यदि आप भी खिली-खिली, स्वस्थ और चमकदार त्वचा पाना चाहती हैं तो आप सही आलेख पर हैं. आगे पढ़ती जाएं और यहां दिए गए टिप्स को आज़माती जाएं.
हम सभी को निखरी हुई चमकदार त्वचा पाने की चाहत होती है, लेकिन ऐसी त्वचा पाने के लिए मेहनत करनी होती है. त्वचा की देखभाल यानी स्किनकेयर का रूटीन सही रखना पड़ता है. अपनी त्वचा के अनुरूप स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का चुनाव करना पड़ता है. मौसम के मुताबिक त्वचा की देखभाल का तरीका और प्रोडक्ट्स सभी बदलने पड़ते हैं. यदि आप भी खिली-खिली, स्वस्थ और चमकदार त्वचा पाना चाहती हैं तो आप सही आलेख पर हैं. आगे पढ़ती जाएं और यहां दिए गए टिप्स को आज़माती जाएं.
- चाहे मौसम कोई भी हो घर से बाहर निकलने के पहले अपने चेहर पर सनस्क्रीन ज़रूर लगाएं. यह आपके चेहरे को सूर्य की हानिकारक यूवी किरणों से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाएगा. यह भी याद रखें कि आपको हर दो-तीन घंटे के बाद सनस्क्रीन दोबारा लगाने की ज़रूरत होगी.
- दिनभर की भागदौड़ के बाद जब घर पहुंचें तो अपने चेहरे पर जमी धूल-मिट्टी को हटाने के लिए अपनी त्वचा के लिए उपयुक्त सौम्य क्लेंज़र की सहायता से साफ़ करें.
- त्वचा को अच्छी तरह साफ़ करने के बाद इस पर त्वचा के प्रकार के अनुसार चुना गया मॉइस्चराइज़र लगाएं. यह क्लेंज़र के इस्तेमाल के बाद आपके चेहरे पर आए रूखेपन को दूर करेगा और चेहरे पर नमी को बनाए रखेगा.
- थोड़े थोड़े अंतराल में पानी पीती रहें. दिनभर में कम से कम दो से तीन लीटर पानी पी कर ख़ुद को हाइड्रेटेड रखें. कम पानी पीने का सीधा असर चेहरे पर दिखाई देता है और त्वचा मुरझाई हुई नज़र आती है. वहीं यदि आप पर्याप्त मात्रा में पानी पीती रहेंगी तो त्वचा आभावान बनी रहेगी.
- अपनी डायट में ताज़े फलों, हरी सब्ज़ियों को जगह दें. इससे न सिर्फ़ आपका चेहरा ग्लो करेगा, बल्कि आपका वज़न भी नियंत्रण में रहेगा. यदि आप मांसाहारी हैं तो अंडे और मछलियों को अपने भोजन में शामिल करें. इससे भी आपकी त्वचा में चमक आएगी.
- अपनी डायट में विटामिन ए और विटामिन सी युक्त चीज़ों को भी शामिल करें, क्योंकि ये दोनों विटामिन्स त्वचा को नर्म-मुलायम और ग्लोइंग बनाने में कारगर हैं.