यदि आपका पार्टनर नाराज़ है तो उसे बिना कुछ कहे मना लेने का अचूक तरीक़ा है चुंबन यानी किस करना. प्यार जताने का सबसे सुकूनदेह तरीक़ा भी तो चुंबन ही है. साथी के साथ हुई हर तरह की अनबन से बहुत आसानी से छुटकारा दिलाने में माहिर इस चुंबन के बारे में आप कितना जानती हैं?
क्या आप जानती हैं कि चुंबन हमारी सेहत पर हर तरह से सकारात्मक असर डालता है? साथी को दिए गए या उसके द्वारा लिए गए एक मीठे चुंबन से सीरम कोलेस्टरॉल कम होता है और हमारे दिमाग़ में डोपामाइन का स्तर बढ़ जाता है. डोपामाइन वही केमिकल है, जो हमें ख़ुशी का एहसास करता है और हमारे शरीर में तब बनता है, जब हम अपने पसंद का काम कर रहे होते हैं. तो यह तो तय हो गया कि चुंबन हमें ख़ुशी देता है. अब आगे हम आपको यह बता रहे हैं कि साथी द्वारा लिया किस तरह का चुंबन, किस तरह के प्यार का इज़हार करता है…
हाथों पर दिया गया चुंबन: यह प्यार के शुरुआती दौर का चुंबन है. जब आपका साथी आपके हाथों पर चुंबन देता है तो इसका मतलब यह है कि वह आपके प्रति अपने गहरे प्यार और सम्मान का प्रदर्शन कर रहा है.
माथे पर दिया गया चुंबन: यदि आपका साथी आपको माथे पर चुंबन देता है तो इसका सीधा अर्थ है कि वह जताना चाहती/चाहता है कि मुझे तुम्हारी फ़िक्र है, क्योंकि मैं तुम्हें बहुत प्यार करती/करता हूं!
गालों पर दिया गया चुंबन: यह बहुत ही सभ्य और सामान्य किस है. यह आपके साथी को इस बात के लिए आश्वस्त करता है कि आप उसे पसंद करती/करते हैं. यदि आप किसी को पसंद करती हैं और उसके साथ डेट पर हैं तो यह चुंबन आपके प्यार का इज़हार करेगा.
एस्किमो किस क्या दर्शाता है: पार्टनर की नाक से नाक रगड़कर उसकी नाक पर एक हल्का-सा चुंबन देना ही एस्किमो किस है. अपने प्यार को अगले स्तर तक ले जाने का इज़हार करने के लिए आप अपने पार्टनर को यह किस दे सकती हैं.
क्या कहता है ऐंगल किस: ऐंगल किस यानी अपने पार्टनर की आइलिड या आंखों के किसी भी हिस्से पर चुंबन लेना. यह चुंबन आपके प्यार की गहराई को बयां करता है. दूर होने पर भी एक-दूसरे से जुड़े रहने का संबल देता है.
होंठों पर दिया गया चुंबन: पार्टनर के होंठों पर दिया गया हल्का सा चुंबन बता देता है कि अब आप दोनों बहुत क़रीब आ चुके हैं और एक-दूसरे के प्यार से सराबोर हैं.
सिंगल लिप किस का अपना अलग नियम है: सिंगल लिप किस यानी अपने होंठों से अपने साथी के निचले होंठों पर सौम्यता से चुंबन लेना. पर आपको यह भी याद रखना होगा कि इस किस का यह उसूल है कि आपको भी अपने साथी को ऐसी ही किस वापस देनी होगी.
प्यार की गहराई तक पहुंचता है फ्रेंच किस: फ्रेंच किस होंठों से आगे की बात है. जब आपके बीच प्यार गहराइयों तक पहुंच जाता है और होंठों के चुंबन के बीच आप दोनों की जीभ यानी टंग भी शामिल हो जाती तब ग़ौर कीजिएगा कि आपकी आंखें अपने आप मुंद जाती हैं. यही वह संतुष्टिदायक फ्रेंच किस है, जिसके चर्चे आम होने के बावजूद लोग इसे सही तरह से पहचानते नहीं.
गर्दन पर दिया गया चुंबन: गर्दन पर दिया गया चुंबन प्यार को अगले स्तर पर ले जाने की सहमति का सूचक होता है. कई बार पार्टनर्स यह मदभरा चुंबन फ्रेंच किस के बाद लेते हैं, ताकि लंबे फ्रेंच किस से छोटा और स्नेह में पगा हुआ ब्रेक लिया जा सके.
कानों पर दिया गया चुंबन: क्या आप जानती हैं कानों के आसपास का हिस्सा बहुत संवेदनशील होता है? यहां दिया गया चुंबन आपको भीतर तक प्यार से सराबोर कर जाता है. इस चुंबन को लेने का सही तरीक़ा? अपने पार्टनर के कान के निचले हिस्से को अपने होंठों के बीच लेकर उसे सौम्यता से नीचे की ओर खींचें. इसका एहसास आप दोनों को बहुत भला सा लगेगा.
जॉलाइन पर दिया गया चुंबन: अपने साथी को जॉलाइन पर किस कीजिए और इसका मदहोश कर देने वाला असर ख़ुद महसूस कीजिए. प्रेम की पराकाष्ठा तक पहुंचने में जॉलाइन पर लिया/दिया गया चुंबन कमाल का मददगार साबित होता है.
relaxing jazz cabin