• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
ओए अफ़लातून
Home बुक क्लब क्लासिक कहानियां

बलि का बकरा: कहानी गांव के एक नटखट लड़के की (लेखक: शरतचंद्र)

टीम अफ़लातून by टीम अफ़लातून
January 20, 2023
in क्लासिक कहानियां, बुक क्लब
A A
sharatchandra_Kahani
Share on FacebookShare on Twitter

इन्हें भीपढ़ें

Naresh-Chandrakar_Poem

नए बन रहे तानाशाह: नरेश चन्द्रकर की कविता

March 27, 2023
फ़िक्शन अफ़लातून#14 मैं हार गई (लेखिका: मीता जोशी)

फ़िक्शन अफ़लातून#14 मैं हार गई (लेखिका: मीता जोशी)

March 22, 2023
फ़िक्शन अफ़लातून#13 लेकिन कैसे कह दूं इंतज़ार नहीं… (लेखिका: पद्मा अग्रवाल)

फ़िक्शन अफ़लातून#13 लेकिन कैसे कह दूं इंतज़ार नहीं… (लेखिका: पद्मा अग्रवाल)

March 20, 2023
फ़िक्शन अफ़लातून#12 दिखावा या प्यार? (लेखिका: शरनजीत कौर)

फ़िक्शन अफ़लातून#12 दिखावा या प्यार? (लेखिका: शरनजीत कौर)

March 18, 2023

गांव के एक भोले-भाले लड़के का साहसी फ़ैसला, जिसके चलते गांव में बलि प्रथा का अंत हो गया.

लोग उसे लालू के नाम से पुकारते थे, लेकिन उसका घर का नाम कुछ और भी था. तुम्हें यह पता होगा कि ‘लाल’ शब्द का अर्थ प्रिय होता है. यह नाम उसका किसने रखा था, यह मैं नहीं जानता; लेकिन देखा ऐसा गया है कि कोई-कोई व्यक्ति यों ही सबके प्रिय बन जाते हैं. लालू भी ऐसा ही व्यक्ति था.
स्कूल से पास होकर हम कॉलेज में दाखिल हो गए. लालू ने कहा, ‘भाई! अब मैं रोजगार करूंगा.’
इसके बाद अपनी मां से दस रुपए मांगकर उसने ठेकेदारी का काम करना शुरू कर दिया. हम लोगों ने हंसकर उसका मज़ाक उड़ाते हुए कहा, ‘दस रुपए से भला कहीं रोजगार होता है. अगर इतनी पूंजी से रोजगार होता तो सब कर लेते.’
लालू ने कहा, ‘मेरे लिए इतना ही काफी है.’
वह सबके लिए प्रिय था, इसलिए उसे काम मिलते देर न लगी. कॉलेज से लौटते वक्त रोजाना हम उसे रास्ते में सिर पर छाता लगाए हुए कुछ मजदूरों के बीच अपने काम में संलग्न पाते थे. हम लोगों को देखते ही चिढ़ाते हुए वह कह उठता था, ‘अरे जल्दी-जल्दी कदम बढ़ाकर जाओ, वरना ‘परसेंटेज’ में कमी आ जाएगी!’
गांव की पाठशाला में जब हम एक साथ पढ़ते थे, तभी से वह मिस्त्री का काम करने में चतुर था. उसके बस्ते में एक नहनी, एक छुरी, एक छोटी हथौड़ी, एक घोड़े की नाल और एक छैनी हर वक्त रखी रहती थी. इन चीजों का संग्रह उसने कब और कैसे किया, यह मैं नहीं जानता; लेकिन ऐसा कोई कार्य नहीं बचा था, जिसे वह इन सामग्रियों से न कर सके. स्कूल के सभी साथियों का छाता मरम्मत, स्लेट का फ्रेम ठीक करना, खेलकूद के समय पाजामा या कमीज को सी देना, इसी तरह वह बहुत से काम किया करता था. किसी भी कार्य के लिए ‘इनकार’ उसने कभी नहीं किया. इसके अतिरिक्त भी नाना प्रकार की चीजें बनाया करता था. एक बार ‘छठ’ के मेले के समय दो आने का रंगीन कागज और मिट्टी के प्याले खरीदकर न जाने क्या-क्या बनाकर उसने गंगा के किनारे बैठकर उन खिलौनों को ढाई रुपए में बेचा था. उस मुनाफे की रकम में से उसने हम लोगों को ‘चिनिया बादाम’ खिलाया था.
इसी तरह दिन गुजरते गए और हम क्रमश: बड़े होते गए. जिमनास्टिक खेल लालू सबसे अधिक तेज खेलता था. उसके बदन में जैसी ताकत थी वैसा ही साहस था. डरने का नाम उसने कभी नहीं सुना था. कोई भी आकर बुलाए, उसके यहां चला जाता था. प्रत्येक की विपदा के समय सबसे पहले वह जाकर हाजिर होता था. अगर उसमें कोई ऐब था तो एक यही था कि मौका पाने पर डराया करता था. चाहे कोई भी क्यों न हो, बच्चा-बूढ़ा, उसके लिए सब बराबर थे. हम तो समझ ही नहीं पाते थे; लेकिन वह न जाने कैसे ऐसे विचित्र उपायों को खोज डालता था. आज उसकी एक कहानी सुना ही दूं.
पड़ोस के मनोहर चटर्जी के यहां काली की पूजा हो रही थी. ठीक अर्द्धरात्रि के समय बकरा-बलिदान होना था, लेकिन बलि देने वाले लोहार का कहीं भी पता नहीं था. देर होते देख कई व्यक्ति उसके यहां गए तो देखा, लोहार के पेट में काफी दर्द है और आने में बिलकुल असमर्थ है. लौटकर आकर लोगों ने खबर दी. खबर पाते हो सब के सब सिर पर हाथ रखकर बैठ गए. इधर बिना बलिदान किए पूजा अधूरी रह जाएगी. अब इतनी रात को दूसरे आदमी की तलाश कहां की जाए. इस साल अब देवी-पूजा ठीक ढंग से नहीं हो पाएगी. तभी किसी ने कहा, ‘अरे भाई, लालू यह काम कर सकता है. इस तरह न जाने कितने बकरों को वह काट चुका है.’
इतना कहना था कि कुछ लोग लालू के घर उसे बुलाने के लिए दौड़ पड़े. लालू उस समय सो रहा था. उठकर बोला, ‘नहीं.’
‘नहीं? अरे बेटा, मना मत करो. चले चलो, वरना देवी की पूजा संपन्न न होने से गांव का सत्यानाश हो जाएगा.’
लालू ने कहा, ‘होने दो. बलिदान कार्य बचपन में मैंने किया था, लेकिन अब नहीं करूंगा.’
जो लोग बुलाने आए, काफी मान-मनौवल करने लगे, क्योंकि बलिदान के मुहूर्त में अब केवल 15 मिनट बाकी थे. इसके बाद बलिदान देना, न देना बराबर होगा. महाकाली के प्रकोप से सर्वनाश हो जाएगा.
तभी लालू के पिता ने आकर कहा, ‘ये चारों तरफ से निराश होकर आए हैं. गांव के कल्याण के लिए तुम्हें जाना चाहिए, जाओ.’ इस आदेश को अस्वीकार कर दे, इतनी हिम्मत लालू में नहीं थी. फिर उसे चटर्जी साहब के यहां जाना पड़ा.
लालू को अपने यहां देखकर चटर्जी महाशय प्रसन्न हो उठे. इधर बलिदान का समय नजदीक आता जा रहा था. जल्दी से बकरा लाकर उसे माला-सिंदूर पहनाया गया, फिर कठघरे में उसका सिर रख दिया गया. पूजा देखने के लिए आई हुई भीड़ ‘जय काली माता की जय’ का नारा लगाने लगी. उसी के बीच में देखते-ही-देखते खच्च से आवाज हुई और एक निरीह-बेजान जीव का धड़ सिर से अलग होकर नीचे गिर पड़ा. खून के धार से धरती लाल हो उठी. लालू ने कुछ देर के लिए अपनी आंखें बंद कर ली. पुनः कुछ देर के लिए शंख ध्वनि, घंटे की आवाज रुक गई. दूसरा बकरा आया, उसे भी पहले की तरह माला-फूल और सिंदूर लगाया गया. इसके बाद भक्तों द्वारा ‘जय काली माता की’ आवाज गूंजी और लालू का दाव एक बार पुनः ऊपर उठा और फिर एक बार आखिरी बार तड़फड़ाते हुए बकरा समस्त भक्तों के विरुद्ध न जाने कौन सी फरियाद करते हुए शांत हो गया. उसके खून से लाल मिट्टी फिर भीग उठी.
बाहर शहनाई बज रही थी, आंगन में बहुत से व्यक्ति जमा थे. सामने गलीचों के ऊपर मनोहर चटर्जी आंखें बंद करके इष्टनाम जप रहे थे. तभी लालू एकाएक भयंकर रूप से गरज उठा-कोलाहल वाद्य ध्वनि सबकुछ एकबारगी रुक गई. सब की कौतूहल भरी निगाहें लालू की तरफ घूम गईं.
लालू ने बड़ी बड़ी आंखें नचाते हुए कहा, ‘और बकरा कहां है?’
घर के भीतर से किसी ने डरते हुए पूछा, ‘और बकरा? दो ही का तो बलिदान होने वाला था.’
लालू ने खून से लथपथ दाव को ऊपर की ओर तीन-चार बार घुमाते हुए भीषण गर्जन करते हुए कहा, ‘और बकरा नहीं है? यह नहीं हो सकता. मेरे सिर पर खून चढ़ गया है, लाओ बकरा, वरना मैं आज जिसे देखूंगा, उसी का बलिदान करूंगा, नर बलि-जय भवानी की! जय माता काली!’ कहता हुआ इधर-से-उधर उछलने लगा. इधर उसके हाथ का दाव लाठी की तरह भनाभन घूम रहा था. उस समय लालू का रंग-ढंग देखकर वहां की जो हालत हुई, उसका वर्णन करना मुश्किल है, सभी एक साथ बाहर को दौड़ पड़े. कहीं लालू उन्हें पकड़कर बलि पर न चढ़ा दे. इस भगदड़ के कारण वहां की हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई. कोई उधर गिरा तो कोई उधर. कोई मुंह के बल गिरा तो कोई सिर के बल. कोई किसी के हाथ के नीचे से भाग रहा है तो कोई किसी की टांग के नीचे से, यह सब कांड कुछ देर तक होता रहा, फिर सब शांत हो गया.
लालू गरज उठा, ‘मनोहर चटर्जी कहां हैं? पुरोहित कहां गया?’
पुरोहित महाशय दुबले पतले थे और इसी भगदड़ के समय काली देवी की प्रतिमा के पीछे जाकर छिप गए. गुरुदेव महाशय कुशासन पर बैठे माला जप रहे थे, हालात देखकर वे भी एक बड़े खंभे की आड़ में जा छिपे, लेकिन मनोहर चटर्जी अपनी भारी-भरकम तोंद लेकर भागने से लाचार रहे. लालू ने आगे बढ़कर उनका एक हाथ कसकर पकड़ते हुए कहा, ‘चलो, अब तुम्हारी बलि दूं!’
एक तो कसकर उसने हाथ पकड़ रखा था, दूसरे हाथ में दाव देखकर चटर्जी के प्राण सूख गए. रोते हुए विनती करते हुए बोले, ‘लालू बेटा! जरा शांत होकर देख, मैं बकरा नहीं हूं, आदमी हूं. रिश्ते के नाते में मैं तेरा ताऊ लगता हूं. तेरे पिताजी मेरे छोटे भाई की तरह हैं.’
‘यह सब मैं नहीं जानता, इस वक्त मुझे खून चाहिए. चलो, तुम्हारा बलिदान करूंगा. जगदंबा की यही इच्छा है.’
चटर्जी फफककर रोते हुए बोले, ‘नहीं बेटा! मां की यह इच्छा नहीं है. वे तो जग जननी हैं.’
‘वे जगज्जननी हैं, इसका पता है तुम्हें? अब फिर बकरा बलिदान करोगे? मुझे बलिदान देने के लिए अब बुलाओगे?’
चटर्जी ने रोते-रोते कहा, ‘नहीं बेटा! अब बलिदान कभी नहीं कराऊंगा, मैं काली माता के सामने कसम खाता हूं, आज से मेरे यहां कभी बलिदान नहीं होगा.’
‘ठीक कह रहे हो न?’
‘हां बेटा! ठीक कह रहा हूँ. अब कभी नहीं कराऊंगा, मेरा हाथ छोड़ दे बेटा, पाखाने जाऊंगा.’
लालू ने हाथ छोड़ते हुए कहा, ‘अच्छा जाओ, तुम्हें छोड़े दे रहा हूं, लेकिन पुरोहित कहां गया? और गुरुदेव? वह कहां गया?’ कहता हुआ वह एक बार फिर गरज उठा. फिर कमरे में से इधर-उधर टहलते हुए बरामदे के करीब आ गया.
उसका भयंकर रूप देखकर खंभे की आड़ से गुरुदेव और प्रतिमा की आड़ से पुरोहितजी दोनों एक साथ करुण स्वर में दो प्रकार की आवाजों में चीख उठे. दोनों का स्वर दो ढंग का ऐसा बेसुरा हो गया कि लालू अपने को संभाल नहीं पाया. हो-होकर हंसते हुए दाव एक ओर फेंककर भाग खड़ा हुआ.
तब यह किसी को समझते देर न लगी कि लालू ने यह सब ढोंग किया था, सचमुच उसके ऊपर काली माता सवार नहीं हुई थीं. यह कांड लोगों को डराने के लिए ही उसने किया.
थोड़ी देर बाद पुनः भक्तों की भीड़ जुट गई. अभी पूजा पूरी नहीं हुई थी. थोड़ी देर में महाकलरव के साथ पूजा समारोह शुरू हो गया.
मनोहर चटर्जी ने नाराज होकर कहा, ‘कल ही कमबख्त ललुवा को पचास जूते उसके बाप से लगवाऊंगा.’
लेकिन उसे जूते नहीं खाने पड़े. सवेरा होने के पहले ही वह गांव से गायब हो गया. एक हफ्ते के बाद वह एक दिन शाम के समय मनोहर चटर्जी के यहां जाकर उनसे माफी मांग आया. बाप की नाराजगी भी दूर हो गई; लेकिन इससे एक फायदा यह हुआ कि उस घटना के बाद मनोहर चटर्जी के यहां फिर कभी बलिदान नहीं हुआ
Illustration: Pinterest

Tags: Bali ka BakaraFamous writers’ storyHindi KahaniHindi KahaniyaHindi KahaniyainHindi StoryHindi writersKahaniSharatchandraSharatchandra ki kahaniSharatchandra ki kahani Bali ka BakaraSharatchandra storiesकहानीबलि का बकरामशहूर लेखकों की कहानीशरतचंद्रशरतचंद्र की कहानियांशरतचंद्र की कहानीशरतचंद्र की कहानी बलि का बकराहिंदी कहानियांहिंदी कहानीहिंदी के लेखकहिंदी स्टोरी
टीम अफ़लातून

टीम अफ़लातून

हिंदी में स्तरीय और सामयिक आलेखों को हम आपके लिए संजो रहे हैं, ताकि आप अपनी भाषा में लाइफ़स्टाइल से जुड़ी नई बातों को नए नज़रिए से जान और समझ सकें. इस काम में हमें सहयोग करने के लिए डोनेट करें.

Related Posts

फ़िक्शन अफ़लातून#11 भरा पूरा परिवार (लेखिका: पूजा भारद्वाज)
ज़रूर पढ़ें

फ़िक्शन अफ़लातून#11 भरा पूरा परिवार (लेखिका: पूजा भारद्वाज)

March 18, 2023
फ़िक्शन अफ़लातून#10 द्वंद्व (लेखिका: संयुक्ता त्यागी)
ज़रूर पढ़ें

फ़िक्शन अफ़लातून#10 द्वंद्व (लेखिका: संयुक्ता त्यागी)

March 17, 2023
फ़िक्शन अफ़लातून#9 सेल्फ़ी (लेखिका: डॉ अनिता राठौर मंजरी)
ज़रूर पढ़ें

फ़िक्शन अफ़लातून#9 सेल्फ़ी (लेखिका: डॉ अनिता राठौर मंजरी)

March 16, 2023
Facebook Twitter Instagram Youtube
ओए अफ़लातून

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • टीम अफ़लातून

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist