ये तो हम सब जानते हैं कि मेकअप से अपने लुक को तराशा हुआ दिखाने में कॉन्टूरिंग की अहम् भूमिका होती है, पर क्या आपने लिप कॉन्टूरिंग पर ध्यान दिया है? लिप कॉन्टूरिंग के ज़रिए आप अपने होंठों के आकार को सुंदर बनाते हुए उन्हें ख़ूबसूरती से संवार सकती हैं. आइए, जानें इसका सही तरीक़ा…
यदि आप भी इस मिथक का शिकार हैं कि कॉन्टूरिंग केवल हमारे गालों, नाक, ठोड़ी और चेहरे के आकार को तराशा हुआ दिखाने के ही काम आती है तो अब यह सच्चाई भी जान लीजिए कि यह आपके होंठों के आकार को संवारने का काम भी बख़ूबी करती है. यहां हम आपको लिप कॉन्टूरिंग के बारे में हर वो बेसिक जानकारी देने जा रहे हैं, जो आपको पता होनी चाहिए और जो आपके काम आएगी.
लिप कॉन्टूरिंग आपके लिए क्या-क्या कर सकती है?
आपके होंठों को सुंदर परिभाषा देने के साथ-साथ होंठों को भरा-भरा दिखाने, उन्हें बढ़ा हुआ दिखाने का काम लिप कॉन्टूरिंग के ज़रिए किया जा सकता है. यदि आप मेकअप की शौक़ीन हैं तो लिप कॉन्टूरिंग सीखना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, क्योंकि ख़ूबसूरत होंठ आख़िर किसे पसंद नहीं आते?
लिप कॉन्टूरिंग के लिए क्या आपको अलग से ख़रीदारी करनी होगी?
बिल्कुल नहीं! लिप कॉन्टूरिंग का काम आप अपने पास मौजूद कॉन्टूरिंग और लिप मेकअप के प्रोडक्ट्स के ज़रिए आसानी से कर सकती हैं. लिप कॉन्टूरिंग के लिए आपको केवल इन चीज़ों की ज़रूरत होगी: लिप बाम, लिप लाइनर, न्यूड लिपस्टिक और हाइलाइटर.
कैसे करें लिप कॉन्टूरिंग?
कोई भी लिप मेकअप तब तक अच्छा नज़र नहीं आता, जब तक कि आपके होंठ नर्म-मुलायम न हों. अत: लिप कॉन्टूरिंग की शुरुआत भी होंठों को एक्स्फ़ॉलिएट करने से करें. एक्स्फ़ॉलिएशन के बाद होंठों पर अपनी पसंदीदा लिप बाम लगा लें. अब नीचे दिए गए स्टेप्स को अपनाती चली जाएं:
• लिप लाइनर से होंठों के क्यूपिड बो (ऊपरी होंठ पर मौजूद धनुषाकार) पर अंग्रेज़ी का ‘X’ अक्षर बनाएं और होंठों को आउटलाइन कर लें. लिप लाइनर से होंठों को आउटलाइन करते समय इस लाइन को स्वाभाविक आउटलाइन से बहुत ज़्यादा दूर न बनाएं. अन्यथा आपके होंठ ज़रूरत से ज़्यादा मोटे और असमानुपातिक नज़र आएंगे.
• अब पूरे होंठों पर न्यूड लिपस्टिक लगाएं और इसे लिप लाइनर के यूं ब्लेंड करें, ताकि यह पता न चलने पाए कि आपने होंठों को आउटलाइन किया है.
• अब लिप ब्रश पर थोड़ा-सा हाइलाइटर लें. इसे अपने होंठों के बीचोंबीच थपथपाते हुए लगाएं. इसे भी अच्छी तरह ब्लेंड करें, ताकि देखने वालों को आपके होंठों को भरे-भरे होने का आभास मिले और यह स्वाभाविक भी नज़र आए.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम