कलर ब्लॉकिंग यानी शोख़ और बोल्ड रंगों के मेल से अपना फ़ैशन लुक तैयार करना. और फ़ैशन का यह रूप हमेशा ही पसंद किया जाता है, क्योंकि दो या तीन रंगों को मेल आंखों को आकर्षक लगता है. आइए देखें कुछ ऐसे सितारों को, जो कलर ब्लॉकिंग का इस्तेमाल कर ग़ज़ब ढा रहे हैं…
सच पूछिए तो कलर ब्लॉकिंग में कलर व्हील में मौजूद विपरीत रंगों को मिलाकर आउटफ़िट का ऐसा दिलचस्प तालमेल बनाया जाता है, जो देखने वाले की आंखों को आकर्षक और भला-सा लगे. माना जाता है कि डच पेंटर पीट मॉन्ड्रिएन की पेंटिंग्स से प्रेरित होकर फ़ैशन की दुनिया में कलर ब्लॉकिंग की एंट्री हुई. मॉन्ड्रिएन की पेंटिंग्स में रेखाएं और वर्ग हुआ करते थे. उन्हें सादगी में भरोसा था और उन्होंने इसके आसपास प्रयोग भी किए. पर अब हम इतिहास में न जाते हुए वर्तमान की बॉलिवुड दीवाज़ से आपको मिलवा रहे हैं, जिन्होंने कलर ब्लॉकिंग को अपनाया है, ताकि आप इनसे प्रेरित हो कर अपना ख़ुद का स्टाइल गढ़ सकें.
जान्हवी कपूर ने नियॉन पिंक और नियॉन ग्रीन के तालमेल को अपनाया है. और ये तो आप ख़ुद ही देख रही हैं कि उनका यह कॉम्बिनेशन उन्हें कितना ख़ूबसूरत दिखा रहा है. तो आपको इस बात का आभास हो ही गया होगा कि ऐसे रंगों का मेल आप पर भी जंचेगा तो एक बार ट्राइ कर के देखें.
करीना कपूर ख़ान का यह कुछ वर्षों पुराना लुक है, जहां उन्होंने लाल और फ़ुशिया रंग के तालमेल से बनी ड्रेस पहनी है. यह कॉम्बिनेशन कितना आकर्षक हो सकता है, यह आप ख़ुद ही देखिए. एक समय इन रंगों के मेलजोल का बोलबाला था. लेकिन ये वो रंग हैं, जो हमेशा चलन में रहेंगे. तो सोचिए मत, ऐसे तालमेल को अपनी वॉर्ड्रोब में जगह दे ही डालिए.
लाल और सफ़ेद रंग का कॉम्बिनेशन तो सदाबहार है और जैक्लिन फ़र्नांडिस का यह लुक इस बात की सीधे-सीधे गवाही दे रहा है. यदि आप नियॉन रंगों से परहेज़ करती हैं तो यह एक उम्दा ऑप्शन है, जिसे आप नि:संकोच अपना सकती हैं.
सॉलिड कलर्स का तालमेल अक्सर मनभावन ही लगता है. अब कियारा आडवाणी का यह आउटफ़िट देखिए, जहां ऐक्वा और वाइन कलर्स का कॉम्बिनेशन है. यह कॉम्बिनेशन आपको कम ही देखने मिला होगा, पर ये कितना सुंदर लग सकता है इसका अनुमान आप कियारा को देखकर सहज ही लगा सकती हैं.
आउटफ़िट में नियॉन ग्रीन, वाइट और ब्लैक के साथ नियॉन पिंक बेलीज़. तारा सुतारिया का यह लुक भी बता रहा है कि कलर ब्लॉकिंग कितना दिलचस्प हो सकता है और इसके साथ आप कितने तरह के प्रयोग कर सकती हैं. हम तो कहते हैं कि अपने फ़ैशन लुक में कलर ब्लॉकिंग का इस्तेमाल करने में आपको अब ज़रा भी देर नहीं करनी चाहिए.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट / इन्स्टाग्राम