यदि आप कलर ब्लॉकिंग के बारे में नहीं जानती हैं तो आपको बता दें कि शोख़ और बोल्ड रंगों के मेल से अपना मेकअप लुक तैयार करना ही कलर ब्लॉकिंग है. कलर ब्लॉकिंग में कलर व्हील में मौजूद विपरीत रंगों से मेकअप लुक तैयार किया जाता है. क्या ख़ासियत होती है इस मेकअप ट्रेंड की और इस ट्रेंड को अपनाते समय किन बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए, यहां हम आपको इसी बारे में बता रहे हैं.
फ़ैशन की दुनिया में कलर ब्लॉकिंग ट्रेंड का दबदबा है ही, लेकिन सौंदर्य की दुनिया में भी कलर ब्लॉकिंग पीछे नहीं है. इसका इस्तेमाल करते समय आप अपनी आंखों, होंठों और यहां तक कि नेल पॉलिश के रंग को भी विरोधाभासी रख सकती हैं. और यदि आपने रंगों का सही चुनाव किया तो यह लुक बेहद मनमोहक नज़र आएगा, लेकिन ग़लत रंगों का चयन आपको ख़राब भी दिखा सकता है. पर आप चिंता न करें, क्योंकि हम आपको बताने जा रहें कि किन छोटी-छोटी बातों और तकनीकों का ध्यान रखकर आप कलर ब्लॉकिंग ट्रेंड को आसानी से अपना सकती हैं और अपने पसंदीदा रंगों के साथ खेलते हुए मेकअप कर सकती हैं. आइए, जानते हैं…
फ़ोटो: @khan_do_makeup
कितने रंगों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए
इस ट्रेंड में आपको रंगों का इस्तेमाल करना है, शोख़ रंगों का और कॉन्ट्रास्टिंग रंगों का इस्तेमाल करना है, लेकिन यह तो याद रखना ही होगा- अति सर्वत्र वर्जयेत. कलर ब्लॉकिंग ट्रेंड में यदि आप सुरक्षित रहते हुए आगे बढ़ना चाहती हैं तो हमारी सलाह होगी कि आप केवल दो ही रंगों का इस्तेमाल करें. और ये भी क़तई ज़रूरी नहीं कि ये दोनों रंग हमेशा विरोधाभासी हों, आप मेकअप के लिए एक-दूसरे के पूरक रंगों का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. और यदि आप प्रयोगधर्मी हैं और तीसरा रंग भी मेकअप में शामिल करना चाहती हैं तो इसे बेहद हल्का रखें और इसे पहले दो रंगों शेड्स में से ही चुनें.
फ़ोटो: @kamarayamamakup
कौन-से रंगों का तालमेल अच्छा लगेगा
जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कलर ब्लॉकिंग में आप विरोधाभासी रंग चुन सकती हैं, पूरक रंग चुन सकती हैं. यदि कुछ रंगों के लिए आप सलाह चाहती हैं तो शोख़ गुलाबी के साथ नीला, पीले के साथ नीला, शोख़ गुलाबी के साथ नारंगी रंग अपनाए जा सकते हैं. आप अपने पसंद के रंगों को भी मिक्स-मैच कर सकती हैं. इसके अलावा जिन कुछ रंगों का तालमेल अच्छा लगता है वे हैं: पीला और जामुनी, नीला और नारंगी, पीला और गुलाबी. गुलाबी और हरा आदि. आप चाहें तो ऑम्ब्रे इफ़ेक्ट देते हुए इस ट्रेंड को और रुचिकर बना सकती हैं. इसके लिए एक ही रंग के अलग-अलग शेड्स का चुनाव करें, जिनमें से एक बहुत गहरा हो और दूसरा हल्का हो.
फ़ोटो: @bcbalutto
कैसे बनाएं इसे और दिलचस्प
चूंकि कलर ब्लॉकिंग में रंग अपने आप में ही बोल्ड होते हैं अत: जब तक आप पारंगत न हो जाएं शिमर आदि अपनाने से बचना चाहिए, अन्यथा आपका ब्यूटी लुक बेहद अजीब नज़र आ सकता है. लेकिन यदि समझदारी से इस्तेमाल किया जाए तो शिमर भी मोहक नज़र आ सकता है. और यदि कलर ब्लॉकिंग के साथ प्रयोग करना है तो आप ज्योमेट्रिक आकारों के लेकर प्रयोग कर सकती हैं. ये आकार कलर ब्लॉकिंग मेकअप ट्रेंड को और भी दिलचस्प बना देते हैं. इन आकारों को लेकर आप अपनी रचनात्मकता को उड़ान भरने दें.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम
कवर फ़ोटो: @kamarayamamakup