• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
ओए अफ़लातून
Home बुक क्लब कविताएं

जज़्बात का ईंधन और घर का चूल्हा: डॉ संगीता झा की कविता

डॉ संगीता झा by डॉ संगीता झा
August 24, 2021
in कविताएं, बुक क्लब
A A
जज़्बात का ईंधन और घर का चूल्हा: डॉ संगीता झा की कविता
Share on FacebookShare on Twitter

हैदराबाद की जानी-मानी एंडोक्राइन सर्जन डॉ संगीता झा की कविताएं थोड़ी लंबी ज़रूर होती हैं, पर उन्हें पढ़ते हुए आपके सामने कई दृश्य बनने-बिगड़ने लगते हैं. समाज के क्लास डिफ़रेंस की पृष्ठभूमि पर लिखी उनकी कविता सच्चाई समाज के मेहनतकश समाज के हालात पर रौशनी डालती है और उच्च मध्यमवर्ग द्वारा उसके लिए किए जानेवाले देखावे पर से पर्दा उठाती है. तुकबंदी शैली में लिखी गई इस कविता की कई लाइनें सीधे दिल में उतरती हैं (सच्चाई से कहें तो दिल में चुभती हैं).

मेरी ऊंची अट्टालिका
बाजू में उसका टूटा फूटा घर
अंदर भरा था पानी
कोरोना ने कर दिया उसे दर बदर
मेरा बेटा शेरवानी पहन बन रहा था दूल्हा
चार दिनों से उसके घर नहीं जला था चूल्हा
उसे देख दहल गई मैं
दिल गया पसीज
पास बुला उसे अपने
थोड़ा प्यार से दिया सींच
मेरा प्यार था कुछ पैसे और दो रोटी
न ले उसे कर दी उसने आत्मा मेरी छोटी
ग़ुस्से में पूछा उससे कौन है तू?
क्या है तेरी औक़ात
आंखें खोल दी उसने मेरी
दी मुझे असलियत की सौगात

मैं, मैं कौन हूं ना ही पूछो आप
मेरी सच्चाई सुन जाएंगे आप कांप
मैं मेहनत कश हूं, इस देश की आवाज़ हूं
अपने पसीने से देश पे सजने वाला ताज हूं
मेरा ही एक भाई रोज़ भट्टी में तपता है
दूजा आपके कूड़े से सामान बीनता है
सीवर के मैले में, खदान के गरम थैले में
लिए हथेली में जान जो रोज़ उतरता है

इन्हें भीपढ़ें

फ़िक्शन अफ़लातून#14 मैं हार गई (लेखिका: मीता जोशी)

फ़िक्शन अफ़लातून#14 मैं हार गई (लेखिका: मीता जोशी)

March 22, 2023
फ़िक्शन अफ़लातून#13 लेकिन कैसे कह दूं इंतज़ार नहीं… (लेखिका: पद्मा अग्रवाल)

फ़िक्शन अफ़लातून#13 लेकिन कैसे कह दूं इंतज़ार नहीं… (लेखिका: पद्मा अग्रवाल)

March 20, 2023
फ़िक्शन अफ़लातून#12 दिखावा या प्यार? (लेखिका: शरनजीत कौर)

फ़िक्शन अफ़लातून#12 दिखावा या प्यार? (लेखिका: शरनजीत कौर)

March 18, 2023
फ़िक्शन अफ़लातून#11 भरा पूरा परिवार (लेखिका: पूजा भारद्वाज)

फ़िक्शन अफ़लातून#11 भरा पूरा परिवार (लेखिका: पूजा भारद्वाज)

March 18, 2023

वो मैं हूं
तपती दोपहरी में रिक्शा चलाता हूं
तड़के की सुबह अख़बार मैं लाता हूं
कभी फ़ुटपाथ तो कभी सिगनल
पे सोता हूं… वो मैं हूं
खा कर पुलिस की मार
ख़ुद की क़िस्मत पे रोता हूं…
वो मैं हूं

सपनों की एक दुनिया मैं कहीं
छोड़ के आया हूं
आपकी बिटिया जैसी अपनी गुड़िया
मैं छोड़ के आया हूं
पत्थर सी बेजान हो गयी हैं मेरी आंखें
क्योंकि सुबह एक रोटी फिर दिन भर फांके
अपनी काजल की डिबिया
मैं कहीं छोड़ के के आया हूं
राशन का पर्चा भी मैंने रिश्वत
से ही पाया है
मां का शव रास्ते से
रिश्वत दे कर ही घर लाया है
मैं वो हूं
मैंने मंदिर मस्जिद दोनों को सजाया है
हर दंगे पर आपने हमें ही जलाया है
हर जिस्म यहां मेरी मेहनत से संवरता है
मेरे जैसा एक रुई के हुनर वाला धागे को
तरसता है
करघे पर बैठे मेरे भाई के पैबंद लगे मैले कुर्ते
पर करघा ख़ुद हंसता है

नग़मात निगल लेंगे, जज़्बात निगल लेंगे
यूं ही मेरे सपनों को हालात निगल लेंगे
लोगों से कटी सड़कें कारों से भरे रस्ते
एक दिन मेरे हिस्से के फ़ुटपाथ निगल लेंगे
बीती हुई बातों पर कभी हाथ नहीं मलता
तक़दीर कोसने से कोई काम नहीं बनता
रोना है बहुत आसान ग़म भी बहुत हैं लेकिन
जज़्बात के ईंधन से चूल्हा तो नहीं जलता
आपके इरादों से अनजान नहीं हूं मैं
संदूक में रखने का सामान नहीं हूं मैं
तुम ख़ैर मनाओ बोलूं ना कभी जो मैं
मुश्क़िल जो बन जाऊं मैं आसान नहीं होता
मांगू जो मैं अपनी मेहनत का ईनाम तो क्या होगा
लिख जाऊं जो आपके घर पर अपना नाम
तो क्या होगा
चीख़ों को दबाने का
आहों को कुचलने का अंजाम क्या होगा

मैं डर गयी, बड़े ज़ोर से मैं चिल्लाई
सकपका गयी पूरी की पूरी पसीने से नहाई
एक दिन जब मेरा ही एक भाई नींद से उठेगा
फिर एक इंक़लाब का नारा दुनिया में गूंजेगा
तारीख़ ये कहती है सब मैं ही बदलता हूं
इस वक़्त का पहिया भी मुझसे ही बदलेगा
इस वक़्त का पहिया भी मुझसे ही बदलेगा

Illustration: Pinterest

Tags: Aaj ki KavitaDr Sangeeta JhaDr Sangeeta Jha PoetryHindi KavitaHindi PoemJazbat ka indhan aur Ghar ka choolha Dr Sangeeta JhaKavitaआज की कविताकविताडॉ संगीता झाडॉ संगीता झा की कवितासच्चाईसच्चाई डॉ संगीता झाहिंदी कविता
डॉ संगीता झा

डॉ संगीता झा

डॉ संगीता झा हिंदी साहित्य में एक नया नाम हैं. पेशे से एंडोक्राइन सर्जन की तीन पुस्तकें रिले रेस, मिट्टी की गुल्लक और लम्हे प्रकाशित हो चुकी हैं. रायपुर में जन्मी, पली-पढ़ी डॉ संगीता लगभग तीन दशक से हैदराबाद की जानीमानी कंसल्टेंट एंडोक्राइन सर्जन हैं. संपर्क: 98480 27414/ [email protected]

Related Posts

फ़िक्शन अफ़लातून#10 द्वंद्व (लेखिका: संयुक्ता त्यागी)
ज़रूर पढ़ें

फ़िक्शन अफ़लातून#10 द्वंद्व (लेखिका: संयुक्ता त्यागी)

March 17, 2023
फ़िक्शन अफ़लातून#9 सेल्फ़ी (लेखिका: डॉ अनिता राठौर मंजरी)
ज़रूर पढ़ें

फ़िक्शन अफ़लातून#9 सेल्फ़ी (लेखिका: डॉ अनिता राठौर मंजरी)

March 16, 2023
Dr-Sangeeta-Jha_Poem
कविताएं

बोलती हुई औरतें: डॉ संगीता झा की कविता

March 14, 2023
Facebook Twitter Instagram Youtube
ओए अफ़लातून

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • टीम अफ़लातून

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist