इन दिनों बालों का असमय सफ़ेद होना एक बड़ी समस्या है. यूं तो बाज़ार में ढेरों हेयर कलर्स उपलब्ध हैं, जो 10 मिनट से लेकर आधे घंटे तक के समय में सफ़ेद बालों को छुपाने का काम कर सकते हैं. लेकिन यदि आप बालों को प्राकृतिक तरीक़े से काला रखना चाहते हैं तो आपके किचन में मौजूद चीज़ों के ज़रिए आसानी से सफ़ेद बालों को काला किया जा सकता है. कौन-से हैं ये घरेलू उपाय? यहां जानिए…
यूं तो बालों का सफ़ेद होना आपके अनुभवी होने की निशानी हुआ करती थी, लेकिन आज कल बाल उम्र से पहले ही सफ़ेद नज़र आने लगते हैं. समय से पहले बालों के सफ़ेद होने से कई महिलाओं और पुरुषों को असहज महसूस होता है, उनका आत्मविश्वास कम होने लगता है. पर तब क्या, जब हम कहें कि किचन में मौजूद चीज़ें आपके बालों को प्राकृतिक रूप से काल करने में बेहद कारगर हैं? जी हां, हम सच कह रहे हैं! और ये बड़े ही आम चीज़ें हैं जो बाइ डिफ़ॉल्ट हर किचन में मौजूद होती हैं. तो जान लीजिए कि ये कौन-सी चीज़ें हैं और इन्हें कैसे इस्तेमाल करना है?
घरेलू उपाय #1 आलू
अब बताइए, होता है ना आलू सभी के किचन में उपलब्ध? आलू का स्टार्च सफ़ेद बालों को काला करने का काम करता है, उनमें पिग्मेंट डालता है. सफ़ेद बालों को प्राकृतिक रूप से काला करने का सबसे आसान ज़रिया है आलू.
कैसे करें इस्तेमाल: आलू को छील कर घिस लें. फिर इसमें पानी डाल कर तब तक उबालें, जब तक कि इसका स्टार्च भरा घोल न बन जाए. अब इस मिश्रण को छान लें. ठंडा होने दें. इसे अपने स्कैल्प व बालों पर अच्छी तरह लगाएं. आधे घंटे बाद बालों को ठंडे या गुनगुने पानी से धो लें. सप्ताह में दो से तीन बार इस प्रक्रिया को दोहराएं.
घरेलू उपाय #2 प्याज़ का रस
प्याज़ भी हर घर में मौजूद होती ही है! पर क्या आपको मालूम है कि प्याज़ के रस में बालों को पोषण देने और उन्हें काला करने के गुण होते हैं? प्याज़ के रस में बायोटिन, कॉपर, फ़ॉस्फ़ोरस, मैग्निशियम, सल्फ़र, फ़ोलेट, विटामिन C, विटामिन B1 और B6 होते हैं, ये सभी बालों को काला करने में अपनी भूमिका निभाते हैं. लेकिन इसके अलावा प्याज़ में एक एन्ज़ाइम कैटलेस की प्रचुर मात्रा भी पाई जाती है, जो बालों को जड़ों से काला बनाने में सक्षम होता है.
कैसे करें इस्तेमाल: अपने बालों की लंबाई के मुताबिक़ एक या दो प्याज़ लें. उन्हें छील कर काट लें और ब्लेंड करें. इस मिश्रण को किसी कपड़े में डाल कर स्क्वीज़ करें और प्याज़ का रस निकाल लें. इस रस को बालों की जड़ों पर अच्छी तरह लगाएं. बालों के सिरों से ले कर जड़ों तक भी लगाएं. लगभग 45 मिनट लगा रहने दें और फिर बालों को सौम्य शैम्पू से धो लें. सप्ताह में दो से तीन बार ऐसा करने से अच्छे परिणाम मिलेंगे.
घरेलू उपाय #3 ब्लैक कॉफ़ी
यूं तो कॉफ़ी बालों को रंगने या काला करने का स्थाई तरीक़ा नहीं है, लेकिन इसके पिग्मेंट्स सफ़ेद बालों को आसानी से छुपा देते हैं. यदि आप सप्ताह में दो-तीन बार इसका इस्तेमाल करेंगे तो आपके बालों का रंग सफ़ेद की बजाय गाढ़ा भूरा तो हो ही जाएगा. और यही तो हमारा और आपका उद्देश्य है कि बाल सफ़ेद न रहने पाएं, है ना?
कैसे करें इस्तेमाल: एक कप पानी उबालें. इसमें दो चम्मच कॉफ़ी पाउडर डाल कर स्ट्रॉन्ग ब्लैक कॉफ़ी तैयार करें. इसे नॉर्मल टेम्परेचर तक ठंडा होने दें. अब इसे अपने बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं. आधे घंटे तक लगा रहने दें और फिर बालों को ठंडे पानी की सहायता से धो लें. तुरंत ही सफ़ेद बाल नदारद से नज़र आएंगे.
फ़ोटो: गूगल