…तो बीच वेयर्स ख़रीदे कि नहीं? कोरोना के चलते लगभग दो साल तक घरों में कै़द रहने के बाद, अब जबकि अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें भी बहाल होने जा रही हैं यदि आपने इस सर्दी के मौसम की छुट्टियां किसी समंदर किनारे की जगह पर बिताने का मन बनाया है तो आपके पास बेहतरीन बीच वेयर्स होने ही चाहिए. यहां हम इसी बारे में बात कर रहे हैं.
यदि आप भी समंदर किनारे छुट्टियां बिताने जा रही हैं तो आपके पास बीच पर पहनने के लिए आरामदेह कपड़े तो होने ही चाहिए. पिछले दिनों जब बिपाशा बासु मालदीव्स गई थीं तो उन्होंने एक से एक ख़ूबसूरत बीच वेयर्स पहने थे. यहां हम आपको उनकी झलक दिखा रहे हैं, ताकि आपको अपने लिए बीच वेयर्स चुनने के कई आइडियाज़ मिल सकें.
नीले समंदर के किनारे नीले रंग की ज़मीन वाले इस मल्टीकलर्ड आउटफ़िट के साथ अपनी फ़ोटो शेयर करते हुए बिपाशा ने लिखा है- हैप्पी ब्लूज़, ख़ुद से प्यार करें!
समंदर और आकाश के बीच के अंतराल को अपने सुंदर से लिबास से भरती हुई बिपाशा बासु ने स्टूडियो वेरान्डा की ड्रेस पहनी है. ऐसी आरामदायक ड्रेस के साथ छुट्टियों का आनंद बढ़ जाता है, है ना?
बीच पर घूमने जा रही हैं और आपको बोल्ड कलर्स पसंद हैं तो नियॉन कलर्स को भी अपनाया जा सकता है. यहां नियॉन ग्रीन कलर की ड्रेस पहने बिपाशा बासु से लें प्रेरणा.
नीला रंग कितना ख़ुशनुमा नज़र आ सकता है, यह बात आप बिपाशा के इस बीच वेयर को देखकर ख़ुद ही महसूस कर सकती हैं. यहां बिपाशा ने लाइमरिक की ड्रेस पहनी है.
अपनी छुट्टियों के दौरान बीच पर घूमते हुए आप प्रकृति के प्रति अपने प्यार का इज़हार भी कर सकती हैं और यह इज़हार यदि स्टालिश हो तो कहना ही क्या?
पायल सिंघाल का डिज़ाइन किया हुआ ये रफ़ल्स वाला, आरामदेह और फ़्लोई बीच वेयर हमें तो बहुत पसंद आया और आपको?
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम