• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
ओए अफ़लातून
Home लाइफ़स्टाइल ट्रैवल

ऑकलैंड: ज्वालामुखी प्रधान शहर, जहां शंकु सहज ही दिख जाते हैं

डॉ दीप्ति गुप्ता by डॉ दीप्ति गुप्ता
February 18, 2021
in ट्रैवल, लाइफ़स्टाइल
A A
ऑकलैंड: ज्वालामुखी प्रधान शहर, जहां शंकु सहज ही दिख जाते हैं
Share on FacebookShare on Twitter

ऑकलैंड में 14 बड़ी लावा ट्यूब हैं, जो ज्वालामुखियों से नीचे की ओर समुद्र में जाती हैं. उनमें से कुछ कई किलोमीटर लम्बी हैं. एक नया क़स्बा “स्टोनफ़ील्ड्स” माउन्गरे, माउंट वैलिंगटन के उत्तर-पश्चिम में खुदे हुए लावा बहाव पर बनाया गया है.

एक रविवार के दिन, हमारे घर ऑकलैंड विश्वविद्यालय के प्रोफैसर मिस्टर इऑन आ गए. उन्होंने दोपहर में धूप में बैठे बातें करते हुए ऑकलैंड पर जो महत्वपूर्ण जानकारी दी, उससे मेरा बहुत ज्ञानवर्द्धन हुआ. बकौल मिस्टर इऑनऑकलैंड का भू-भाग ज्वालामुखियों से भरा हुआ है, जहां पिछले 90,000 वर्षो में 50 ज्वालामुखियों से, 90 दफ़ा भयंकर रूप से लावा फूट कर बहा. सारी दुनिया में यह अकेला ज्वालामुखी प्रधान शहर है, जो basaltic ज्वालामुखी ज़मीन पर विद्यमान होते हुए भी, सक्रिय है. उन्होंने बताया कि यह अनुमान है कि यह एक मिलियन वर्षो तक सक्रिय रहेगा. यहां की ज़मीन में शंकु, झील, तालाब, द्वीप, गढ्ढे और लावा का सघन प्रवाह देखने को मिलता है. कुछ शंकु और बहाव आंशिक रूप से या पूरी तरह से समाप्त हो चुके हैं. अलग-अलग ज्वालामुखी लगभग विलीन हो गए हैं तथा ज्वालामुखीय ज़मीन सुप्तावस्था में है. अब उत्तर पश्चिमी भूभाग पर ज्वालामुखी फटने के आसार हो सकते हैं. ऑकलैंड में 14 बड़ी लावा ट्यूब हैं, जो ज्वालामुखियों से नीचे की ओर समुद्र में जाती हैं. उनमें से कुछ कई किलोमीटर लम्बी हैं. एक नया क़स्बा “स्टोनफ़ील्ड्स” माउन्गरे, माउंट वैलिंगटन के उत्तर-पश्चिम में खुदे हुए लावा बहाव पर बनाया गया है, जो पहले ‘ विंस्टोन्स’ (कंपनी) द्वारा खदान के लिए प्रयुक्त किया जाता था. सबसे हाल ही का और सबसे भीमकाय ज्वालामुखी ‘रांगीतोतो’ द्वीप, पिछले 1000 वर्षों के अन्दर बना था और इसके फटने से 700 वर्ष पूर्व ‘मोटूटापू’ द्वीप पर बसी माओरी बस्ती नष्ट हो गई थी. ‘रांगीतोतो’ का आकार, इसकी समरूपता, इसकी सहज स्थिति जो ‘वैईतामाता’ द्वीप के प्रवेश स्थान की चौकसी करती है, साथ ही ऑकलैंड के अनेक स्थानों से इसकी झलक मिलना- ये सब विशेषताएँ मिल कर ऑकलैंड की प्रकृति प्रदत्त एक ख़ास दर्शनीय ख़ूबी बन गई है. इसकी अम्लीय और चट्टानी मिट्टी से फूलों के खिलने के कारण यहां चिड़ियां और कीट-पतंगे बहुत कम दिखाई देते हैं.

अर्थव्यवस्था: पास्ता खाते हुए, उन्होंने आगे बताया- अर्थव्यवस्था की दृष्टि से इस शहर का आकलन करें तो, ऑकलैंड, न्यू ज़ीलैंड का प्रमुख आर्थिक और वित्तीय केन्द्र है. इस नगर की अर्थव्यवस्था का अधिकांश वाणिज्य और व्यापार पर आधारित है. अधिकतर मुख्य अन्तर्राष्ट्रीय कॉर्पोरेशन के कार्यालय ऑकलैंड में हैं और सबसे महंगा ऑफ़िस-क्षेत्र, ऑकलैंड सीबीडी (Central Business District) में, क्वीन स्ट्रीट और “वायडक्ट” मुहाने (बेसिन) के आसपास का है, जहां अनेक वित्तीय और व्यापारिक संस्थान स्थापित हैं, जिनसे सीबीडी की अर्थव्यवस्था का बहुत बड़ा प्रतिशत निर्मित होता है.
ऑकलैंड में सबसे बड़े और प्रमुख वाणिज्य व औद्योगिक क्षेत्र, इस शहर के दक्षिण-पूर्वी भाग तथा मानुकाऊ शहर के पश्चिमी भाग हैं. वर्ष 2013 की जनगणना के अनुसार, ऑकलैंड के निवासियों के रोज़गार प्राथमिकता के आधार पर ऑफ़िस, विज्ञान व तकनीक सम्बन्धी नौकरियां (11.5 %), कारखानों और फ़ैक्टरियों की नौकरियां (9.7%), फुटकर व्यापार (9.8%), स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा (9.2 %), शिक्षण एवं प्रशिक्षण (8.3%) हैं. ये जानकारियां मिस्टर इऑन ने अपने मोबाइल से देखकर बताईं. हैंडरसन-मैसी, हॉविक, मांगेरे-ओटाहूहू, ओटारा-पापाटोयटोय, मानुरेवा और पापाकुरा के स्थानीय बोर्ड इलाकों में, फ़ैक्टरी व कारखाने सबसे बड़े नियोक्ता (employer) माने जाते हैं. “फाऊ” के स्थानीय बोर्ड फुटकर व्यापार में सबसे अधिक रोज़गार उपलब्ध है. शेष शहरी इलाक़े में ऑफ़िस, अध्यापन, विज्ञान और तकनीक संबंधी नौकरियां जीविका का स्रोत हैं.
मिस्टर इऑन ने बताया कि वर्ष 2016 में ऑकलैंड शहर की उपराष्ट्रीय जीडीपी न्यू ज़ीलैंड डॉलर 93.5 अरब (बिलियन) आकलित की गई, जो कि न्यू ज़ीलैंड की नैशनल जीडीपी की 37% थी. ऑकलैंड की प्रति व्यक्ति आय, देश के वैलिंगडन और ‘तारानाकी’ शहरों के बाद तीसरे नम्बर
पर है.

इन्हें भीपढ़ें

पेस्टल शेड्स से लेकर पेपर कप लाइटिंग तक- एक्स्पर्ट से जानिए इस वर्ष के फ़ेस्टिव होम डेकोर ट्रेंड्स

पेस्टल शेड्स से लेकर पेपर कप लाइटिंग तक- एक्स्पर्ट से जानिए इस वर्ष के फ़ेस्टिव होम डेकोर ट्रेंड्स

October 18, 2022
magic-words

ये तीन जादुई शब्द वर्कप्लेस पर भी आपके बहुत काम आएंगे

September 21, 2022
indoor-plants

घर को पौधों से सजाइए, इनके कई फ़ायदे हैं

September 7, 2022
Thailand-in-hindi

थाईलैंड: सोना उगलने वाली भूमि!

September 3, 2022

सभ्यता और संस्कृति: इसके बाद, मैंने उनसे वहां की सभ्यता और संस्कृति पर भी कुछ प्रकाश डालने का निवेदन किया. वे मुस्कुराते हुए बोले- ज़रूर बताऊंगा, अगर एक कप कॉफ़ी मिल जाए तो! यह सुनते ही मानसी हंसते हुए उठी और हम सभी के लिए कॉफ़ी बना लाई. कॉफ़ी को देख कर ऊर्जित हुए मिस्टर इऑन ने हमें बताना शुरू किया कि ऑकलैंड की सभ्यता, संस्कृति और जीवन शैली, इस सच्चे तथ्य से प्रभावित है कि यह भूभाग से 70 प्रतिशत ग्राम्य है और इसकी 90 प्रतिशत आबादी शहरी क्षेत्रों में बसी हुई है, भले ही, इस क्षेत्र के बड़े-बड़े भाग एशिया और योरोप के शहरों की तुलना में क़स्बों की विशेषताओं वाले हैं. पहले यहां की संस्कृति यहां की जनजाति ‘माओरी’ निवासियों के रीतिरिवाज़ और परम्पराओं तक सीमित थी. लेकिन बाद में अनेक देशों के लोगो के यहां स्थाई रूप से बसने पर, यहां मिश्रित सभ्यता और संस्कृति के दर्शन होते हैं. ऑकलैंड की जीवन शैली के सकारात्मक व ख़ुशनुमा पहलू हैं- यहां की जलवायु, ढेर सारी नौकरियां और शिक्षा के अवसर और ख़ाली समय बिताने के लिए अनेक तरह की सुख-सुविधाएं. इसके साथ ही उन्होंने यहां के निवासियों की यातायात सम्बन्धी समस्याओं, जनता के लिए सामान्य यातायात का अभाव, घरों की निरन्तर बढ़ती हुई क़ीमतों और छुटपुट अपराधों को, ऑकलैंड में रहने की समस्याओं में से सबसे बड़ी नकारात्मक सच्चाई बताया. इसके बावजूद दुनिया के 215 बड़े और मशहूर शहरों की जीवन शैली की गुणवत्ता के सर्वे में ऑकलैंड तीसरे स्थान पर आया. वर्ष 2016 में, विश्व के समृद्धतम शहरों की (UBS) ‘यूनियन बैंक ऑफ स्विटज़रर्लैंड’ सूची में ऑकलैंड ने 23 वां स्थान पाया. सन् 2010 में ‘मर्सर काउंसलिंग संस्था’ ने रहन-सहन पर होने वाले ख़र्चे के मद्देनज़र, 214 केन्द्रों में ऑकलैंड को 149 वें स्थान पर रखा. मतलब यह कि दुनिया के सर्वाधिक किफ़ायती शहरों में से एक, जहां जीवनयापन सरलता से, प्रतिवर्ष 20,000 डॉलर में रोटी, कपड़ा और मकान व रहन-सहन का ज़रूरी सामान और यातायात पर ख़र्च करते हुए, वहन किया जा सकता है.

धार्मिकता: बात धर्मों की करें तो लगभग 47.5% ऑकलैंड निवासी ईसाई धर्म को मानने वाले हैं, 11.7% ईसाई धर्म से इतर धर्मों के हैं, 37.8% नास्तिक हैं, 3.8% ऐसे लोग हैं, जिन्होंने अपने धर्म के बारे में पूछे जाने पर आपत्ति जताई और कोई भी उत्तर देना उचित नहीं समझा. सबसे अधिक 13.3% रोमन कैथोलिक हैं, उनके बाद 9.1% आंग्ल चर्चवाद यानी गिरजाघर का सदस्य वर्ग (Anglicanism) और 7.4% पादरी संघ शासित गिरजे का सदस्य वर्ग (Presbyterianism) हैं.
मिस्टर इऑन ने बताया कि हाल ही में एशिया से आए प्रवासियों ने शहर में अनेक धर्मो को जोड़ा है, जिनमें बौद्ध, हिन्दुत्व, इस्लाम और सिक्ख धर्म प्रमुख हैं. इनके अलावा कुछ लम्बे समय से बसे और हाल में आए यहूदी जाति को लोग भी ऑकलैंड में बसे हुए हैं. उस दिन की रोचक चर्चा इस बात पर समाप्त हुई. मैं हर दिन इस तरह की जानकारी का ड्राफ़्ट बनाती जाती थी, ताकि इन जानकारियों को सहजे सकूं.

क्रमश:
आगे जानेंगे ऑकलैंड की कला, संस्कृति और शिक्षा के बारे में

फ़ोटो: इन्स्टाग्राम

Tags: AucklandNew ZealandTravelTravelogueऑकलैंडट्रैवलट्रैवलॉगन्यू ज़ीलैंडन्यूज़ीलैंडयात्रायात्रा संस्मरण
डॉ दीप्ति गुप्ता

डॉ दीप्ति गुप्ता

डॉ दीप्ति गुप्ता पूर्व यूनिवर्सिटी प्रोफ़ेसर हैं और मानव संसाधन विकास मंत्रालय,नई दिल्ली, में राष्ट्रपति द्वारा "शिक्षा सलाहकार" पद पर नियुक्त होकर अपनी सेवाएं भी दे चुकी हैं. वे हिन्दी के साथ अंग्रेज़ी में भी समान अधिकार से लिखती हैं. उनकी अंग्रेज़ी की रचनाएं कई नामचीन पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रही हैं. उनकी कविताएं विश्व फलक पर चर्चित और पुरस्कृत हो चुकी हैं, विभिन्न देशों की World Poetry Anthology में शामिल होने के साथ-साथ डच, स्पेनिश, रूसी, इटैलियन, पोलिश व जर्मन भाषाओं में उनका अनुवाद भी किया गया है. उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ‘साहित्य भूषण’ सम्मान, कोलकाता का ‘रवीन्द्रनाथ ठाकुर’ सम्मान, महाराष्ट्र हिन्दी अकादमी  का  'प्रेमचंद सम्मान' और 'भाषा शिरोमणि' जैसे अनेक सम्मानों से नवाज़ा जा चुका है.

Related Posts

Terapanth-Acharyas
धर्म

जैन दर्शन: क्या है जैन धर्म के तेरापंथ की कहानी?

August 31, 2022
lord-ganesha
ज़रूर पढ़ें

गजानन की पूजा के व्यावहारिक पहलुओं को जानें

August 31, 2022
घूमना एक कला है, इसे सीखें!
ट्रैवल

घूमना एक कला है, इसे सीखें!

August 26, 2022
Facebook Twitter Instagram Youtube
ओए अफ़लातून

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • टीम अफ़लातून

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist