यह रिव्यू उन पुरुषों के लिए काम का है, जिनकी दाढ़ी है या फिर जो दाढ़ी बढ़ाने के शौक़ को अमलीजामा पहनाने जा रहे हैं. जब दाढ़ी है तो उसकी क्लेंज़िंग और देखभाल का काम भी तो करना ही होगा ना? यहां जानिए कैसे आपकी दाढ़ी नर्म-मुलायम महसूस होने के साथ-साथ मज़बूत बनेगी. और यह भी कि कैसे दाढ़ी के नीचे की त्वचा की गंदगी हटने पर आपकी त्वचा सांस लेती सी महसूस होगी.
प्रोडक्ट: डीप क्लेंज़िंग बीयर्ड वॉश
कंपनी: द बीयर्ड स्टोरी
मात्रा: 250 मिली
मूल्य: 499 रुपए
उपलब्ध: ऐमाज़ॉन
इस प्रोडक्ट के रिव्यू के दौरान हमारी टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि टीम के किसी भी पुरुष सदस्य की दाढ़ी नहीं थी. तब हमारा साथ दिया गौरव मेहता ने, जो हमारी टीम के एक सदस्य से परिचित हैं. गौरव कॉर्पोरेट सेक्टर में मिड-सीनियर लेवल पर काम करते हैं और अपने काम को बहुत एंजॉय भी करते हैं. उन्हें खेलों में विशेष रुचि है और अपनी रॉयल एन्फ़ील्ड से सैर पर जाना बेहद पसंद है. वे भोजन प्रेमी हैं और सेहत के प्रति जागरूक भी. वे सेल्फ़ ग्रूमिंग को तरजीह देते हैं. तो आइए, जानते हैं क्या कहना है गौरव मेहता का इस प्रोडक्ट के बारे में.
पैकेजिंग: सबसे पहले बात द बीयर्ड स्टोरी के इस डीप क्लेंज़िंग बीयर्ड वॉश की पैकेजिंग की करते हैं. स्क्रू पंप वाली नेवी ब्लू कलर की ग्लॉसी बॉटल में भरा यह प्रोडक्ट मोटे प्लास्टिक के कवर में लिपटा हुआ आता है. जिसकी वजह से बॉटर और उसके भीतर का प्रोडक्ट दोनों ही सही रहते हैं. पैकेजिंग के लिए इस प्रोडक्ट को पांच में से पूरे पांच स्टार मिलने ही चाहिए.
इन्ग्रीडिएंट्स: यहां हम डीप क्लेंज़िंग बीयर्ड वॉश के मुख्य इन्ग्रीडिएंट्स की बात करेंगे. इस प्रोडक्ट में बायोटिन है, जो दाढ़ी के बालों को मज़बूत बनाता है, उनकी चमक बढ़ाता है और उनकी सुरक्षा करता है. इसमें केराटिन भी मौजूद है, जो ऐसा प्राकृतिक प्रोटीन है, जो बालों को मज़बूत बनाने का काम करता है और उनका टूटना कम करता है. साथ ही इसमें आर्गन ऑइल भी मौजूद है, जो किसी भी तरह की जलन-सूजन या इन्फ़्लेमेशन को कम करता है.
इस्तेमाल का अनुभव: गौरव मेहता, जिनसे हम आपको ऊपर मिलवा चुके हैं, उन्होंने इसे सात दिन तक इस्तेमाल किया और उनका कहना है-इसकी फलों वाली महक बहुत अच्छी है. मैंने लगभग रोज़ाना ही इसका इस्तेमाल किया और पाया कि इसके इस्तेमाल से मेरी दाढ़ी नर्म-मुलायाम, मज़बूत और मैनेजेबल हो गई है.
अच्छी बात ये है कि डीप क्लेंज़िंग बीयर्ड वॉश के इस्तेमाल से मेरी दाढ़ी तो साफ़, मुलायम और मैनेजेबल हुई ही, लेकिन उसके नीचे की त्वचा भी ब्रीदेबल महसूस हुई, क्योंकि वहां से भी गंदगी, पसीना और दूसरे प्रदूषण के कण हट गए थे.
ज़ाहिर है इसमें मौजूद कैराटिन, आर्गन ऑइल और बायोटिन की वजह से ही दाढ़ी नर्म-मुलायम और मज़बूत महसूस हो रही थी. मैं इस तरह के दूसरे प्रोडक्ट्स भी इस्तेमाल करता हूं, लेकिन यह कहूंगा कि डीप क्लेंज़िंग बीयर्ड वॉश की फ्रूटी स्मेल और दाढ़ी के नीचे की त्वचा का सांस लेता सा महसूस होना इसे उन प्रोडक्ट्स से बेहतर बनाते हैं.
रिकमंडेशन: गौरव की रिकमंडेशन है कि आप इस प्रोडक्ट को एक बार इस्तेमाल ज़रूर करें. इससे आप ये जान पाएंगे कि आपके मौजूदा इस्तेमाल किए जा रहे प्रोडक्ट से यह कितना अलग और बेहतर है. उनका कहना है कि वे ज़रूर इस प्रोडक्ट को ख़रीद कर इस्तेमाल करना चाहेंगे, क्योंकि बीयर्ड के नीचे की स्किन को ब्रीदेबल महसूस करना वाक़ई अच्छा है!
नोट: यदि आपको इस प्रोडक्ट में शामिल किसी इन्ग्रीडिएंट से एलर्जी है तो इसे इस्तेमाल न करें. प्रोडक्ट ख़रीदने से पहले इसके सभी इन्ग्रीडिएंट्स के बारे में जानकारी जुटा लें.