हेयर सीरम एक ऐसा हेयर केयर प्रोडक्ट है, जिसका यदि सही तरीक़े से इस्तेमाल किया जाए तो यह आपको बालों की कई समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है. लेकिन समस्या यह है कि आज भी अधिकतर युवक-युवतियां, महिलाएं और पुरुष इसके इस्तेमाल से बालों को होनेवाले फ़ायदे और इस्तेमाल के तरीक़ों से अनजान हैं. यही वजह है कि हम आपको यहां हेयर सीरम के इस्तेमाल के ऐसे प्रैक्टिकल तरीक़े बता रहे हैं, जो आपके बालों को सेहतभरी चमक देंगे और बालों से जुड़ी कई परेशानियों को दूर भी करेंगे.
आप महिला हों या पुरुष, युवक हों या युवती चलिए आपसे कुछ सवाल पूछते हैं- क्याआपको कोमल, नर्म-मुलायम बाल चाहिए? क्या आपको उलझन से मुक्त बाल चाहिए? क्या आप चाहते/चाहती हैं कि आपके बालों में सेहतमंद चमक नज़र आए? क्या आप बालों पर हीट स्टाइलिंग का प्रयोग करने से पहले, उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं? क्या आप अपने आसपास मौजूद प्रदूषण और गंदगी से अपने बालों की रक्षा करना चाहती/चाहते हैं?
यदि इनमें से कुछ या सभी सवालों के जवाब आपने ’हां’ में दिए हैं तो जान लीजिए कि इन सभी चाहतों को पूरा करने और समस्याओं का समाधान करने में हेयर पूरी तरह सीरम सक्षम है! बस, आपको इसके इस्तेमाल का सही तरीक़ा जानकर इसे इस्तेमाल करना शुरू करना होगा. पर आप ऐसा करें इससे पहले ज़रूरी है कि आप जान लें कि आख़िर हेयर सीरम है क्या?
ये हेयर सीरम है क्या?
हेयर सीरम सिलिकॉन बेस्ड लिक्विड है, जो बालों पर सुरक्षा की एक ऐसी पर्त बना देता है, जो वातावरण में मौजूद प्रदूषण, धूल-गंदगी के कणों और हीट से बालों की सुरक्षा करती है. इसके अलावा सीरम में अमीनो ऐसिड भी होता है, जो बालों को पोषण देता है, उन्हें नम बनाए रखता है. इसकी वजह से बाल कम टूटते हैं, क्योंकि यह हेयर शाफ़्ट्स की मरम्मत का काम भी करता है. सीरम लिक्विड फ़ॉर्म में आता है तो इसे बालों पर लगाना आसान होता है. यह बालों की उलझन को आसानी से सुलझा देता है, बालों की फ्रिज़ीनेस दूर करता है और बालों को नर्म-मुलायम बनाकर उनमें हल्की चमक जगा देता है.
क्यों करें सीरम का इस्तेमाल?
यूं तो हमने आलेख के शुरुआती सवालों में ही साफ़ कर दिया है कि सीरम का इस्तेमाल आपको क्यों करना चाहिए, लेकिन यदि आप उन सवालों से संतुष्ट नहीं हैं तो एक बार बालों सेल्फ़ चेक करें. अपनी पुरानी तस्वीर उठाएं और उसे अच्छी तरह देखें. अब अपनी सेल्फ़ी लेकर देखें. क्या आपको अपने ही बालों में कोई अंतर नज़र आ रहा है? क्या पहले आपके बाल ज़्यादा घने, उछालभरे और चमकदार थे और अब नहीं हैं? क्या बालों की फ्रिज़ीनेस बढ़ गई है? क्या शैम्पू के बाद सुलझाते वक़्त आपके बाल अब पहले तुलना में ज़्यादा झड़ते हैं? तो यह भी इस बात का इशारा है कि आपके बालों को सीरम की ज़रूरत है.
सीरम लगाते समय इन प्रैक्टिकल बातों का रखें ध्यान
यदि सेल्फ़ चेक के बाद आपको लगता है कि वाक़ई आपको हेयर सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए तो नीचे दी गई बातों का ध्यान रखते हुए ही सीरम का इस्तेमाल करें. ये हेयर सीरम के इस्तेमाल से जुड़े वे व्यावहारिक टिप्स हैं, जिनके बारे में आपको कोई और नहीं बताएगा:
- सीरम लगाने से पहले बालों को धो लें. सीरम पर्यावरण के हानिकारक कणों से आपके बालों की रक्षा करता है, पर यदि आप इसे बिना शैम्पू किए बालों पर लगाएंगे/लगाएंगी तो बालों पर पहले से ही मौजूद प्रदूषक कण बालों को नुक़सान पहुंचा सकते हैं. कोशिश यह रखें कि सीरम और आपका शैम्पू व कंडिशनर एक ही ब्रैंड का हो, ताकि ये तीनों चीज़ें एक दूसरे की पूरक बनी रहें.
- अपने बालों की समस्या को देखते हुए, अपने बालों के प्रकार के अनुसार हेयर सीरम चुनें. बाज़ार में आपको हेयर सीरम्स की एक बड़ी रेंज मिलेगी. जहां आप अपनी आवश्यकता के अनुसार सीरम चुन सकती हैं, जैसे- रूखे व फ्रिज़ी बालों के लिए, बालों को थोड़ा ज़्यादा चमकदार दिखाने के लिए वगैरह.
- सीरम को कभी-भी स्कैल्प पर लगाने की ग़लती न करें. इसे बालों की लंबाई पर ही लगाया जाना चाहिए, क्योंकि इसे बनाया ही बालों के लिए गया है, स्कैल्प के लिए नहीं. यदि आप सीरम को स्कैल्प पर लगाएंगे/लगाएंगी तो आपके हेयर फ़ॉलिकल्स ब्लॉक हो सकते हैं.
- सीरम की बहुत थोड़ी-सी मात्रा ही पर्याप्त होती है. बालों की लंबाई के मुताबिक़, इसकी दो-चार बूंदें ही आपके लिए पर्याप्त होंगी, यदि आप इसे अधिक मात्रा में लगाएंगे तो फ़ायदा नहीं होगा, बल्कि बाल चिपचिपे हो जाएंगे. यदि आपके बाल पतले हैं तो इसकी बहुत ही थोड़ी-सी ही मात्रा आपको लिए पर्याप्त होगी.
- बाज़ार में बहुत प्रकार के सीरम्स उपलब्ध हैं, जैसे- हीट प्रोटेक्टेंट सीरम, ड्राइ हेयर के लिए सीरम, बाल बढ़ाने के लिए वगैरह. तो जो भी सीरम आप ख़रीदें उसके पैकेट पर लिखे निर्देशों को ज़रूर पढ़ें और उन्हीं के अनुसा उनका उपयोग करें.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट