यदि आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्हें ज्वेलरी पहनना बेहद पसंद है तो यहां डायना पेंटी से आपको अपने ज्वेलरी कलेक्शन के लिए कई आइडियाज़ मिल सकते हैं. इस आलेख को पूरा निहार लें, क्या पता किसी ऑकेशन के लिए ज्वेलरी का कोई आइडिया ही सूझ जाए?
आउटफ़िट देसी हो विदेशी, मेकअप हल्का हो या गाढ़ा या फिर आप बिना मेकअप के ही क्यों न हों, ज्वेलरी के दीवानों को अपना फ़ैशन लुक पूरा करने के लिए ज्वेलरी चाहिए ही होती है. अभिनेत्री डायान पेंटी ने समय समय पर ज्वेलरी को चाहने वालों के लिए बेहद आकर्षक ज्वेलरी गोल्स सेट किए हैं. इस आर्टिकल पर नज़र डालिए और देख लीजिए कि इनमें से कौन-सा स्टाइल आप अपनाना चाहती हैं.
डायना का ये लुक सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट नम्रता ऐलेक्ज़ेंडर ने क्रिएट किया है और यहां डायना ने जो चोकर पहना है, वह भारत के लग्ज़री ज्वेलरी ब्रैंड आउटहाउस ज्वेलरी का है. अब आप ही देखिए इस चोकर की वजह से डायना का लुक कितना अलहदा नज़र आ रहा है.
ब्लैक कलर के सेल्फ़ सेन्टर्ड के इस वेस्टर्न आउटफ़िट के साथ डायना ने यहां जो स्कल रोज़ ईयरिंग्स पहने हैं, वो भारत के पहले डेमी-फ़ाइन ज्वेलरी ब्रैंड वलियान ज्वेलरी के हैं.
एक सादी-सी रोज़ पहनी जाने वाली टी-शर्ट के साथ भी यदि इतने सुंदर स्टेटमेंट ईयरिंग्स पहन लिए जाएं तो वो आपको भीड़ से अलग ला खड़ा करेंगे. डायना ने यहा क्यूरिओ कॉटेज की ज्वेलरी पहनी है.
बंजारा यानी बोहीमियन लुक क्रिएट करना हो तो ज्वेलरी का इतना सुंदर संयोजन करना तो बनता है! यहां पहनी गई डायना की सभी ज्वेलरीज़ क्यूरिओ कॉटेज ज्वेलरी की हैं.
एमरल्ड ग्रीन ड्रेस के साथ उसी रंग के ईयरिंग्स और उसी रंग का आइ मेकअप. यह एक स्टनिंग लुक है, जिसे आप अलग-अलग रंगों के साथ ट्राइ कर सकती हैं, बशर्ते आपके पास उससे मैचिंग ज्वेलरी हो. यहां डायना ने कोहरा बाय कनिका की ज्वेलरी पहनी है.
इस पिंक कलर के ख़ूबसूरत लहंगे वाले देसी लुक के साथ डायना ने जो ज्वेलरी पहनी है, वह बीना रहेजा फ़ाइन ज्वेलरी की कलेक्शन से है. यहां डायना ने फ़ैब इंडिया का आउटफ़िट पहना है.
बक़ौल डायना, उन्हें अपनी यह फ़ोटो मोबाइल में फ़ोटोज़ को डिलीट करते हुए मिली. अब हमें यह तो नहीं पता कि इस फ़ोटो में उन्होंने जो ज्वेलरी पहनी है, वह उन्होंने कहां से ली या किस के कलेक्शन से है. पर यह फ़ोटो देख कर हमें लगा कि यह लुक तो हमारे रीडर्स भी अपना सकते हैं. इस तरह का चोकर वाला सेट भारतीय परिधानों पर बेहद अच्छा लगेगा. तो आप भी ढूंढ़ लीजिए अपने लिए और शामिल कर लीजिए इस तरह के सेट को अपने ज्वेलरी बॉक्स में.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम