यदि आप भी सॉलिड कलर्स की शर्ट्स, टी-शर्ट्स और पैंट्स पहन-पहनकर ऊब चुके हैं तो स्ट्राइप्स पहनना एक अच्छा बदलाव हो सकता है. और आप ऐसा करते भी होंगे, पर क्या आप जानते हैं कि यदि स्ट्राइप्स को आप सही तरीक़े से पहनें तो ये आपके व्यक्तित्व को बेहदर दिखा सकते हैं और आपकी शारीरिक कमियों को छुपा भी सकते हैं. तो आइए जानें, आपके शरीर के आकार यानी बॉडी टाइप के आधार पर स्ट्राइप्स पहनने के सामान्य नियम.
हमें पता है कि अमूमन आप स्ट्राइप्स वाली शर्ट्स, पैंट्स और टी-शर्ट्स यूं ख़रीद लेते हैं, बिना यह सोच कि ये आपके बॉडी टाइप पर कैसी नज़र आएंगी. पर हम ये कहना चाहते हैं कि यदि आप इन्हें अपने शरीर के आकार को ध्यान में रखते हुए ख़रीदेंगे तो ये आप पर जंचेंगी भी और आपके व्यक्तित्व को उभारेंगी भी.
साथ ही हम आपको यह भी बताना चाहते हैं कि स्ट्राइप्स के साथ स्ट्राइप्स का तालमेल बहुत अच्छा लगता है, यदि सही तरीक़े से किया जाए. लेकिन यदि आपको इसका सही तरीक़ा पता न हो तो आपको टॉप या बॉटम में से किसी एक को ही स्ट्राइप्स वाला रखना चाहिए.
यदि आपकी क़द-काठी सामान्य है तो आपको क्लासिकल ब्रेटन स्ट्राइप्स का चुनाव करना चाहिए. और यदि बात स्ट्राइप्ड ट्राउशर्स की हो तो आपको इनका चुनाव तभी करना चाहिए, जब आप इस बात को लेकर आत्मविश्वास से भरे हों कि आप इस लुक के साथ न्याय कर पाएंगे. तो आइए जानें, बॉडी टाइप के अनुसार स्ट्राइप्स का चुनाव किस तरह किया जाना चाहिए.
यदि आपका शरीर भरा हुआ है
यदि आप ऐसे पुरुष हैं, जिनका वज़न बढ़ा हुआ है और पेट का हिस्सा निकला हुआ है तो आपको ऐसी टी-शर्ट या शर्ट चुननी चाहिए, जिसपर खड़े यानी वर्टिकल स्ट्राइप्स हों. ये आपके मोटापे को कम दिखाएंगे और आपको थोड़ा लंबा दिखाने का आभास पैदा करेंगे. आप विरोधाभासी यानी कॉन्ट्रास्टिंग स्ट्राइप्स के चयन से बचें. यदि स्ट्राइप्ड जैकेट पहनना चाहते हैं तो इसे अपने कपड़ों से मिलते-जुलते रंगों का ही रखें.
यदि आप लंबे, लेकिन पतले हैं
यदि आप लंबे, लेकिन काफ़ी पतले हैं तो आपको आड़े यानी हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स का चुनाव करना चाहिए. ये आपको थोड़ा चौड़ा दिखाएंगी. आप थोड़ी मोटी और आड़ी स्ट्राइप्स वाली शर्ट्स, टी-शर्ट्स पहनें. ये आपको वॉल्यूम देंगी. और इनकी वजह से आपका शरीर थोड़ा भरा-भरा नज़र आएगा.
यदि आपकी लंबाई है कम
यदि आपकी लंबाई ज़्यादा नहीं है और आप चाहते हैं कि इस बात पर लोगों का ध्यान न जाए और आप लंबे नज़र आने का आभास पैदा कर सकें तो आपको भी वर्टिकल स्ट्राइप्स ही चुनना चाहिए. आप पिन स्ट्राइप्स, चॉक स्ट्राइप्स और हेरिंगबोन का चुनाव कर सकते हैं.
यदि आपका शरीर किसी ऐथ्लीट की तरह है
यदि आपका शरीर ऐथ्लीट की तरह है तो ज़ाहिर है कि आपका सीना चौड़ा और कमर पतली होगी. ऐसे में वर्टिकल स्ट्राइप्स वाले शर्ट्स लोगों का ध्यान निचले हिस्से की ओर आकर्षित करेंगे और आपके लुक को संतुलित करेंगे. आप डार्क जींस या ट्राउशर्स के साथ पिनस्ट्राइप टी-शर्ट्स/शर्ट्स पहन सकते हैं. ध्यान रखें कि ये धारियां पतली हों, बहुत मोटी स्ट्राइप्स आप पर अच्छी नहीं लगेंगी.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट
Comments 1