• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक
ओए अफ़लातून
Home ओए हीरो

हवाई दुर्घटना के बाद भी ओलंपिक में वापसी करने वाली साहसी ऐथ्लीट एलिज़ाबेथ रॉबिन्सन

टीम अफ़लातून by टीम अफ़लातून
August 29, 2023
in ओए हीरो, ज़रूर पढ़ें, शख़्सियत
A A
हवाई दुर्घटना के बाद भी ओलंपिक में वापसी करने वाली साहसी ऐथ्लीट एलिज़ाबेथ रॉबिन्सन
Share on FacebookShare on Twitter

आज हमें जानेमाने लेखक अशोक पांडे मिलवा रहे हैं ऐथ्लीट एलिज़ाबेथ उर्फ़ बेट्टी रॉबिन्सन की शख़्सियत से. उन्होंने न सिर्फ़ ओलंपिक खेलों में महज़ 16 वर्ष की उम्र में 100 मीटर की पहली रेस जीती, बल्कि एक हवाई दुर्घटना में अपने पैरों में आई गंभीर चोट से उबरने के बाद भी ओलंपिक की 4 गुणा 100 मीटर की रिले रेस में जीत का हिस्सा बनीं.

पंद्रह साल की एलिज़ाबेथ को हर रोज़ स्कूल से घर जाने वाली ट्रेन पकड़नी होती थी. सहेलियों के साथ की वजह से अक्सर देर हो जाया करती. ट्रेन बहुत कम समय के लिए स्टेशन पर थमती थी. उसे पकड़ने के लिए बिजली की गति से भागती आती ऐलिज़ाबेथ को देखना उसके बायोलॉजी अध्यापक चार्ल्स प्राइस को आकर्षित करता था, जो ख़ुद भी हर रोज़ उसी ट्रेन से चलता था. प्राइस एक ज़माने में ऐथ्लीट रह चुका था. एक दिन उसने अपनी स्टॉपवॉच पर ऐलिज़ाबेथ के भागने की रफ़्तार नापी तो वह दंग रह गया.

उसके कहने पर ऐलिज़ाबेथ ने बाक़ायदा दौड़ना शुरू किया और उसकी प्रतिभा का ऐसा डंका बजना शुरू हुआ कि कुछ ही माह बाद वह एक इनडोर प्रतियोगिता में 100 मीटर रेस की अमेरिकी चैम्पियन हेलेन फ़िल्की के साथ दौड़ रही थी. इस बार वह दूसरे नंबर पर रही, लेकिन तीन महीने बाद उसके न सिर्फ़ फ़िल्की को परास्त किया, नया वर्ल्ड रेकॉर्ड भी बना डाला.

इन्हें भीपढ़ें

Padma-Sachdev_Kahani

आधा कुआं: कहानी दो मुल्क़ों में विभाजित हुई सहेलियों की (लेखिका: पद्मा सचदेव)

September 25, 2023
चौधरी देवीलाल

जन्मदिन विशेष: किसानों एवं श्रमिकों के मसीहा और असली जननायक ‘चौधरी देवीलाल’

September 25, 2023
बिछड़ गए तो ये दिल उम्र भर लगेगा नहीं: उमैर नजमी की ग़ज़ल

बिछड़ गए तो ये दिल उम्र भर लगेगा नहीं: उमैर नजमी की ग़ज़ल

September 22, 2023
जो मिले, मुरीद हो जाए ऐसी शख़्सियत थे डॉक्टर दीपक आचार्य

जो मिले, मुरीद हो जाए ऐसी शख़्सियत थे डॉक्टर दीपक आचार्य

September 19, 2023

उसका तीसरा बड़ा कॉम्पिटिशन उसी बरस एम्सटर्डम ओलंपिक की सूरत में था, जब 100 मीटर की रेस के फ़ाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करने वाली वह इकलौती अमेरिकी बनी. उल्लेखनीय है कि उस साल पहली बार महिलाओं को ओलंपिक के एथलेटिक्स में भाग लेने की अनुमति मिली थी. ऐलिज़ाबेथ ने रेस जीती और कुल सोलह साल की आयु में पहली 100 मीटर चैम्पियन बनी.

अमेरिका वापसी में उसका ऐतिहासिक स्वागत हुआ और सुनहरे बॉबकट बालों वाली दुबली सी ऐलिज़ाबेथ रॉबिन्सन अमेरिका की चहेती ऐथ्लीट बन गई. यह 1928 का साल था. उसने अगले ओलंपिक के लिए तैयारी करना शुरू कर दिया. वह जब भी भागती कोई नया कीर्तिमान रचती.

वर्ष 1931 के जून महीने में वह रिश्ते के अपने एक भाई विल के छोटे प्राइवेट जहाज़ में उड़ान भर रही थी, जब 600 मीटर की ऊंचाई पर जहाज़ क्रैश हो गया. जहाज़ नाक की सीध में नीचे गिरा और एक दलदल में धंस गया. बचाव करने वालों ने दोनों को अचेत पाया. जिस आदमी ने ऐलिज़ाबेथ को उठाया उसे लगा वह मर गई है.

उसने उसे अपनी गाड़ी की डिक्की में डाला और अस्पताल ले लाने के बजाय अंडरटेकर के पास ले गया. मृत देह की अंतिम तैयारी करने वाले को अंडरटेकर कहा जाता है. उसने एलिज़ाबेथ की देह में कुछ हरकत महसूस की और उसे अस्पताल पहुंचाया. उसकी टांग, कूल्हे और बांह की हड्डियों का कचूमर बन गया था लेकिन वह बच गई. विल को भी गंभीर चोटें आई थीं और कुछ समय बाद उसका पैर काटना पड़ा.

अस्पताल से छुट्टी देते हुए ऐलिज़ाबेथ को डॉक्टरों ने बताया कि वह कुछ समय के बाद ही चल सकेगी. उसकी चाल में एक लचक भी आ जानी थी. डॉक्टरों ने यह भी कहा फिर से दौड़ने के लिए उसे नया जन्म लेना होगा. ओलंपिक में एक और मैडल जीतने का एलिज़ाबेथ का सपना ध्वस्त हो गया.

धीरे-धीरे ऐलिज़ाबेथ ने बैसाखियों के चलना शुरू किया. कुछ माह बाद बैसाखियां छोड़ उसने चलना शुरू किया. फिर हल्की रफ़्तार में दौड़ना. चार साल बाद वह बाक़ायदा दौड़ रही थी. घुटने में आई चोट ने उसे 100 मीटर दौड़ के लिए अयोग्य बना दिया था, क्योंकि दौड़ की शुरुआत में जिस तरह धावकों को झुककर अपनी पोज़ीशन लेनी होती, वह वैसा नहीं कर पाती थी. अमेरिकी ओलंपिक संघ ने उसे 4 गुणा 100 मीटर की रिले रेस के लिए चुन लिया.

बर्लिन में 8 अगस्त 1936 को हुई इस रेस के फ़ाइनल में अमेरिका का मुक़ाबला मेज़बान जर्मनी से था. दूसरे राउंड तक जर्मनी की लड़कियां आगे चल रही थीं. तीसरे राउंड में ऐलिज़ाबेथ ने जर्मन प्रतिद्वंद्वी को पीछे छोड़कर लीड हासिल कर ली और आख़िरी राउंड के लिए हेलेन स्टीफ़न्स को बेटन थमाया. अमेरिकी टीम ने गोल्ड जीता. ऐलिज़ाबेथ उर्फ़ बेट्टी रॉबिन्सन का यह दूसरा ओलंपिक गोल्ड मैडल खेल इतिहास की सबसे बेशक़ीमती उपलब्धियों में गिना जाता है.

इसके बाद ऐलिज़ाबेथ ने ट्रैक से संन्यास ले लिया और धीरे-धीरे लोग उसे भूलने लगे. चालीस साल बाद वर्ष 1977 में उसे अमेरिकन हॉल ऑफ़ फ़ेम में जगह मिली. हालांकि ख़ुद ऐलिज़ाबेथ ने कभी किसी तरह की कोई बात सार्वजनिक रूप से नहीं की लेकिन उसके परिजनों को लगता था कि अमेरिकी सरकार और उसके खेल संगठनों ने एक चैम्पियन को वह इज्ज़त नहीं दी जिसकी वह हक़दार थी.

बहरहाल उन्नीस साल और बीते. वर्ष 1996 में, जब वह डेनवर में रह रही थी, अटलांटा ओलंपिक खेलों की मशाल उसके शहर से गुज़री. कृशकाय हो चुकी ऐलिज़ाबेथ रॉबिन्सन को कुछ दूर तक उसे लेकर दौड़ने का अनुरोध किया गया. ओलंपिक एसोसियेशन ने उसकी ख़राब हालत को देखने हुए सहायकों की व्यवस्था कर रखी थी, लेकिन उसने किसी भी तरह की मदद लेने से इनकार कर दिया.

डेनवर की सड़कों भारी ओलंपिक मशाल को हाथों में उठाए 84 बरस की उस अम्मा को जिस-जिस पुराने खेलप्रेमी ने देखा उसे उसके चेहरे पर वर्ष 1928 में ओलंपिक गोल्ड जीतने वाली, कटे बालों वाली उसी विनम्र किशोरी की झलक नज़र आई, जिसे मौत भी पराजित नहीं कर सकी थी.

फ़ोटो साभार: गूगल

Tags: Athletes Elizabeth RobinsonBetty RobinsonCourageous athleteOlympic 100m winnerOlympic relay race winnerऐथ्लीट एलिज़ाबेथ राबिन्सनओलंपिक 100 मीटर विजेताओलंपिक रिले रेस विजेताबेट्टी रॉबिन्सनसाहसी ऐथ्लीट
टीम अफ़लातून

टीम अफ़लातून

हिंदी में स्तरीय और सामयिक आलेखों को हम आपके लिए संजो रहे हैं, ताकि आप अपनी भाषा में लाइफ़स्टाइल से जुड़ी नई बातों को नए नज़रिए से जान और समझ सकें. इस काम में हमें सहयोग करने के लिए डोनेट करें.

Related Posts

अकाल: हूबनाथ पांडे की कविता
कविताएं

अकाल: हूबनाथ पांडे की कविता

September 18, 2023
Telengana-peoples-movement
ज़रूर पढ़ें

महिला किसान (चौथी कड़ी): महिला किसानों ने जब हैदराबाद के निज़ाम की व्यवस्था की चूलें हिला दी थीं

September 11, 2023
Tebhaga-farmer-movement
ज़रूर पढ़ें

महिला किसान (तीसरी कड़ी): तेभागा किसान आंदोलन, जिसमें महिलाओं ने जान फूंक दी थी

September 9, 2023
Facebook Twitter Instagram Youtube
ओए अफ़लातून

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist