हमें पता है कि ज्वेलरी हर युवती और महिला को पसंद आती हैं, पर कई बार हम ये अंदाज़ा नहीं लगा पाते कि किस ड्रेस के साथ कैसी ज्वेलरी अच्छी लगेगी. यहां हम बॉलिवुड दीवाज़ के ऐक्सेसरीज़ वाले लुक साझा कर रहे हैं, जो आपको इस बात का अंदाज़ दे देंगे कि ऐक्सेसरीज़ का तालमेल किस तरह किया जा सकता है.
राजदीप राणावत के आउटफ़िट और नीता बूचरा की ज्वेलरी के इस तालमेल में विद्या बालन इतनी आकर्षक नज़र आ रही हैं कि उन पर से नज़रें हटाना मुश्क़िल है. आप विद्या से प्रेरित हो कर इस तरह की ज्वेलरी को अपने आउटफ़िट के साथ पहन सकती हैं.
अदिति राव हैदरी ने डिज़ाइनर पुनीत बालना के आउटफ़िट और ख़ूबसूरत ज्वेलरी का मंत्रमुग्ध कर देनेवाला संयोजन किया है. इस ख़ूबसूरत लुक के लिए हम उन्हें 10 में 10 नंबर देते हैं. हाउस ऑफ़ एमबीजे की ये सुंदर ज्वेलरी हमें तो बहुत पसंद आई. और आपको?
तमन्ना पंजाबी कपूर की ड्रेस और किशनदास ज्वेलरी की ऐक्सेसरीज़. माधुरी दीक्षित का यह भारतीय लुक कमाल का है. आप भी इस तरह का दिलकश कॉम्बिनेशन ट्राइ कर सकती हैं. ख़ासतौर पर शादियों वाले इस मौसम में ऐसा कॉम्बिनेशन अवसर के अनुकूल लगेगा.
शादी और सगाई की पार्टीज़ वाले इस मौसम में आप आउटफ़िट और ज्वेलरी के संयोजन के लिए स्वरा भास्कर के इस लुक से भी प्रेरणा ले सकती हैं. अभिनव मिश्रा का आउटफ़िट और अपाला इनोवेशन की ज्वेलरी में स्वरा सुंदर नज़र आ रही हैं.
कृति खरबंदा ने रिद्धि मेहरा के कलेक्शन की काली साड़ी के साथ प्रेरणा राजपाल के कलेक्शन से ज्वेलरी का चुनाव किया है. उनका यह चयन आप जस का तस अपने लिए भी अपना सकती हैं. यह लुक किसी कॉकटेल या रिसेप्शन पार्टी में अपनाए जाने के लिए बिल्कुल उपयुक्त है.
रिद्धि मेहरा के कलेक्शन साड़ी और आई ज्वेल्स की ज्वेलरी के इस तालमेल में सारा जेन डायस बेहद ख़ूबसूरत नज़र आ रही हैं. आप उनके इस लुक से प्रेरणा लेते हुए भी अपनी ड्रेस के अनुसार ज्वेलरी का चयन कर सकती हैं.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम
ambience
gangster rap