यदि आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्हें स्वस्थ, आभावान और निखरी हुई त्वचा पसंद है तो यहां पेश हैं त्वचा की सामान्य समस्याओं से मुक्ति दिलाने वाले, केले से बने कुछ घरेलू फ़ेस मास्क बनाने और उनके इस्तेमाल का तरीक़ा. ये मास्क आपकी त्वचा को नर्म-मुलायम और दमकता हुआ बना देंगे.
नर्म-मुलायम और निखरी रंगत वाली बेदाग़ त्वचा पाना चाहती हैं तो केले से बने इन घरेलू व नैसर्गिक फ़ेस मास्क्स को ट्राइ करें. ये प्राकृतिक तरीक़े से आपकी त्वचा को निखार कर उसे सेहतमंद चमक देंगे, यह हमारा वादा है.
#समस्या 1: मुहांसे और उसके दाग़-धब्बे
कारगर फ़ेस मास्क: केला+हल्दी+दही
हल्दी को बैक्टीरिया नष्ट करने के लिए और त्वचा की रंगत निखारने के लिए जाना जाता है. यह मास्क बनाने के लिए एक बोल में एक केला, एक टीस्पून हल्दी और चार टेबलस्पून दही लें. इन्हें अच्छी तरह ब्लेंड करें. मास्क को 15 मिनट या हल्का सूखने तक चेहरे पर लगाए रखें. फिर चेहरा धो लें.
कितनी बार दोहराएं: सप्ताह में दो बार#समस्या 2: झुर्रियां और बारीक़ रेखाएं
कारगर फ़ेस मास्क: केला+संतरे का रस+दही
केला ऐंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होता है और यही वजह है कि यह बारीक़ रेखाओं और झुर्रियों को कम करने में कारगर है. यह फ़ेस मास्क बनाने के लिए एक बोल में एक केला, दो टीस्पून संतरे का रस और एक टीस्पून दही मिलाएं. अच्छी तरह ब्लेंड करें और चेहरे पर लगाएं. लगभग 20 मिनट बाद चेहरा धो लें. आपको अपना चेहरा खिला-निखरा और जवां महसूस होगा.
कितनी बार दोहराएं: सप्ताह में दो बार#समस्या 3: रूखी त्वचा
कारगर फ़ेस मास्क: केला+ऐवोकाडो+शहद
केला, ऐवोकाडो और शहद तीनों ही त्वचा को मॉइस्चराइज़ करने में प्रभावी हैं. यही वजह है कि इनका मिश्रण रूखी त्वचा को मॉइस्चराइज़्ड करने का काम बहुत अच्छी तरह करता है. यह मास्क बनाने के लिए एक केला, आधा ऐवोकाडो और एक टेबलस्पून शहद लें. इन्हें अच्छी तरह ब्लेंड करें. अब इस मास्क को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद चेहरा धो लें. तुरंत ही आपको अपनी त्वचा नर्म-मुलायम और नम महसूस होगी.
कितनी बार दोहराएं: सप्ताह में दो बार#समस्या 4: त्वचा के काले दाग़-धब्बे
कारगर फ़ेस मास्क: केला+नींबू+शहद
जहां केला दाग़-धब्बों को हल्का करता है, त्वचा की रंगत निखारता है, वहीं नींबू के क्लेंज़िंग के गुणों से हम सभी वाक़िफ़ हैं. नींबू और केले में मौजूद विटामिन C त्वचा की रंगत को खिला-निखरा बनाते हैं. शहद त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है. यह मास्क बनाने के लिए एक केले में एक टीस्पून नींबू का रस और एक टीस्पून शहद मिलाएं और इसे ब्लेंड कर लें. इस मास्क को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरा धो लें.
कितनी बार दोहराएं: सप्ताह में दो बारफ़ोटो: पिन्टरेस्ट