फ़िलहाल गर्मी का मौसम शिखर पर है. ऐसे में आरामदेह, हवादार, हल्के रंग की ड्रेसेस आंखों को सुकून देने के साथ-साथ हमें भी राहत देती हैं. और यहां हम आपको ऐसी ही कुछ ड्रेसेस के बारे में बता रहें हैं, जिनसे मिलती-जुलती ड्रेसेस को आप अपनी वॉर्ड्रोब का हिस्सा बना सकती हैं, चूंकि गर्मी में ये छोटी-छोटी बातें बड़ी राहतें हैं.
राहत देते हुए इस नीले रंग के फ़्लोरल प्रिंट वाले सलवार-सूट में सानिया नेहवाल कितनी भली सी लग रही हैं. और उनके चेहरे की मुस्कुराहट से आप बिल्कुल यह अंदाज़ा लगा सकते हैं कि उनकी यह ड्रेस कितनी आरामदेह है. उनका लुक पूरी तरह देसी और मनमोहक है. इस मौसम में इस तरह के प्रिंट्स को अपनी अल्मारी में जगह दें.
हल्के सुकूनदेह पीले रंग पर दूसरे सुंदर पेस्टल रंगों वाले फ़्लोरल प्रिंट्स की इस थ्री पीस ड्रेस में अथिया शेट्टी बेहद आकर्षक लग रही हैं. रंगों का ऐसा संयोजन इस मौस में किसी भी तरह की ड्रेस फिर चाहे वो इंडियन हो, वेस्टर्न हो या फिर फ़्यूशन, बेहतरीन लगेगा. इससे क्लू लिया जा सकता है.
हल्के रंगों और सुंदर प्रिंट्स वाली करिश्मा तन्ना की यह फ़्लोई-सी ड्रेस गर्मियों के मौसम के सर्वथा अनुकूल है. इस तरह के रंगों वाली ड्रेस या इस तरह की ड्रेस, किन्हीं दूसरे पेस्टल शेड्स में या फिर दोनों ही चीज़ें इस मौसम में आपकी वॉर्ड्रोब में हों तो बात बन जाएगी.
लिओ ऐंड लिन की इस ख़ूबसूरत ड्रेस में तमन्ना भाटिया बेहद दिलकश नज़र आ रही हैं. हल्के और सुकूनदेह रंगों वाली ऐसी ड्रेस गर्मियों की शामों को गुलज़ार करने की पूरी सामर्थ्य रखती है. तो आप इस तरह के प्रिंट्स की ड्रेसेस कब बनवा रही हैं?
सफ़ेद आउटफ़िट पर लाल रंग के फूल. रसिका दुग्गल इस रॉ मैंगो के आउटफ़िट में गर्मियों के मौसम के हिसाब से पर्फे़क्ट लग रही हैं. इस मौसम मे लिए आप भी इस तरह के आउटफ़िट्स या ऐसे प्रिंट्स को अपने कलेक्शन में जोड़ सकती हैं.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम