जिस तरह रंग हमारे मन को ख़ुश कर देते हैं. उसी तरह रंग-बिरंगे लिबास भी मन को प्रसन्न करते हैं. इन दिनों कई नामचीन सितारे मल्टिकलर्ड ड्रेसेस और साड़ियों में नज़र आ रहे हैं. यदि आप सॉलिड कलर्स पहनने में भरोसा रखती हैं, तब भी हम आपको सलाह देंगे कि आपकी वॉर्ड्रोब में एक-दो मल्टिकलर्ड परिधान होने ही चाहिए. ये एकरसता को तोड़ने का काम करेंगे.
अपने फ़ैशन लुक को यदि आप ऊर्जावान रखना चाहती हैं तो रंग इसमें आपका साथ देंगे. मल्टिकलर्ड ड्रेसेस आपके लुक को वाइब्रेंट बनाते हैं शायद यही वजह है कि बीते दिनों कई नामचीन हस्तियां मल्टिकलर्ड ड्रेसेस में नज़र आईं. यहां उनके लुक देखिए और यह तय कीजिए कि आप किस तरह की मल्टिकलर्ड ड्रेस पहनना पसंद करेंगी…
पायल सिंघाल के मल्टिकलर्ड गाउन में बैडमिंटन की सुपरस्टार पी वी सिंधु कितनी मनमोहक और ऊर्जा से भरी लग रही हैं, है ना? सिंधु का यह फ़ैशन लुक आपको यह बात अच्छी तरह समझा देगा कि मल्टिकलर्ड ड्रेसेस कितनी कूल और स्टाइलिश नज़र आ सकती हैं.
यदि आप उन लोगों में से हैं, जो मल्टिकलर्ड ड्रेस को ले कर आश्वस्त नहीं हैं कि वह आप पर अच्छी लगेगी या नहीं तो विद्या बालन की तरह सॉलिड कलर की ड्रेस के ऊपर मल्टिकलर्ड केप पहन सकती हैं. विद्या का यह मल्टिकलर्ड आउटफ़िट अनामिका खन्ना के कलेक्शन से है.
आप साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो कट्रीना कैफ़ की तरह मल्टिकलर्ड साड़ी का चुनाव कर सकती हैं. सब्यसाची की इस साड़ी में, जिसे कट्रीना ने पहना है तीन रंगों का बोलबाला है- लाल-मरून, हरा और सुनहरा. यहां हरा रंग बहुतायत में इसलिए यह मल्टिकलर्ड साड़ी सटल और सोबर भी नज़र आ रही है. कट्रीना के इस लुक को सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट अमि पटेल ने स्टाइल किया है.
हुमा क़ुरैशी ने नीले रंग की अधिकता वाली जिस मल्टिकलर्ड ड्रेस का चुनाव किया है वह डिज़ाइनर द्वय ऋषि ऐंड विभूति के कलेक्शन से है. उनके इस लुक को सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट सनम रतांसी ने क्रिएट किया है. यदि आप पहली बार मल्टिकलर्ड ड्रेस का चयन करने जा रही हैं तो इस तरह के प्रिंट्स का चुनाव अच्छा रहेगा.
वरुण बहल कुतूर का यह मल्टिकलर्ड आउटफ़िट पहने मृणाल ठाकुर बेहद सलीक़ेदार नज़र आ रही हैं. उनके इस लुक को सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट अर्चा मेहता ने तैयार किया है.
शिल्पा शेट्टी ने डिज़ाइनर पुनीत बालना के कलेक्शन का यह मल्टिकलर्ड आउटफ़िट पहना है. दरअसल यह प्री-डेप्ड लहरिया साड़ी है, जिसका पल्ला ऑलिव ग्रीन कलर का है और बाक़ी की साड़ी अन्य रंगों के लहरिया पैटर्न से बनी है. इसके साथ हाथ के काम का बना बेल्ट भी है. यदि आप प्रयोगों से नहीं हिचकतीं तो इस तरह की प्री-ड्रेप्ड साड़ी, जो किसी ग्लैमरस आउटफ़िट की तरह नज़र आती है और मल्टिकलर्ड है, को भी अपनी वॉर्ड्रोब में शामिल कर सकती हैं.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम