साड़ियों का फ़ैशन सदाबहार है. आपने अपने साड़ी पहनने के तरीक़े और ऐक्सेसरीज़ में ज़रा-सा बदलाव किया नहीं कि आपका पूरा लुक ही नया हो जाता है. यदि आप अपने साड़ी लुक के लिए नई प्रेरणा लेना चाहती हैं तो इन सितारों के अंदाज़ पर नज़र डालें.

फ़ैब इंडिया की धानी रंग की गोल्डन बूटी वाली इस सुंदर सी साड़ी के साथ नोरा फ़तेही ने अपने नेकलेस को स्टेटमेंट पीस की तरह पहना है. उनका यह साड़ी लुक बहुत मादक है और इससे प्रेरणा लेकर आप अपने साड़ी लुक को भी मोहक बना सकती हैं.

नींबुई पीले रंग की सुनहरे पतले बॉर्डर वाली मनीष मल्होत्रा की डिज़ाइन की हुई इस साड़ी की सादगी पर इसके गोल्डन एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज़ ने चार चांद लगा दिए हैं. लंबे ईयरिंग्स के साथ जान्हवी कपूर ने इसे बहुत ख़ूबसूरती से कैरी किया है.

पल्लवी जयपुर की इस साड़ी में हिना खान के इस लुक ने हमारा दिल जीत लिया है. उनके ब्लाउज़ के निराले अंदाज़ ने इस लुक के हीरो का ख़िताब जीता है. ईयरिंग्स उनके इस लुक को अगले स्तर तक ले जाने में पूरी तरह क़ामयाब रहे हैं. ऐसा साड़ी लुक अपना कर देखिए, आपको ढेरों तारीफ़ें मिलेंगी.

तमन्ना भाटिया के इस सादे, लेकिन बेहद आकर्षक साड़ी लुक से आप ढेर सारे टिप्स ले सकती हैं. फिर चाहे वो स्टाइलिश ब्लाउज़ हो या फिर स्टेटमेंट चोकर नेकपीस का. मनीष मल्होत्रा की डिज़ाइन की हुई इस साड़ी में तमन्ना के इस सुंदर लुक से प्रेरणा लेना तो बनता है.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम







