यह आलेख उन नई-नवेली, मेकअप की शौक़ीन युवतियों के लिए है, जिन्होंने मेकअप की दुनिया में बस, अभी-अभी क़दम रखा है. यदि आप मेकअप से पहले प्राइमर का इस्तेमाल नहीं करती हैं तो हम शर्त लगा सकते हैं कि आपका मेकअप बेदाग़ नज़र नहीं आता होगा. और जब आप यहां प्राइमर के इस्तेमाल की ख़ासियतों को पढ़ेंगी तो हमें यक़ीन है कि आप इसे तुरंत ख़रीद लाएंगी. आख़िर फ़्लॉलेस मेकअप कौन नहीं चाहता?
आप स्किनकेयर रूटीन का चाहे कितने भी अनुशासन से पालन क्यों न कर रही हों, लेकिन यदि आप मेकअप करने से पहले अपनी त्वचा पर प्राइमर नहीं लगाती हैं तो इस रूटीन को नियम से अपनाने का भी कोई ख़ास फ़ायदा नहीं होने वाला. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा!
जब हम आपको मेकअप से पहले प्राइमर लगाने के फ़ायदे के बारे में बताएंगे तो हमें विश्वास है कि आप भी हमारी बात से इत्तफ़ाक़ रखने लगेंगी. तो आइए, बिना देर किए हम आपको बताते हैं प्राइमर के इस्तेमाल के फ़ायदों के बारे में…
यह आपको तुरंत मुलायम और जवां त्वचा देता है
प्राइमर को एक बार इस्तेमाल कर के देखिए, इसे लगाते ही आपको अपनी त्वचा कोमल और कांतिवान महसूस होगी, वो भी लगभग तुरंत. प्राइमर चेहरे पर मौजूद असमानताओं को दूर करते हुए आपके चेहरे को मेकअप के लिए जैसे बढ़िया कैन्वस में बदल देता है. प्राइमर इस्तेमाल का सबसे पहला लाभ ये है कि इसे लगाते ही आपको अपनी त्वचा बहुत नर्म-मुलायम महसूस होगी. यही नहीं, प्राइमर चेहर पर नज़र आने वाली महीन रेखाओं और झुर्रियों को भी चिकना बना देते हैं. यह त्वचा के रोमछिद्रों को सील करने का भी काम करता है, जिससे आप नज़र आती हैं जवां-जवां.
मेकअप आसानी से लगता है, लंबे समय तक टिकता है
सबसे पहली बात तो ये है कि प्राइमर बहुत ही हल्का यानी लाइटवेट होता है और यह तुरंत ही आपकी त्वचा को कोमलता देकर, एक समान बनाते हुए त्वचा में समाहित हो जाता है. यदि आपने एक बार भी प्राइमर लगाने के बाद मेकअप किया तो आपको बिना इसे लगाए मेकअप करने का मन ही नहीं होगा. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि प्राइमर आपकी त्वचा पर जो पर्त बनाता है, उस पर मेकअप प्रोडक्ट्स बहुत ही आसानी से लगते हैं. यही नहीं, प्राइमर लगाने के बाद मेकअप करने से मेकअप भी लंबे समय तक टिका भी रहता है.
मेकअप हटाना भी बनाता है आसान
प्राइमर को लगाना बहुत आसान है. इसे लोशन की तरह चेहरे पर लगाया जा सकता है. यह लगभग तुरंत ही चेहरे के भीतर समाहित हो कर चेहरे पर एक पर्त बना देता है. जिस पर मेकअप करना आसान होता है और मेकअप के कण आपके चेहरे के रोमछिद्रों के भीतर नहीं पहुंच पाते. अत: मेकअप को हटाना भी आसान हो जाता है. साथ ही, आपको यह जानकर अच्छा लगेगा कि बाज़ार में प्राइमर के बहुत सारे शेड्स में नहीं आते हैं. बाज़र में उपलब्ध प्राइमर हर तरह की त्वचा और हर रंगत के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम
Comments 2