कोरोना कर्फ्यू के दौरान घर से काम करते हुए आप चाहकर भी वैसे काम नहीं कर पातीं, जैसे ऑफ़िस जाते समय करती थीं. हमें पता है कि कई बार काम की अधिकता और आलस की वजह से आप ठीक से मेकअप भी नहीं करतीं. लेकिन बॉस का ईमेल/मैसेज जैसे ही आता है कि अगले 10 मिनट में ऑनलाइन मीटिंग है, आपका प्रेज़ेंटेबल नज़र आना तो ज़रूरी है, है ना? इसीलिए यहां हम आपको झटपट मेकअप का तरीक़ा बता रहे हैं.
बिल्कुल शॉर्ट नोटिस पर ऑनलाइन मीटिंग होने जा रही है तो आप अपना वीडियो मोड ऑफ़ तो नहीं रख सकतीं और आपका प्रेज़ेटेबल दिखना निहायत ही ज़रूरी है. तो परेशान बिल्कुल न हों, क्योंकि हम आपको बता रहे हैं बेहद आसान से स्टेप्स में पांच मिनट के भीतर मेकअप करने का तरीक़ा…
#पहला स्टेप: क्लेंज़िंग, मॉइस्चराइज़िंग और प्राइमर
अपना चेहरा धोने के बाद मॉइस्चराइज़र लगाएं और प्राइमर अप्लाइ करें. इससे आपका मेकअप अच्छी तरह और जल्दी लगेगा और गर्मी में भी लंबे समय तक टिका रहेगा.
#दूसरा स्टेप: सीसी क्रीम लगाएं
अब हल्की यानी लाइटवेट सीसी क्रीम अप्लाइ करें. यह आपके चेहरे को हैवी, केकी लुक देने से बचाएगी और बेहतरीन फ़ाउंडेशन इफ़ेक्ट देगी. अप्लाइ करने के लिए चेहरे पर सीसी क्रीम से डॉट्स बनाएं और इसे अच्छी तरह ब्लेंड करें. इस तरह आपका टाइम भी बचेगा, पूरा कवरेज भी मिलेगा.
#तीसरा स्टेप: गालों पर अप्लाइ करें चीक टिंट
गालों के ऐप्पल्स पर रंग का हल्का-सा हिंट देने के लिए चीक टिंट अप्लाइ करें. इससे आपका लुक स्वाभाविक और हेल्दी नज़र आएगा.
#चौथा स्टेप: काजल लगाएं
आप जल्दी में हैं तो आइशैडो को स्किप कर दें. केवल काजल लगाएं, इसे हल्का-सा स्मज करें. इससे आपको ख़ूबसूरत और बिल्कुल नैचुरल-सा डे टाइम लुक मिलेगा. इसे ऊपरी और निचली वॉटर लाइन पर भी लगाएं और मस्कारा के कोट्स लगा कर फ़िनिश करें.
#पांचवा स्टेप: लिपस्टिक लगाएं
लिपस्टिक लगाते ही आपको रिफ्रेशिंग लुक मिलेगा. लॉन्ग लास्टिंग फ़ॉर्मूला वाली अपनी पसंदीदा लिपस्टिक का इस्तेमाल करें, ताकि पूरी मीटिंग के बीच यदि आप पानी वगैरह भी पिएं तो लिपस्टिक अपनी जगह पर टिकी रहे. और लीजिए, आपका पर्फ़ेक्ट ऑफ़िस मेकअप लुक तैयार है वो भी केवल पांच मिनट के भीतर!
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट / गूगल