• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक
ओए अफ़लातून
Home ओए हीरो

बिली जीन किंग: खिलाड़ी जिसने महिला टेनिस प्राइज़ मनी को पुरुष टेनिस के बराबर ला खड़ा किया

आपकी एक ‘नहीं’ चीज़ों को बदलकर रख सकती है!

टीम अफ़लातून by टीम अफ़लातून
May 30, 2023
in ओए हीरो, ज़रूर पढ़ें, शख़्सियत
A A
billie-jean-king
Share on FacebookShare on Twitter

अपने करियर में तीन दर्ज़न से ज़्यादा ग्रैंड स्लैम टाइटल जीतने और लम्बे समय तक वर्ल्ड नंबर वन बनी रहने वाली अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी बिली जीन किंग को टेनिस के खेल में महिलाओं के लिए इस खेल की प्राइज़ मनी को बराबरी पर लाने के लिए जाना जाता है. उन्हें उनके एक मैच, जिसे बैटल ऑफ़ द सेक्सेज़ कहा जाता है, में जीत दर्ज कर महिलाओं को मान दिलाने के लिए भी पहचाना जाता है. उनकी शख़्सियत के बारे में तफ़सील से बता रहे हैं अशोक पांडे.

मोटे कांच का चश्मा पहनकर कोर्ट में उतरने वाली बिली जीन किंग टेनिस खिलाड़ी से ज़्यादा यूनिवर्सिटी प्रोफ़ेसर लगती थीं.

वर्ष 1970 में लॉस एंजेल्स में हो रहे पैसिफ़िक साउथवेस्ट टेनिस टूर्नामेंट में बिली भी हिस्सा ले रही थीं. उन दिनों पुरुषों और महिलाओं को मिलने वाली पुरस्कार राशियों में बड़ा अंतर होता था. इस टूर्नामेंट में भी महिला विजेता को मिलने वाली रकम पुरुष विजेता की रकम की कुल 15% हुआ करती थी. ग़ौरतलब है कि दोनों फ़ाइनलों में बराबर संख्या में टिकट बिका करते थे. बिली ने इस परम्परा को खुले मंच से चुनौती दी और बराबर रकम की मांग की.

इन्हें भीपढ़ें

Padma-Sachdev_Kahani

आधा कुआं: कहानी दो मुल्क़ों में विभाजित हुई सहेलियों की (लेखिका: पद्मा सचदेव)

September 25, 2023
चौधरी देवीलाल

जन्मदिन विशेष: किसानों एवं श्रमिकों के मसीहा और असली जननायक ‘चौधरी देवीलाल’

September 25, 2023
बिछड़ गए तो ये दिल उम्र भर लगेगा नहीं: उमैर नजमी की ग़ज़ल

बिछड़ गए तो ये दिल उम्र भर लगेगा नहीं: उमैर नजमी की ग़ज़ल

September 22, 2023
जो मिले, मुरीद हो जाए ऐसी शख़्सियत थे डॉक्टर दीपक आचार्य

जो मिले, मुरीद हो जाए ऐसी शख़्सियत थे डॉक्टर दीपक आचार्य

September 19, 2023

टूर्नामेंट का आयोजक जैक क्रैमर ख़ुद एक ज़माने में तीन बार टेनिस के ग्रैंड स्लैम जीत चुका था, लेकिन उसने इस मांग को मानने से मना कर दिया. बिली जीन किंग और उनकी मांग का समर्थन करने वाली कुछ और खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया. इस ज़रूरी शुरुआत का अंत वर्ष 1973 में हुआ जब बिली की अगुवाई में महिला टेनिस असोसिएशन की स्थापना हुई. आज यह संस्था 85 देशों की करीब दो हज़ार टॉप महिला टेनिस खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व करती है.

बिली से कोई तीस बरस बड़ा भूतपूर्व अमेरिकी टेनिस स्टार बॉबी रिग्स जीवन के दूसरे चरण में घनघोर मर्दवादी और जुआरी बन चुका था. वह महिलाओं के टेनिस को टेनिस ही नहीं मानता था. उसकी प्रसिद्धि अपने उतार पर थी और दुनिया का ध्यान अपनी तरफ़ खींचने के लिए 1973 में उसने बिली जीन किंग को अपने साथ खेलने को ललकारा. बिली ने बॉबी की चुनौती को बाज़ारू स्टंट कहकर अस्वीकार कर दिया.

इसके बाद बॉबी रिग्स ने उस समय तक की महानतम और वर्ल्ड नम्बर वन टेनिस स्टार मार्गरेट कोर्ट को दो-दो हाथ करने की चुनौती दी. उसका कहना था कि वह 55 वर्ष की आयु में भी उसे हरा सकता है. फिर 13 मई, 1973 को मदर्स डे के दिन यह मैच हुआ और मार्गरेट एक घंटे से भी कम समय में बुरी तरह हार गईं. इस पराजय को ‘मदर्स डे मैसेकर’ कहा गया और ‘टाइम’ मैगजीन ने बॉबी रिग्स की इस जीत को अपने मुख्य पृष्ठ पर छापा.

bobby-riggs_billie-jean-king

मार्गरेट कोर्ट की हार के बाद बिली जीन किंग के पास कोई चारा न था कि बॉबी को ख़ुद चुनौती देतीं. तब 20 सितम्बर, 1973 को मैच होना तय हुआ. मैच की पिछली शाम जब बिली को पता लगा कि मैच की कमेंट्री वही जैक क्रैमर करने जा रहा है, जिसने तीन बरस पहले लॉस एंजेल्स में उसकी मांग को मानने से इनकार कर दिया था तो उन्होंने आयोजकों से कहा कि जैक कमेंट्री करेगा तो वे नहीं खेलेंगी. आयोजकों को उनकी बात माननी पड़ी.

‘बैटल ऑफ़ द सेक्सेज़’ के नाम से मशहूर हुए इस मैच में बिली ने बड़बोले रिग्स को तीन सीधे सेटों में नेस्तनाबूद कर डाला.

मैच के बाद बिली ने कहा था, “मैंने सोचा था कि अगर मैं हार गई तो महिलाओं की टेनिस पचास साल पीछे चला जाएगा. ऐसा होने से महिला टेनिस टूर्नामेंटों की ख्याति को धक्का लगता और दुनिया भर की महिलाओं के आत्मगौरव को ठेस पहुंचती. पचपन साल के एक आदमी को पराजित करने में मेरे लिए कोई थ्रिल नहीं था. थ्रिल इस बात का था कि ऐसा करने से मैं शायद बहुत सारी नई लड़कियों को टेनिस खेलने के लिए प्रेरित कर पाऊंगी.”

बिली ने अपने करियर में तीन दर्ज़न से ज़्यादा ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते और लम्बे समय तक वर्ल्ड नंबर वन बनी रहीं. अपने समूचे टेनिस करियर के दौरान और उसके बाद आज तक वे लगातार महिलाओं के अधिकारों के पक्ष में मुखर बनी रही हैं. महिलाओं को पुरुषों के बराबर प्राइज़ मनी दिए जाने की उनकी मांग को पूरी तरह लागू किए जाने में करीब 35 वर्ष लगे ज़रूर, पर आज किसी भी सेरेना विलियम्स को भी वही रकम मिलती है, जो किसी नोवाक जोकोविच के हिस्से आती है.

जिस महिला टेनिस असोसिएशन की अगुवाई में ये सारी मांगें मानी गईं, उसकी शुरुआत बिली जीन किंग नाम की एक जांबाज़ औरत की ‘ना’ से हुई थी. हालांकि उनकी निजी ज़िंदगी बहुत उतार-चढ़ाव से भरी रही, लेकिन उसका क़िस्सा फिर कभी…

फ़ोटो साभार: गूगल

Tags: Battle of the SexesBillie Jean KingBobby RiggsEqual Prize MoneyLawn TennisMother's Day MassacreTennisWomen's Lawn TennisWomen's Tennis Associationटेनिसबराबर प्राइज़ मनीबिली जीन किंगबैटल ऑफ़ द सेक्सेज़बॉबी रिग्समदर्स डे मैसेकरमहिला टेनिस असोसिएशनमहिला लॉन टेनिसलॉन टेनिस
टीम अफ़लातून

टीम अफ़लातून

हिंदी में स्तरीय और सामयिक आलेखों को हम आपके लिए संजो रहे हैं, ताकि आप अपनी भाषा में लाइफ़स्टाइल से जुड़ी नई बातों को नए नज़रिए से जान और समझ सकें. इस काम में हमें सहयोग करने के लिए डोनेट करें.

Related Posts

अकाल: हूबनाथ पांडे की कविता
कविताएं

अकाल: हूबनाथ पांडे की कविता

September 18, 2023
Telengana-peoples-movement
ज़रूर पढ़ें

महिला किसान (चौथी कड़ी): महिला किसानों ने जब हैदराबाद के निज़ाम की व्यवस्था की चूलें हिला दी थीं

September 11, 2023
Tebhaga-farmer-movement
ज़रूर पढ़ें

महिला किसान (तीसरी कड़ी): तेभागा किसान आंदोलन, जिसमें महिलाओं ने जान फूंक दी थी

September 9, 2023
Facebook Twitter Instagram Youtube
ओए अफ़लातून

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist