गर्मियों का मौसम आ चुका है और ऐसे में आपने आरामदेह, हवादार स्लीवलेस ड्रेसेस बाहर निकालने की तैयारी कर ली होगी. और इस मौसम में समंदर किनारे जाना और पूल पार्टीज़ में जाना तो बनता ही है. ऐसे में स्विमसूट या बीचवेयर पहनते समय आप अपने अंडरार्म्स की रंगत को लेकर असहज न हो जाएं इसलिए हम आपको बता रहे हैं अंडरार्म्स के कालेपन से छुटकारा पाने के आसान घरेलू नुस्ख़े.
यदि आप स्लीवलेस ड्रेसेस, बीचवेयर या स्विमसूट्स पहनने से इसलिए बचती रही हैं कि आपके अंडार्म्स की रंगत गहरी है तो इन गर्मियों में आपको ऐसा करने की कोई ज़रूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि यहां हम आपको अंडरार्म्स की गहरी रंगत से छुटकारा पाने के बहुत ही आसान घरेलू उपायों से रूबरू करवा रहे हैं…
अंडरार्म्स को साफ़ रखें
यह काम आपको रोज़ाना करना होगा. नहाते समय अपने अंडरार्म्स को तो यूं भी आप साफ़ करती होंगी. पर यह जान लें कि सबसे अधिक पसीना इसी जगह पर आता है अत: यदि संभव हो तो दिन में दो-तीन बार अंडरार्म्स को वाइप्स की सहायता से पोंछती रहें. बहुत कसे हुए कपड़े न पहनें, क्योंकि कई बार घर्षण की वजह से भी अंडरार्म्स काले पड़ने लगते हैं. ढीले, आरामदेह कपड़े पहनें.
इस हिस्से को स्क्रब करती रहें
अक्सर त्वचा की मृत कोशिकाएं, पसीना और धूल ये तीनों चीज़ें मिल कर अंडरार्म्स की रंगत को गहरा कर देते हैं. अत: बहुत ज़रूरी है कि सप्ताह में दो बार आप अंडरार्म्स को स्क्रब करें, ताकि यहां जमी डेड सेल्स हट जाएं और त्वचा की नई कोशिकाएं सतह पर आ जाएं. इसके लिए आप घर पर बने या फिर बाज़ार में उपलब्ध स्क्रब्स का इस्तेमाल कर सकती हैं. पर इस बात का ध्यान रखें कि शरीर का यह हिस्सा नाज़ुक होता है अत: इसे रोज़ाना स्क्रब करने की गलती बिल्कुल न करें.
वैक्सिंग को दें तरजीह
अंडरार्म्स पर मौजूद बालों को हटाने का काम तो हम करते ही हैं, पर इसे कैसे करते हैं, अंडरार्म्स का कालापन इस बात पर भी निर्भर करता है. यदि आप अंडरार्म्स शेव करती हैं तो जान लें कि ऐसा करने से सतह के नीचे के जो बाल शेव नहीं हो पाते, वे अंडरार्म्स को काला दिखाते हैं. ब्लेड के घर्षण के कारण भी यहां की त्वचा काली हो सकती है. अत: शेव करने की जगह अंडरार्म्स के बाल हटाने के लिए वैक्सिंग को तरजीह दें. वैक्सिंग करने से बाल जड़ सहित निकलते हैं और इससे त्वचा पर मौजूद मृत कोशिकाएं भी हट जाते हैं. यही वजह है कि त्वचा की रंगत सुधरती है.
करें सही परफ़्यमू या डीओडरन्ट का चुनाव
कठोर इन्ग्रीडिएंट्स वाले परफ़्यूम या डीओडरन्ट के इस्तेमाल से भी अंडरार्म्स काले पड़ जाते हैं. अत: सुरक्षित और ऐल्कॉल मुक्त ऐसे परफ़्यूम या डीओ का चुनाव करें, जो त्वचा पर सौम्य हो. इसके लिए आप अपने डर्मैटोलॉजिस्ट की सलाह लें. वे आपकी त्वचा के प्रकार और उसकी संवेदनशीलता के अनुरूप आपको सही डीओ के चुनाव में मदद करेंगे और आपके अंडरार्म्स की रंगत गहरी नहीं होने पाएगी.
घरेलू नुस्ख़े देंगे बेहतर नतीजे
यह तो आप भी मानेंगी कि केमिकल वाले प्रोडक्ट्स की जगह प्राकृतिक इन्ग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल कहीं ज़्यादा लाभदायक और सुरक्षित होता है. अत: त्वचा की रंगत को हल्के करने वाले घरेलू उपायों के ज़रिए भी आप त्वचा के कालेपन से निजात पा सकती हैं. आलू का रस, टमाटर का रस और नींबू का रस इन तीनों में ही त्वचा की रंगत को हल्का करने के गुण होते हैं. आपको करना बस यह है कि इनमें से जो भी आपके किचन में उपलब्ध हो, उसके पतले टुकड़े काटें. उसे अंडरार्म्स पर दो-तीन मिनट तक मलें. लगभग 10 मिनट तक लगा रहने दें और फिर धो लें. हर दूसरे दिन इनका उपयोग कर के देखें. कुछ ही सप्ताह में आपको अंडरार्म्स के कालेपन से छुटकारा मिल जाएगा.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम
Comments 1