हमें पता है कि आप भी लिपस्टिक लगाना पसंद करती होंगी, क्योंकि लिपस्टिक लगाते ही तुरंत हमारा लुक बदल जाता है और हम आकर्षक नज़र आने लगते हैं. पर क्या आप ये जानती हैं कि यदि सही तरीक़े से लिपस्टिक न लगाई जाए तो आप उम्रदराज़ नज़र आ सकती हैं? जी हां, यहां हम इसी के बारे में बात कर रहे हैं.
लिपस्टिक एक ऐसा मेकअप प्रोडक्ट है, जो हमारे पास सबसे ज़्यादा पाया जाता है. जहां इसके पांच-छह शेड्स आपकी ड्रेसिंग टेबल पर सजे होंगे, वहीं इसके कम से कम दो शेड्स तो आपके पर्स में भी रहते ही होंगे. हो भी क्यों न? ये तुरंत ही हमारे लुक को संवार देती है. लेकिन यह बात भी आपको मालूम होनी चाहिए कि केवल सही तरीक़े से चुनी और लगाई गई लिपस्टिक ही आपके लुक को संवारती है, यदि आपने इसे ग़लत ढंग से लगाया है या फिर सही शेड, टाइप का चुनाव नहीं किया है तो यह आपको अपनी उम्र से कहीं बड़ा या बूढ़ा भी दिखा सकती है.
अत: बहुत ज़रूरी है कि आप लिपस्टिक लगाने का सही तरीक़ा जानें, ताकि आप इसे अप्लाइ करने के बाद युवा नज़र आएं. इसके लिए नीचे दी गई सलाहों को पढ़ें और अमल में लाएं.
1. होंठों को तैयार करें: यदि आप होंठों को लिपस्टिक लगाने के लिए तैयार किए बिना लिपस्टिक लगाएंगी तो आपका चेहरा बहुत मैच्योर नज़र आएगा. ‘होंठों को तैयार किए बिना’ से हमारा मतलब है-रूखे और पपड़ीदार होंठों पर लिपस्टिक लगा लेना. यदि आप ऐसा करती हैं तो लिपस्टिक के कण इन दरारों में फंस जाते हैं और आपका चेहरा अपनी उम्र से कहीं बड़ा नज़र आता है. और लिपस्टिक लगाने के लिए चेहरे को तैयार करने का तरीक़ा यह है कि कम से कम सप्ताह में दो बार सोने से पहले अपने होंठों को किसी सौम्य स्क्रब की सहायता से एक्स्फ़ॉलिएट करें. फिर इस पर पेट्रोलियम जेली लगाएं. इससे आपके होंठ नर्म-मुलायम बने रहेंगे. ऐसे होंठों पर लिपस्टिक बहुत आसानी से लगेगी और सुंदर नज़र आएगी.
2. प्राइमर लगाने के बाद ही लगाएं लिपस्टिक: यदि आप चाहती हैं कि लिपस्टिक आपको उम्रदराज़ न दिखाए तो हमारी काम की सलाह यह है कि होंठों पर प्राइमर लगाने के बाद ही लिपस्टिक लगाएं. प्राइमर लगाने से होंठों पर एकसमान मात्रा में और आसानी से लिपस्टिक अप्लाइ की जा सकती है और सबसे ख़ास बात यह है कि यह लिपस्टिक को स्मज होने से भी रोकता है. साथ ही, प्राइमर लगाने के बाद लिपस्टिक लगाने से आपकी लिपस्टिक बहेगी भी नहीं यानी ब्लीड भी नहीं करेगी, चाहे कितनी ही गर्मी क्यों न हो.
3. वेल्वेट/क्रीम फ़िनिश को दें तरजीह: हम सभी चाहते हैं कि लिपस्टिक लंबे समय तक टिके और इस वजह से मैट लिपस्टिक्स का चुनाव करते हैं. मैट लिपस्टिक के रंग भले ही लंबे समय तक टिकें, लेकिन ये आपको होंठों को रूखा बना देती हैं. होंठों पर वैसे भी तेल ग्रंथियां यानी ऑइल ग्लैंड्स नहीं होतीं अत: होंठ रूखे और मैच्योर नज़र आते हैं. वहीं वेल्वेट फ़िनिश वाली लिपस्टिक भले ही होंठों पर लंबे समय तक नहीं टिकतीं और उन्हें बार-बार टचअप की ज़रूरत पड़ती है, बावजूद इसके वे आपके होंठों को और आपको उम्रदराज़ नहीं दिखने देतीं. अत: हमारी सलाह होगी कि मैट फ़ॉर्मूला वाली लिपस्टिक की जगह आप वेल्वेट या क्रीम फ़ॉर्मूला वाली लिपस्टिक का चुनाव करें.
4. स्वाभाविक रंगों को दें प्राथमिकता: लिपस्टिक के गहरे यानी डीप रंगों के चुनाव की ग़लती भी आपको उम्रदराज़ दिखा सकती है. भले ही आपको गहरे रंग कितने भी पसंद क्यों न हों, लेकिन यदि आप चाहती हैं कि लिपस्टिक आपको युवा दिखाए तो हल्के और स्वाभाविक रंगों का चुनाव करें. वैसे भी आपको पता ही होगा कि उम्र बढ़ने के साथ-साथ हमारे होंठ पतले होते जाते हैं और गाढ़े रंगों की लिपस्टिक के इस्तेमाल से वे और पतले नज़र आते हैं. साथ ही, गाढ़े रंग की वजह से होंठों के आसपास की झुर्रियों पर भी देखने वालों का ध्यान आकर्षित होता है और आप अपनी वास्तविक उम्र से कहीं ज़्यादा उम्र की दिखाई दे सकती हैं. अत: हल्के लिपस्टिक के हल्के रंगों का चयन करें और जवां नज़र आएं.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट