जब हम मेकअप करना शुरू करते हैं तो बहुत उत्साहित रहते हैं, लेकिन जब मेकअप ख़त्म करते हैं तो कई बार लगता है कि ये उतना अच्छा नहीं लग रहा, जितना कि आपने सोचा था. यदि आपके साथ भी ऐसा होता है तो अब नहीं होगा, क्योंकि यहां पेश है पर्फे़क्ट मेकअप करने की स्टेप बाइ स्टेप गाइड.
यदि आप मेकअप सीखने के शुरुआती दौर में हैं तो हम आपको बता दें कि मेकअप अप्लाइ करते समय सबसे ज़्यादा ज़रूरी होता है इस बात को ध्यान में रखना कि आप मेकअप प्रोडक्ट्स किस क्रम में लगा रही हैं. एक बार आपने यह सीख लिया तो दूसरी महत्वपूर्ण बात है कि आपने ब्लेंडिंग कितनी अच्छी तरह की है. यहां हम आपको स्टेप बाइ स्टेप बता रहे हैं कि मेकअप किस तरह अप्लाइ किया जाना चाहिए.
पहला स्टेप: त्वचा को तैयार करना
स्वाभाविक रूप से स्वस्थ त्वचा पर मेकअप अच्छा लगता है और मेकअप प्रोडक्ट्स अच्छे नतीजे देते हैं. अत: रोज़ाना सीटीएम यानी क्लेंज़िंग, टोनिंग और मॉइस्चराइज़िंग का स्किन रूटीन अपनाएं, ताकि आपकी त्वचा स्वस्थ रहे.
दूसरा स्टेप: प्राइमर ज़रूर लगाएं
यदि आप चाहती हैं कि आपका मेकअप पर्फ़ेक्ट नज़र आए तो प्राइमर वो प्रोडक्ट है, जिसे लगाना आपको कभी नहीं भूलना चाहिए. यह आपकी त्वचा पर मौजूद विषमताओं को भर देता है और मेकअप प्रोडक्ट्स के लिए आपके चेहरे पर एक पर्त-सी बनाकर उसे ऐसे कैनवस में तब्दील कर देता है, जिस पर प्रोडक्ट्स बहुत आसनी से लगें, अपना गहरा असर छोड़ें और लंबे समय तक टिके रहें.
तीसरा स्टेप: फ़ाउंडेशन अप्लाइ करें
प्राइमर लगाने के बाद अपनी त्वचा की रंगत से मिलताजुलता फ़ाउंडेशन लगाएं. अपने नाम के अनुरूप यह मेकअप प्रोडक्ट्स को बेस देता है. यह त्वचा की रंगत को एकसमान बनाने में अहम् भूमिका निभाता है.
चौथा स्टेप: कंसीलर का करें प्रयोग
दाग़-धब्बे, मुहांसे और आंखों के नीचे के काले घेरे फ़ाउंडेशन लगाने के बाद भी नज़र आते हैं. इन्हें कवर करने के लिए आप कंसीलर का प्रयोग करें. ध्यान रखें कि कंसीलर को केवल समस्याग्रस्त हिस्सों पर ही लगाना है. लगाने के बाद कंसीलर को स्पॉन्ज की सहायता से अच्छी तरह ब्लेंड करें. इससे आपके त्वचा की ख़ामियों वाला हिस्सा भी त्वचा की रंगत में घुलमिल जाएगा.
पांचवां स्टेप: आंखों के लिए आइशैडो
आइशैडो आपकी आंखों को आकर्षक दिखाता है. इसे लगाने का सही तरीक़ा यह है कि पहले आप न्यूट्रल कलर का आइशैडो अपनी दोनों आइलिड्स पर लगाएं. और इससे एक रंगत गहरे शेड को आंखों की क्रीज़ पर लगाएं. इससे आपकी आंखों को सुंदर गहराई मिलेगी.
छठवां स्टेप: आइलाइनर, काजल और मस्कारा
आइशैडो लगाने के बाद आइ मेकअप का दूसरा और आख़िर स्टेप है आंखों पर आइलाइनर और काजल लगाना. इससे आपकी आंखों को सुंदर परिभाषा मिलेगी. सबसे आख़िरी में पलकों को घना और लंबा दिखाने के लिए मस्कारा लगाएं. अक्सर युवतियां ऊपरी पलकों पर मस्कारा लगाती हैं और निचली पर नहीं. लेकिन आप यह ग़लती न करें और ऊपर व नीचे दोनों ही पलकों पर मस्कारा लगाएं.
सातवां स्टेप: ब्लश का इस्तेमाल
अपने गालों को हल्की गुलाबी और स्वस्थ-सी रंगत देने के लिए पिंक शेड के ब्लश का इस्तेमाल करें. अपनी त्वचा की रंगत पर जंचने वाले पिंक शेड के ब्लश का इस्तेमाल करने पर आपके चेहरे को स्वस्थ व सुंदर आभा मिलेगी.
आठवां स्टेप: लिपस्टिक व लिप लाइनर
बिल्कुल त्वचा की ही तरह लिपस्टिक भी तभी अच्छी लगेगी, जब आपके होंठ नर्म-मुलायम और स्वस्थ होंगे. इसके लिए सप्ताह में दो बार होंठों को एक्स्फ़ॉलिएट करें और पेट्रोलियम जेली लगाएं. होंठों पर लिपस्टिक लगाने से पहले यदि आप प्राइमर लगाएंगी तो लिपस्टिक आसानी से लगेगी, लंबे समय तक टिकेगी और उसके रंग गहरे नज़र आएंगे. पहले अपने होंठों पर प्राइमर लगाएं, फिर लिप लाइनर की सहायता से लाइन करें और इसके बाद लिपस्टिक लगाएं.
नौवां स्टेप: हाइलाइटर लगाएं
माथा, नाक और ब्रो बोन्स यानी चेहरे का वह हिस्सा जो उभरा हुआ नज़र आता है, उसे स्वस्थ चमक देने के लिए इन हिस्सों पर हल्का-सा हाइलाइटर लगाएं. और ख़ुद देखें कि आपका मेकअप कितना आकर्षक लगने लगता है.
दसवां स्टेप: मेकअप मिस्ट लगाकर समाप्त करें
सबसे आख़िरी में मेकअप मिस्ट लगाएं. यह मेकअप को लंबे समय तक अपनी जगह टिकाए रखने का काम करता है. अत: मेकअप मस्ट लगाकर मेकअप की प्रक्रिया को समाप्त करें.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट