आप मेकअप की शौक़ीन भी हैं और अपनी नींद का मोह भी नहीं छोड़ सकतीं तो यक़ीन मानिए कि हम आपकी समस्या से पूरी तरह वाक़िफ़ हैं! यही वजह है कि हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे झटपट, लेकिन पर्फ़ेक्ट आइ मेकअप कर सकती हैं. तो नोट्स लेना शुरू कीजिए…
#1 आंखों को टाइटलाइन ज़रूर करें और इसके लिए सही रंगों का चुनाव करें
आंखों का पर्फ़ेक्ट मेकअप करना चाहती हैं तो उन्हें टाइटलाइन करें. टाइटलाइन करना यानी ऊपरी और निचली दोनों आइलैशेज़ पर आइलाइनर लगाना. आंखों को टाइटलाइन करने से आपकी आंखें तुरंत ही आकर्षक और बड़ी दिखाई देने लगती हैं. आंखों को टाइटलाइन करने के लिए आप काजल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. यदि आपको लगता है कि काले रंग का काजल/लाइनर आप पर नहीं जंचता तो आप सॉफ़्ट ब्राउन, डार्क ब्लू या डार्क ग्रीन कलर के लाइनर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
#2 स्मोकी आइज़ बनाने का झटपट तरीक़ा सीखें
यदि आप स्मोकी आइ लुक पाना चाहती हैं तो इसका भी एक झटपट तरीक़ा है. इसके लिए काजल से आंखों के बाहरी कोने पर, लेकिन अंदर की ओर अंग्रेज़ी का अल्फ़ाबेट ‘V’ बनाएं. फिर इसे ख़ूब अच्छी तरह ब्लेंड करें. यदि आपको लगता है कि काजल स्मज हो सकता है तो आप ब्लैक आइशैडो लगाकर भी आंखों को सेट कर सकती हैं.
#3 जब बनाना हो तुरत-फुरत विंग तो यह ट्रिक आएगी काम
विंग्ड आइलाइनर से सजी आंखें जितनी सुंदर लगती हैं, उन्हें कुशलता के साथ बना पाना उतनी ही टेढ़ी खीर है. लेकिन जब हम आपके साथ हैं तो आपको किसी बात की चिंता नहीं करनी होगी. पारदर्शी टेप की सहायता से आप जल्दबाज़ी में भी बढ़िया विंग्ड लाइनर लगा सकती हैं. आपको करना बस ये है कि आप आंखों के उस ऐंगल पर टेप लगाएं, जहां विंग्स बनाना चाहती हैं. अब आइलाइनर लगाएं और जब यह सूख जाए तो टेप को निकाल लें. है ना आसान?
#4 जब लगाने जा रही हों मस्कारा तो इस बात का रखें ध्यान
मस्कारा तुरंत ही हमारे आइ मेकअप में जान फूंक देता है, लेकिन तब इसका असर जादुई हो जाता है, जब आप इसे संतुलित तरीक़े से ऊपरी और निचली दोनों पलकों पर लगाती हैं. अक्सर कई युवतियां मस्कारा केवल ऊपरी पलकों पर लगाती हैं, जिससे इसका असर अधूरा ही नज़र आता है. जब आप दोनों पलकों पर मस्कारा लगाएंगी तो आपका आइ मेकअप बेहद आकर्षक नज़र आएगा.
#5 हाइलाइटर का सही इस्तेमाल आइ मेकअप को अगले स्तर तक ले जाएगा
आंखों के अंदरूनी कोनों को हाइलाइट करने से आंखें बड़ी और बहुत मोहक नज़र आती हैं. आप इस ट्रिक को आज़मा कर ज़रूर देखिए, इससे आपको ढेरों तारीफ़ें मिलेंगी. हां, यदि आप इस बात को लेकर चिंतित हैं कि आप किस शेड का हाइलाइटर लगाएं तो हम आपको बता दें कि आपने ब्रो बोन पर जिस शेड का हाइलाइटर इस्तेमाल किया हो, उसी का इस्तेमाल आप आंखों के अंदरूनी कोनों को हाइलाइट करने के लिए भी कर सकती हैं.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट
Comments 1