हम हमेशा ही आपसे कहते रहे हैं कि चेहरे पर लगा हुआ मेकअप हटाए बिना कभी-भी सोने मत जाइए, चाहे आप कितनी ही थकी क्यों न हों. अब ऐसे में यह बताना भी तो हमारा ही फ़र्ज़ है कि अचानक यदि आपको यह ध्यान आए कि मेकअप रिमूवर ख़त्म हो गया है तो ऐसी स्थिति में आप मेकअप कैसे हटाएंगी? तो यहां हम अपना यही कर्तव्य निभा रहे हैं…
यदि ऑफ़िस या फिर पार्टी से लौटने के बाद आपको अचानक यह ध्यान आया कि ओह, मेकअप रिमूवर तो कल ही ख़त्म हो चुका है… तो आप क्या करेंगी? क्योंकि बिना मेकअप उतारे सोने जाना तो मना है!
या फिर आप यदि उन लोगों में से हैं, जिन्हें बाज़ार में उपलब्ध मेकअप रिमूवर सूट नहीं करते, क्योंकि आपकी त्वचा संवेदनशील है तो? हमारा जवाब- दोनों ही स्थितियों में आप घर पर उपलब्ध सामग्रियों से झटपट मेकअप रिमूवर बना सकती हैं. यहां हम तीन तरह के मेकअप रिमूवर्स बनाने का तरीक़ा बता रहे हैं.
हां, एक बात और यदि इनमें से कोई इन्ग्रीडिएंट आपको सूट न करता हो तो उसका इस्तेमाल न करें. और अगर आप यह नहीं जानतीं कि यह घरेलू रिमूवर आपको सूट करेगा या नहीं तो आप पहले पैच टेस्ट कर के यह बात मालूम कर लें, तभी इसका इस्तेमाल करें.
शहद
यदि अब तक आपको यह बात पता नहीं थी तो अब जान लीजिए कि वह शहद, जो आपके किचन में सुबह-सुबह उठकर नींबू पानी में डालने के लिए रखा हुआ है, ताकि आप सेहतमंद रहें, वह आपकी सेहत के साथ-साथ आपकी त्वचा को दुलारने और मेकअप को हटाने का काम भी बख़ूबी करता है. शहद से मेकअप हटाने के लिए आपको करना बस ये होगा कि थोड़ा-सा शहद लेकर अपने चेहरे और गर्दन पर (जहां-जहां आपने मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया है) अच्छी तरह मलते हुए लगाना होगा. इसे 10 मिनट तक अपने चेहरे पर लगा हुआ छोड़ दें. इसके बाद गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो लें. शहद केवल आपका मेकअप हटाने का ही काम नहीं करेगा, बल्कि यह आपकी त्वचा को नर्म-मुलायम, कोमल बनाते हुए उसकी रंगत भी निखार देगा.
ऑलिव ऑइल + ऐलो वेरा
त्वचा का ख़्याल रखनेवालों के पास ये दोनों ही सामग्रियां मौजूद होती हैं. इसे बनाने के लिए आपको चार टेबलस्पून ऑलिव ऑइल आठ टेबलस्पून ऐलो वेरा वॉटर की ज़रूरत होगी. इन दोनों चीज़ों को एक स्प्रे बॉटल में डालें और अच्छी तरह हिलाएं. आपका मेकअप रिमूवर तैयार है. एक बार बनाने के बाद आप इसे सप्ताहभर तक इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर हर सप्ताह बनाकर हमेशा भी इस्तेमाल कर सकती हैं. यह मिश्रण आपके मेकअप को हटाने के साथ-साथ त्वचा को कोमल और आभावान भी बनाएगा.
गुलाबजल + जोजोबा ऑइल
यूं भी गुलाबजल और जोजोबा ऑइल को त्वचा के लिए बेहतरीन माना जाता है. फिर इस बात में क्या शक़ है कि जब ये दोनों इन्ग्रीडिएंट्स मिल जाएंगे तो त्वचा के लिए कमाल के साबित होंगे ही. इन दोनों को मिलाकर मेकअप रिमूवर बनाने के लिए आपको दोनों ही चीज़ें बराबर मात्रा में लेनी होंगी और इन्हें एक स्प्रे बॉटल में डालकर अच्छी तरह मिलाना होगा. इसे आप अपने चेहरे पर स्प्रे करें और कॉटन बॉल से चेहरा पोंछ लें या फिर इसे कॉटन बॉल में लगाएं और चेहरा साफ़ कर लें. जहां गुलाब जल आपकी त्वचा को तरोताज़ा और कोमल बनाएगा, वहीं जोजोबा ऑइल मेकअप के कणों को त्वचा पर से हटा देगा. एक बार बनाने के बाद इस स्प्रे को भी आप सप्ताहभर तक इस्तेमाल कर सकती हैं.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट / गूगल