सोनाक्षी सिन्हा जब भी किसी प्रमोशन के दौरान नज़र आती हैं तो बेहद आकर्षक लुक में नज़र आती हैं. उनके आउटफ़िट्स आपको भी फ़ैशन की प्रेरणा दे सकते हैं, और सिखा सकती हैं कि वॉर्ड्रोब को कैसे अपडेट करें. यही वजह है कि हमने उनके कुछ लुक्स को यहां इकट्ठा कर दिया है, ताकि आनेवाले फ़ेस्टिव सीज़न की पार्टीज़ और नाइट आउट्स के दौरान आप ख़ुद को बेहतर ढंग से संवार सकें.
यूं तो आपको सोनाक्षी के इन्स्टाग्राम अकाउंट पर उनके एक-से-एक ख़ूबसूरत फ़ैशन लुक्स नज़र आ जाएंगे, लेकिन यहां हमने अपने पसंदीदा लुक्स को जगह दी है, ताकि आप यह तय कर सकें कि आपकी पसंद के हिसाब से आप इनमें से कौन-से लुक को अपनाना चाहती हैं. तो आइए, नज़र डालते हैं.
हाल ही में वायरल हुए अपने पंजाबी पार्टी एंथम मिल माहिया के प्रमोशन के लिए डान्स दीवाने 3 में सोनाक्षी सिन्हा हाउस ऑफ़ मसाबा के इस स्मार्ट से लिबास में नज़र आई थीं. यह इंडो-वेस्टर्न लुक और उसके साथ केप, इस तरह का फ़ैशन है, जिसे हम-आप भी रोज़मर्रा के रूटीन में या फिर किसी पार्टी के अवसर पर आसानी से अपना सकते हैं.
फ़्लोरल प्रिंट्स और फ्रिल वाली लॉन्ग ड्रेस भी उन्होंने मिल माहिया के प्रमोशन के लिए ही पहना है. इस तरह की ड्रेस को आप शाम को बाहर जाते समय या फिर दोस्तों के साथ पार्टी के दौरान पहन सकती हैं.
हेगर्ल डॉट इन (heygirl.in) की इस स्ट्राइप्स वाली ब्लू मिडी में सोनाक्षी बेहद सुंदर लग रही हैं और इस तरह की मिडी आप फ्रेंड्स के साथ किसी भी तरह की पार्टी में पहन सकती हैं. आप इसे लंच डेट पर भी पहन सकती हैं या ईवनिंग वॉक या फिर शॉपिंग के दौरान भी.
डेनिम के साथ एक आकर्षक-सा टॉप और बड़े-से ईयरिंग्स, ये लुक तो किसी भी मौक़े के अनुकूल हो सकता है, फिर चाहे वो कैशुअल पार्टी हो, दोस्तों के साथ डिनर पार्टी हो या फिर लंच पार्टी. सोनाक्षी ने यहां साक्षा ऐंड किन्नी का टॉप पहना है.
रितु कुमार का यह आउटफ़िट फ़ेस्टिव लुक के लिए बिल्कुल उपयुक्त है. यदि आप कन्टम्प्ररी नज़र आना चाहती हैं और पारंपरिक लुक में थोड़ा अलग नज़र आना चाहती हैं तो सोनाक्षी की ही तरह इस तरह का आउटफ़िट पहना जा सकता है
यदि आप कॉकटेल पार्टी में जा रही हैं तो ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस से बेहतर कुछ नहीं हो सकता, क्योंकि इस तरह की ड्रेस पहनने पर आप कभी ग़लत साबित नहीं होगी. हमें तो सोनाक्षी की यह ड्रेस उनका फ़ैशन अंदाज़ बहुत पसंद आया. और आपको?
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम