यदि आप भी उन लोगों में से हैं, जो त्यौहारों पर भी लाल रंग पहनने से गुरेज़ करती हैं, क्योंकि आपको लगता है कि यह बहुत गॉडी होता है तो एक बार फिर सोचें. क्योंकि हमारा मानना है कि लाल एक ऐसा रंग है, जिसका कोई न कोई शेड आप पर ख़ूब जंचेगा और आपके भीतर बसी परंपराओं के साथ पूरी तरह फ़िट बैठेगा. यक़ीन न हो तो इन अभिनेत्रियों पर नज़र डालिए, जिन्होंने लाल रंग के अलग-अलग शेड्स के अलग-अलग आउटफ़िट्स पहने हैं…
लाल रंग सभी पर बेहद सुंदर नज़र आता है, बस ज़रूरत होती है तो उसका वो शेड ढूंढ़ने की, जो आप पर जंचता हो. आपका यह काम हम आसान कर रहे हैं, कुछ बॉलिवुड अभिनेत्रियों को लाल रंग की पोशाक में दिखाकर, ताकि आप यह जान पाएं कि आप पर कौन-सा वाला लाल अच्छा लगेगा.
सारा अली ख़ान ने लाल रंग का जो शेड चुना है, वह आंखों को सुकून देनेवाला है. अनीता डोंगरे के इस आउटफ़िट में सारा का देसी लुक ख़ूबसूरत है. त्यौहारों के मौसम में इस रंग के साथ-साथ इस लुक को भी अपनाया जा सकता है.
कृति सैनन ने महिमा महाजन का डिज़ाइन किया हुआ जॉर्जेट एसिमिट्रिक पेप्लम कुर्ता और पलाज़ो पैंट पहना है. अब आप ही देखिए कि यह लाल रंग कृति पर कितना जंच रहा है. आपकी रंगत कृति जैसी है तो आप बेहिचक लाल रंग के इस शेड का चुनाव कर सकती हैं.
कट्रीना कैफ़ ने सब्यसाची का यह आउटफ़िट पहना है, जिसका ब्लाउज़ लाल रंग का है और लहंगा पीले, लाल रंग की बहुलता वाला और फ़्लोरल है. आप चाहें तो इस तरह से भी लाल रंग को इस त्यौहार अपने आउटफ़िट में जगह दे सकती हैं.
करीना कपूर ख़ान ने प्यूमा इंडिया के लिए यह स्टेटमेंट नवरस लहंगा पहना है, जो लेबल अनुश्री का है. यदि आप इस फ़ेस्टिव सीज़न इंडो-वेस्टर्न पहनना चाहती हैं तो यह भी लाल रंग को अपने लुक में शामिल करने का एक अनूठा तरीक़ा है.
साड़ियां तो सदाबहार होती हैं और लाल रंग की सादी साड़ी को हैवी वर्क वाले ब्लाउज़ के साथ पहना जाए तो यह अपने आप में एक स्टेटमेंट लुक होता है. काजोल ने पुनीत बालना की साड़ी पहनी है. आप इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं.
लाल रंग की बॉडीकॉन ड्रेस और लाल रंग के स्टिलटोज़. शिल्पा शेट्टी का यह लुक बेहद हॉट है. यदि आप फ़ेस्टिव सीज़न में किसी कॉकटेल पार्टी में जानेवाली हैं तो इस लुक को ज़रूर कंसीडर करें.
अदिति राव हैदरी ने लेबल अनुश्री का ऑलओवर वर्क वाला यह शरारा सूट पहना है, जो फ़ेस्टिव सीज़न के लिए पूरी तरह उपयुक्त है. लाल रंग का यह शेड अधिकतर लोगों पर अच्छा लगेगा, इस बात पर ग़ौर करना मत भूलिएगा.
भूमि पेडणेकर ने लाल रंग के जिस शेड का चयन किया है, वह भी अधिकांश भारतीय युवतियों पर ख़ूब जंचेगा. भूमि ने प्रेम्या, बाइ मनिशी का आउटफ़िट पहना है. लाल रंग के इस आउटफ़िट के साथ उन्होंने क्यूरिओ कॉटेज के बेहद सुंदर ईयरिंग्स पहने हैं. यह लुक हूबहू कॉपी किए जा सकने जैसा है.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम