज़र आ सकते हैं. कंडिशनर के इस्तेमाल का सही तरीक़ा यह है कि शैम्पू के बाद जब बाल गीले हों तो इसे अपने क्राउन के हिस्से को छोड़कर कान के पास से नीचे तक के बालों में लगाएं और दो मिनट तक लगा रहने दें. इसके बाद बालों को ठंडे या गुनगुने पानी से धो लें. यदि आप यह टिप अपनाएंगी तो आपके बाल उछालभरे नज़र आएंगे.
फ़ोटो: गूगल