जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा! कुछ मेकअप और ब्यूटी प्रोडक्ट्स को फ्रिज में रखकर हम उनकी प्रभावशीलता यानी इफ़ेक्टिवनेस को बरक़रार रख सकते हैं और उन्हें समय से पहले ख़राब होने से बचा सकते हैं. कौन-से हैं ये प्रोडक्ट्स और इन्हें फ्रिज में रखने से क्या फ़ायदा होता है, ये सभी बातें हम इस आलेख में जानेंगे.
किन मेकअप/ब्यूटी प्रोडक्ट्स को फ्रिज में रखना चाहिए और उससे क्या फ़ायदे होंगे यह बताने से पहले हम आपको एक बात बिल्कुल साफ़ कर देना चाहते हैं कि हर मेकअप/ब्यूटी प्रोडक्ट की एक एक्स्पायरी डेट होती है, जो उस प्रोडक्ट पर लिखी होती है और चाहे आप प्रोडक्ट को फ्रिज में रखें या न रखें, उस एक्स्पायरी डेट के बाद प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. कहने का मतलब ये कि मेकअप प्रोडक्ट को फ्रिज में रखने से उसकी शेल्फ़ लाइफ़ में बढ़ोतरी नहीं होती है.
तो अब आप पूछेंगी कि आख़िर उन्हें फ्रिज में रखने से क्या फ़ायदा होता है? तो हमारा जवाब है कि इन्हें फ्रिज में रखने से इन प्रोडक्ट्स के भीतर मौजूद तत्व विघटित नहीं होते और प्रोडक्ट लगभग उतना ही प्रभावशाली बना रहता है, जितना कि यह सील खोलने के बाद था. कुल मिलाकर बात ये कि आपके मेकअप प्रोडक्ट की इफ़ेक्टिवनेस बरक़रार रहती है. तो आइए जानते हैं कि किन मेकअप प्रोडक्ट्स को फ्रिज में रखा जाना चाहिए…
लिपस्टिक
जिस लिपस्टिक को आप रोज़ाना इस्तेमाल करती हैं, हम उसकी बात नहीं कर रहे हैं. क्योंकि वह तो हमेशा आपके बैग में आपके साथ ही रहती होगी, बीच-बीच में टचअप करते रहने के लिए. लेकिन तमाम दूसरी लिपस्टिक्स, जिन्हें आपने ढेर सारे पैसे देकर ख़रीदा है और जो बाहर ही रखी हुई हैं. वे वातावरण में होनेवाले बदलावों का असर झेलते-झेलते यूं ही ख़राब हो रही हैं. जी हां, तापमान में बदलाव के चलते इनमें मौजूद तत्व विघटित हो सकते हैं और लिपस्टिक का रंग वैसा नहीं रह पाता, जैसा कि आपने ख़रीदा था. अत: लिपस्टिक्स को फ्रिज में रखना समझदारी का काम है.
आइ क्रीम और टोनर
यदि आप भी उन लोगों में से हैं, जिनकी आंखों का निचला हिस्सा सुबह सोकर उठने पर सूजा हुआ नज़र आता है और इन अंडर आइ बैग्स को दूर करने के लिए आपको आइ क्रीम की ज़रूरत होती है. तब आपको चाहिए कि आप इसे फ्रिज में रखें. आप आइ क्रीम या आइ जेल को फ्रिज में रखेंगी तो यह और अधिक प्रभावी हो जाएगी. ठंडी होने के कारण यह आंखों के इस हिस्से की रक्त नलिकाओं को सिकोड़ देगी और सूजन जल्दी कम हो जाएगी.
इसके अलावा हम सभी जानते हैं कि टोनर का काम खुले रोमछिद्रों यानी ओपन पोर्स को कसना होता है. जब आप टोनर को फ्रिज में रखती हैं तो इसमें आए ठंडेपन की वजह से त्वचा के रोमछिद्र जल्दी संकुचित होते हैं और छोटे दिखाई देने लगते हैं.
परफ़्यूम्स
सामान्य तापमान पर यदि परफ़्यूम को रखा जाए तो कई बार सूर्य के प्रकाश और गर्मी की वजह से परफ़्यूम में मौजूद ख़ुशबुओं के घटक टूटने लगते हैं, जिससे परफ़्यूम की ख़ुशबू कम हो सकती है या फिर उसमें बदलाव आ सकता है. फ्रिज में रखने पर परफ़्यूम नियत तापमान पर रहते हैं और गर्मी व सूरज के प्रकाश से दूर रहते हैं. ऐसे में उनकी ख़ुशबू लंबे समय तक बरक़रार रहती है और जस की तस बनी रहती है.
सनस्क्रीन
यदि आपके पास सनस्क्रीन की आधी बची हुई या पूरी बॉटल है तो उसे भी फ्रिज में रखें. लगातार गर्म वातावरण में रखे रहने की वजह से सनस्क्रीन के एसपीएफ़ की इफ़ेक्टिवनेस में कमी आ सकती है. ऐसे में यदि आप इसे दोबारा इस्तेमाल करेंगी तो शायद यह उतना प्रभावी न रहे. और फ्रिज में रखेंगी तो यह एक ही तापमान पर रखा रहेगा, जिससे प्रभावी बना रहेगा.
विटामिन सी युक्त मेकअप प्रोडक्ट्स
विटामिन सी युक्त सीरम्स और ब्यूटी प्रोडक्ट्स प्रभावशाली भी होते हैं और महंगे भी. धूप और गर्मी की वजह से विटामिन सी प्रभावहीन हो जाता है. साथ ही ब्यूटी प्रोडक्ट में मौजूद अन्य घटक भी विघटित होने लगते हैं. अत: बहुत ज़रूरी है कि विटामिन सी युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स को आप फ्रिज में स्टोर करें.
रेडी टू यूज़ शीट मास्क
इन दिनों रेडी टू यूज़ शीट मास्क ख़ूब पसंद किए जा रहे हैं. वजह है इन्हें इस्तेमाल करने में होनेवाली आसानी और इनके बेहतरीन परिणाम. अप्लाइ करने से एक घंटे पहले यदि आप इसे फ्रिज में रखने के बाद इसे लगाएंगी कि तो इसके नतीजे और भी बेहतर होंगे. और इसके ठंडेपन की वजह से त्वचा को ताज़गी मिलेगी, त्वचा पर मौजूद सूजन हट जाएगी. यदि त्वचा डीहाइड्रेटेड है तो वह खिली-निखरी नज़र आएगी.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट