• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक
ओए अफ़लातून
Home ज़रूर पढ़ें

रानी की वाव किसी तिलिस्म से कम नहीं!

सुमन बाजपेयी by सुमन बाजपेयी
March 19, 2021
in ज़रूर पढ़ें, ट्रैवल, लाइफ़स्टाइल
A A
रानी की वाव किसी तिलिस्म से कम नहीं!
Share on FacebookShare on Twitter

वर्ष 2014 में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित हो चुकी गुजरात के पाटन में स्थित रानी वाव (बावड़ी) तब और भी सुर्ख़ियों में आ गई जब वर्ष 2018 में भारतीय रिज़र्व बैंक के नए 100 रुपए के नोटों पर इसे चित्रित किया. सुमन बाजपेयी इस ऐतिहासिक धरोहर को देखने गईं. वे वहां की जानकारियों और अनुभवों को वे हमारे साथ साझा कर रही हैं.

इस बार अहमदाबाद जाना हुआ तो पहले ही सोच लिया था कि रानी की वाव देखने तो जाना ही है. जब से नए सौ के नोट पर उसकी छवि देखी थी और जाना था कि उसे 2014 में यूनेस्कोवर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल किया गया है, कौतूहलता चरम पर पहुंच गई थी. बहुत-सी बावड़ियां अब तक देख चुकी थी, पानी ही तो होता है, फिर इसमें ऐसा क्या है जो यह इतनी लोकप्रिय है? अहमदाबाद में रहने वाली मित्र ने बताया कि टैक्सी से पाटन पहुंचने में करीब तीन घंटे लगेंगे. गुजरात की गढ़वाली पूर्व राजधानी, पाटन एक ऐसा शहर है, जिसकी स्थापना 745 ईस्वी में की गई थी. तत्कालीन राजा वनराज चावड़ा द्वारा निर्मित यह पुरातन ऐतिहासिक शहर अपनी उत्कृष्ट ऐतिहासिक संपदाओं और प्राकृतिक भव्यता के लिए प्रसिद्ध है.
इन दिनों मैं अकेली ही यात्राओं पर जा रही हूं और यह यात्रा भी मैं अकेले कर रही थी. धूप बहुत तेज़ थी, पर वहां जैसे ही पहुंची तो चारों तरफ़ फैली हरियाली को देखते ही सफ़र की थकान ग़ायब हो गई. रानी की वाव में प्रवेश करने पर बिलकुल भी नहीं लगता कि किसी ग्यारहवीं सदी की इमारत को देखने जा रहे हैं. बीच में पत्थर का रास्ता बना था और दोनों ओर असीम हरियाली का विस्तार था.

इन्हें भीपढ़ें

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

January 1, 2025
democratic-king

कहावत में छुपी आज के लोकतंत्र की कहानी

October 14, 2024
Butterfly

तितलियों की सुंदरता बनाए रखें, दुनिया सुंदर बनी रहेगी

October 4, 2024
त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

October 2, 2024

सीढ़ियां भी करती हैं हैरान
मैंने अपनी मित्र की सहायता से पहले ही गाइड का प्रबंध कर लिया था. हालांकि आप वहां पहुंचने के बाद भी गाइड कर सकते हैं. मेरे गाइड, भैरोनाथ जोगी, ने ही टिकट लिया और मैं उनके पीछे-पीछे चल दी और जहां रुकी वहां से केवल सीढ़ियां ही सीढ़ियां नजर आ रही थीं. एक-एक सीढ़ी उतरती गई और वास्तुशिल्प और कलात्मकता का यह नमूना मुझे आश्चर्य में डालता गया. अचरज इस बात का था कि सीढ़ियां वास्तुशिल्प व वैज्ञानिक तथ्य का मिश्रण कर बनाई गई थीं. कम जगह पर ज्यादा सीढ़ियां बन सकें, इस बात का ध्यान रखते हुए ये सीढ़ियां ज्यामितीय आकार में बनी हुई थीं. भैरोनाथ जी ने बताया कि औरतों को सिर पर घड़ा रखकर चलने में दिक़्क़त न हो, इस बात का ख़्याल रखा गया था. वहां लगा हर पत्थर लकड़ी के टुकड़े से जुड़ा है. उस समय इंटर-लॉकिंग सिस्टम में लकड़ी के टुकड़े का ही प्रयोग किया जाता था. रास्तेभर मेरे सवाल ख़त्म ही नहीं हो रहे थे और जिज्ञासा थी कि लगातार बढ़ रही थी.
गुजराती में बावड़ी को ‘वाव’ कहते हैं. अंग्रेज़ी में इसके लिए ‘स्टेपवेल’ शब्द का प्रयोग किया जाता है. गुजरात की बावड़ियां जल संरक्षण की अनोखी मिसाल हैं. इस भव्य बावड़ी का निर्माण भीमदेव प्रथम (1022-1063 ईस्वी) की रानी उदयमती ने 11वीं शताब्दी के अंतिम भाग में अपने पति की स्मृति में कराया था. है न अनूठी बात? अपनी रानियों की स्मृति में कई राजा बहुत कुछ बनवा गए हैं, लेकिन अपने पति की स्मृति में ऐसी धरोहर किसी ने बनाई है, मुझे तो मालूम ही नहीं था. भीमदेव प्रथम अनहिलवाड़ (पाटन) के सोलंकी वंश के संस्थापक मूलराज के उत्तराधिकारियों में से एक थे. इस वाव की लम्बाई 64 मीटर, चौड़ाई 20 मीटर और गहराई 27 मीटर है. जैसे-जैसे नीचे उतरते हैं, माना जाता है कि तापमान कम हो जाता है.

अनूठी दुनिया वास्तुशिल्प की
वाव में स्तंभयुक्त बहुमंजिला मंडप, कुआं और अतिरिक्त पानी इकट्ठा करने हेतु एक बड़ा कुंड भी बना हुआ है. पूर्व–पश्चिम दिशा में निर्मित इस वाव का कुआं पश्चिमी छोर पर स्थित है. वाव की दीवारों और स्तंभों पर हुई नक्काशी और मूर्तियों को देख प्राचीन वास्तुकला और कारीगरों का अद्भुत कौशल एक पल को तो सिहरा गया. साथ ही हर मंज़िल पर अहाते जैसा स्थान है, जहां यात्री आकर ठहरा करते थे. कुल मिलाकर ऐसे सात अहाते हैं. यहां बने स्तंभ पांच तत्व से निर्मित हैं, यानी जल, पृथ्वी, आकाश, वायु, अग्नि. सारी इमारत बलुआ पत्थर यानी सैंडस्टोन से बनी है, क्योंकि इस पत्थर में कटाव करना आसान होता है.

बेजोड़ हैं मूर्तियां
रानी की वाव भूमिगत जल संसाधन और जल संग्रह प्रणाली का एक उत्कृष्ट उदाहरण है, जो भारतीय महाद्वीप में बहुत लोकप्रिय रही है. यह जल संग्रह की तकनीक, बारीक़ियों और अनुपातों की अत्यंत सुंदर कला क्षमता की जटिलता को दर्शाती है. जल की पवित्रता और इसके महत्व को समझाने के लिए इसे औंधे यानी उल्टे मंदिर के रूप में डिजाइन किया गया था. वाव की दीवारों और स्तंभों पर सैकड़ों नक्काशियां की गई हैं. सात तलों में विभाजित इस सीढ़ीदार कुएं में नक्काशी की गई इस बावड़ी को एक मंदिर भी कहा जा सकता है, क्योंकि इसमें करीब 700 मूर्तियां हैं. जिनमें से अधिकांश विष्णु, शिव, विष्णु के दस अवतारों की हैं. साथ ही एक हज़ार से अधिक छोटी मूर्तियां हैं. बावड़ी में नागकन्या और योगिनी जैसी सुंदर अप्सराओं की कलाकृतियां भी बनी हुई हैं. इसका चौथा तल सबसे गहरा है जो एक 9.5 मीटर से 9.4 मीटर के आयताकार टैंक तक जाता है.
सात मंजिला इस बावड़ी में पांच निकास द्वार हैं. इस वाव का निर्माण मारू-गुर्जरा वास्तुशिल्प शैली में बहुत ही नायाब व योजनाबद्ध ढंग से किया गया है. यहां दीवारों पर जो जालियों जैसे डिजाइन बने हैं, वे यहां की पटोला साड़ियों में भी देखने को मिलते हैं. कटाव व नक्काशी यहां की स्थापत्य कला में काफ़ी समान है.
कुछ मूर्तियां प्राकृतिक चिकित्सा को भी दर्शाती हैं. हमारे शरीर में सात चक्र होते हैं और उन चक्रों के माध्यम से यह पता लगाया जाता था कि बीमारी कहां है. इसके लिए प्रेशर पॉइंट्स की जांच की जाती थी और यही बात मूर्तियों में भी देखी जा सकती है. रानी उदयमती को आध्यित्मक ज्ञान था और वह यह भी चाहती थीं कि लोग इस चिकित्सा से अवगत हों. लोगों को लगता है कि ये नृत्य की भंगिमाएं हैं, लेकिन वे चिकित्सा के चक्र पर केंद्रित मूर्तियां हैं. पौराणिकता व सौंदर्य दोनों का मिश्रण हैं ये मूर्तियां.
कहा जाता है कि इस वाव में 30 किलो मीटर लंबी रहस्यमई सुरंग भी निकलती है, जो पाटन के पास स्थित सिद्धपुर में जाकर खुलती है. यह भी कहा जाता है कि इस ख़ुफ़िया रास्ते का इस्तेमाल राजा और उसका परिवार युद्ध के वक़्त करते थे.
वहां से लौटते समय रानी के वाव का वास्तुशिल्प, दीवारों पर बनी मूर्तियां और उस समय का दृश्य ही दिलो-दिमाग़ पर हावी रहा. अतीत में बनी एक-एक इमारत इतिहास के पन्ने तो पलटती ही है, साथ ही बार-बार भारतीय कला और कारीगरी के अद्भुत सौंदर्य से परिचित करा यह एहसास कराती है कि समृद्धि हर रूप में हमारे देश को पल्लवित और पोषित करती रही. वाव की सीढ़ियां बरबस ही मुझे उनके पास लौटने का आमंत्रण देती प्रतीत हो रही थीं.

फ़ोटो: इन्स्टाग्राम

Tags: GujratPatanrani ki vavTravelTravelogueunesco world heritage siteworld heritage siteगुजरातट्रैवलट्रैवलॉगपाटनयात्रायात्रा संस्मरणयूनेस्को विश्व धरोहररानी की वावलाइफस्टाइल
सुमन बाजपेयी

सुमन बाजपेयी

सुमन बाजपेयी को पत्रकारिता और लेखन का लंबा अनुभव है. उन्होंने चिल्ड्रन्स बुक ट्रस्ट से करियर की शुरुआत की. इसके बाद जागरण सखी, मेरी संगिनी और फ़ोर डी वुमन पत्रिकाओं में संपादकीय पदों पर काम किया. वे कहानियां और कविताएं लिखने के अलावा महिला व बाल विषयों पर लिखती हैं. उनके छह कहानी संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं. उन्होंने 160 से अधिक किताबों का अंग्रेज़ी से हिंदी में अनुवाद किया है. फ़िलहाल वे स्वतंत्र लेखन कर रही हैं.

Related Posts

ktm
ख़बरें

केरल ट्रैवल मार्ट- एक अनूठा प्रदर्शन हुआ संपन्न

September 30, 2024
Bird_Waching
ज़रूर पढ़ें

पर्यावरण से प्यार का दूसरा नाम है बर्ड वॉचिंग

September 30, 2024
food-of-astronauts
ख़बरें

स्पेस स्टेशन में कैसे खाते-पीते हैं ऐस्ट्रोनॉट्स?

September 25, 2024
Facebook Twitter Instagram Youtube
Oye Aflatoon Logo

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.