हम सभी साल में एक या दो बार अपनी अल्मारियां साफ़ करते हैं, अपनी बुक शेल्फ़ साफ़ करते हैं यहां तक कि अपनी बाथरूम की शेल्फ़ भी साफ़ करते हैं, पर जब बात मेकअप किट की हो तो? तो क्या हम उसे चकाचक रखते हैं? यदि आपका जवाब हां है तो अच्छी बात है, लेकिन यदि ना है तो यहां जानिए मेकअप किट को चकाचक रखने के आसान तरीक़े.
क्या आप भी उन लोगों में से हैं तो अपने मेकअप किट में से फटाफट सामान निकालना चाहती हैं, लेकिन जिसे आइ पेंसिल या लिप लाइनर ढूंढ़ने में थोड़ा वक़्त लग ही जाता है. और इनके इस्तेमाल के बाद आप दोबारा इन्हें मेकअप किट में जल्दबाज़ी में रख देती हैं? तो आपके लिए यह बात जानना ज़रूरी है कि मेकअप प्रोडक्ट्स की भी एक्स्पायरी डेट होती है, जिसके बाद उन्हें इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. और यदि आप इतनी हड़बड़ी में यह काम करती हैं तो शायद इस बात का ध्यान नहीं रख पाती होंगी. अत: इस बात का ध्यान रखें कि साल में कम से कम दो बार आप अपने मेकअप किट के सामान को पूरी तरह बाहर निकालकर उसे झाड़-पोछकर, जांच-परखकर दोबारा मेकअप किट में जमाएं.
दूसरी बात यह कि यदि इन प्रोडक्ट्स को लापरवाही से मेकअप किट में रखते समय किसी प्रोडक्ट का ढक्कन खुला रह गया तो वह प्रोडक्ट ख़राब हो सकता है और हो सकता है कि इस्तेमाल के लायक ही न रह जाए. अत: यह बात बहुत ज़रूरी है कि आप अपने मेकअप किट को भी समय-समय पर साफ़ करती रहें. यह जांचती रहें कि कहीं किसी प्रोडक्ट की एक्सपायरी डेट निकल तो नहीं चुकी है, ताकि उसके इस्तेमाल से आपको किसी तरह का नुक़सान न पहुंचने पाए. यहां हम आपको मेकअप किट को चकाचक रखने के आसान तरीक़े बता रहे हैं…
सही तरीक़े का मेकअप किट ख़रीदें
तो शुरुआत से शुरू करते हैं. जब आप मेकअप किट ख़रीदें तो यह बात सुनिश्चत करें कि उसमें बहुत सारे पॉकेट्स हों, ताकि आप हर प्रोडक्ट को सेपरेटली रख सकें. यदि ये पॉकेट्स पारदर्शी यानी ट्रास्पैरेंट हों तो आपको मेकअप प्रोडक्ट ढूंढ़ने में वक़्त भी ज़ाया नहीं करना पड़ेगा. आप इन पॉकेट्स को अपने हिसाब से परिभाषित करते हुए आंखों के मेकअप, होंठों के मेकअप, बेसिक मेकअप जैसे हिस्सों में बांट सकती हैं. इससे आपका काम आसान हो जाएगा.
मेकअप किट में केवल ज़रूरतभर की चीज़ें रखें
हमें पता है कि आप मेकअप की शौक़ीन हैं और आपके पास सात-आठ तरह की लिपस्टिक्स, इतने ही लिप लाइनर्स, आइशैडोज़ और भी बहुत कुछ मौजूद है. पर इन सबको मेकअप किट में रखने की ज़रूरत नहीं है. आपके मेकअप किट में केवल वे बेसिक चीज़ें ही होनी चाहिए, जिनकी आपको ज़रूरत हो. बाक़ी की चीज़ों को आप ड्रेसिंग टेबल पर सजा दीजिए, बहनों और दोस्तों को गिफ़्ट कर दीजिए.
मल्टीपर्पज़ प्रोडक्ट्स को जगह दीजिए
अलग-अलग क़िस्म के प्रोडक्ट्स को मेकअप किट में रखने की बजाय बहुपयोगी यानी मल्टीपर्पज़ प्रॉडक्ट्स को अपने किट में जगह दें, इससे आपको कम प्रोडक्ट्स रखने पड़ेंग, किट का भार कम होगा और सारे के सारे मेकअप प्रोडक्ट्स किट में मौजूद भी रहेंगे, जैसे- चीक टिंट्स, जिन्हें आइशैडो और लिपस्टिक की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है; क्रीम ब्लश, जिन्हें लिपस्टिक की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है वगैरह. इस तरह के प्रोडक्ट्स ख़रीदकर आप अपने पैसों को सही इस्तेमाल भी कर सकती हैं और बहुत से पैसे बचा भी सकती हैं.
इन चीज़ों को तुरंत किट के बाहर करें
जब भी ब्यूटी प्रोडक्ट ख़रीदें तो उनकी एक्स्पायरी डेट के बारे में पूछें, प्रोडक्ट के पैकेट पर उसे जांचें. अपने पास एक लिस्ट बना कर रखें, जिसमें उनकी एक्स्पायरी डेट लिखी हो. जैसे ही किसी प्रोडक्ट की एक्स्पायरी डेट निकल जाए, उसे फेंक दें. चाहे आपने उसे ज़्यादा इस्तेमाल किया हो या नहीं. क्योंकि यदि आप एक्स्पायरी डेट के बाद भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करेंगी तो आपको रैशेज़, ब्रेकआउट्स या त्वचा से जुड़ी दूसरी समस्याएं हो सकती हैं. यह बात आइ प्रोडक्ट्स के बारे में भी ध्यान रखें, क्योंकि सवाल आपकी आंखों की सेहत का भी है. और प्लीज़, ये एक्स्पायरी डेट वाले प्रोडक्ट्स किसी कम जानकार (जैसे- आपकी हेल्पर!) व्यक्ति को इस्तेमाल करने के लिए कभी न दें.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट