बालों की अहमियत आप इसी से समझ सकते हैं कि हम जिसकी फ़िक्र करते हैं, उसका ‘बाल भी बांका’ नहीं होने देना चाहते. पर अक्सर बालों की इतनी फ़िक्र हम केवल कहावतों में करते हैं, असल ज़िंदगी में बालों की देखभाल में जाने-अनजाने लापरवाही बरतते हैं, इसका नतीजा यह होता है कि बाल हमारा साथ छोड़ने लगते हैं. हम समय से पहले उनको सफ़ेद होते, झड़ते या पतले होते देखते हैं. अगर आप भी बालों के झड़ने की समस्या से परेशान हैं तो लेज़र टेक्नोलॉजी की मदद से बालों का झड़ना प्रभावी तरीक़े से रोक सकते हैं.
अमेरिका का मशहूर ब्रैंड हेयर मैक्स, लेज़र टेक्नोलॉजी पर आधारित अपने कई प्रोडक्ट्स के ज़रिए बालों की सेहत का ख़्याल रख रहा है. क्लीनिकल पैमानों पर जांची परखी और एफ़डीए द्वारा क्लियर की गई लेज़र थेरैपी न केवल बालों को जड़ों से मजबूत बनाती है और सही देखभाल करती है, बल्कि बालों की रीग्रोथ में भी मददगार है
.
हेयर मैक्स की लो लेवल लेज़र थेरैपी (एलएलएलटी) हेयर फ़ॉलिकल्स को उत्प्रेरित करती है, उनका झड़ना रोकती है और स्कैल्प की सेहत सुधारती है. इसके प्रोडक्ट्स ख़ासतौर पर हेयर थिनिंग को रोकने के लिए बनाए गए हैं. इनके बायो-ऐक्टिव इंग्रीडिएंट्स आपके बालों को घना और मज़बूत बनाते हैं. एलएलएलटी की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता. इसके इस्तेमाल से हेयर रीग्रोथ में सफलता की दर 90% है. वर्ष 2000 से लेकर अब तक दुनियाभर के 170 देशों के 18 लाख से अधिक लोग हेयर रीग्रोथ तकनीक का लाभ ले चुके हैं. एलएलएलटी को भरोसेमंद बनाने में इस तथ्य की अनदेखी नहीं की जा सकती कि इसे दुनियाभर के जानेमाने डॉक्टर्स रिकमेंड करते हैं. अगर आप इस इस तकनीक पर आधारित प्रोडक्ट्स को ख़रीदने को लेकर दुविधा में हों तो अपनी पहचान के किसी डर्मेटोलॉजिस्ट से हेयर मैक्स प्रोडक्ट्स के बारे में सलाह ले सकते हैं.
बालों की देखभाल के लिए हेयर मैक्स के कई प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं, जिनमें प्रमुख हैं ये दो प्रोडक्ट्स:
1. लेज़र बैंड्स
41 से 82 मेडिकल ग्रेड लेज़र्स से बने इन बैंड्स के हेयर पार्टिंग टीथ से आपके स्कैल्प पर ज़्यादा से ज़्यादा लेज़र लाइट पहुंचाई जाती है. इसके एक सेशन में महज़ 90 सेकेंड्स का समय लगता है. अलग-अलग 7 स्टडीज़ में इस बात की पुष्टि हुई है कि इससे हेयर रीग्रोथ में मदद मिलती है. महिला और पुरुष दोनों ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
2. लेज़र कोम्ब्स
स्टडीज़ में बालों को दोबारा उगाने में प्रभावी साबित यह डिवाइस 9 से 12 लेज़र्स के साथ उपलब्ध है. सिर्फ़ 8 मिनट के ट्रीटमेंट टाइम वाले इस डिवाइस से हेयर थिनिंग एरिया से लेकर फुल स्कैल्प कवरेज तक मिलता है. इसके हेयर पार्टिंग टीथ से स्कैल्प पर मैक्सिमम लेज़र लाइट्स पहुंचती है. यह प्रभावशाली कंघी बेहद सुरक्षित भी है.
इस अमेरिकी ब्रैंड के प्रमुख और ऑफ़िशल भारतीय डिस्ट्रीब्यूटर हैं ब्विनो मेडिइक्विप एक्सपोर्टर. इनसे आप www.bwinomediequipepvtltd.com और 099870 70203 पर संपर्क कर सकते हैं.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट