बात शरीर को साफ़ रखने की हो तो यह कन्फ़्यूशन बना रहता है कि इसके लिए आप अपनी दादी, नानी और मां के समय से चले आ रहे साबुन का इस्तेमाल करें या फिर दशकों पहले लॉन्च हुए बॉडी वॉश का? पर आप चिंता न करें, हम आपको इस दुविधा से उबारने ही जा रहे हैं.
आप अपनी त्वचा को साफ़ रखने के लिए साबुन या बॉडी वॉश में से किसका इस्तेमाल करती हैं? और क्यों? क्या, आपने ऐसा कभी नहीं सोचा? कोई बात नहीं यहां हम साबुन और बॉडी वॉश के बीच एक दिलचस्प मुक़ाबले में इन दोनों को ही कई कसौटियों पर परखने जा रहे हैं, ताकि आप जान सकें कि आपके लिए साबुन सही है या बॉडी वॉश.
पहली कसौटी: त्वचा की सफ़ाई
त्वचा को स्वच्छ बनाने में साबुन और बॉडी वॉश दोनों ही प्रोडक्ट्स एक जैसे हैं. दोनों ही त्वचा को कोमल बनाने वाले इन्ग्रीडिएंट्स से लबालब होते हैं, जैसे- फूलों का एक्स्ट्रैक्ट, ग्लिसरीन, इसेंशियल ऑइल्स और त्वचा को नम बनाए रखने वाली कई अन्य चीज़ें. दोनों के इस्तेमाल से आपकी त्वचा साफ़ भी होती है और नर्म-मुलायम भी बनी रहती है.
दूसरी कसौटी: एक्स्फ़ॉलिएशन और मॉइस्चराइज़ेशन
आपको ऐसा लग सकता है कि मुक़ाबले की इस कसौटी में बॉडी वॉश, साबुन पर भारी पड़ेगा, क्योंकि दानेदार बॉडी वॉश एक्स्फ़ॉलिएशन का काम बेहतरीन ढंग से करते हैं. लेकिन हम आपको बता दें कि इन दिनों दानेदार साबुन भी उपलब्ध हैं, जो न सिर्फ़ बढ़िया एक्स्फ़ॉलिएशन करते हैं, बल्कि सौम्यता से त्वचा को मॉइस्चराइज़ भी करते हैं. साबुन में बहुत तरह की त्वचा को पोषण देने वाली सामग्रियां मौजूद होती हैं, जैसे- ऐलोवेरा जेल, शिया बटर आदि, जो त्वचा को लंबे समय तक नम बनाए रखती हैं.
तीसरी कसौटी: हाइजीन
इस कसौटी पर बॉडी वॉश साबुन की तुलना में बाज़ी मार लेते हैं. एक ही साबुन का इस्तेमाल कर कई लोग स्नान कर सकते हैं, लेकिन यदि एक ही बॉडी वॉश का इस्तेमाल कई लोग करें तब भी बोतल के भीतर बचा बॉडी वॉश अनछुआ ही रहता है. लेकिन यहां एक बात पर ध्यान ज़रूर दीजिए कि यदि आप बॉडी वॉश का इस्तेमाल लूफ़ा पर डाल कर करती हैं तो यह अस्वास्थ्यकर हो सकता है. गीला बना रहने के कारण लूफ़ा पर कीटाणु मौजूद हो सकते हैं. यह भी संभव है कि एक ही लूफ़ा का इस्तेमाल कई लोग करें. यदि ऐसा होता है तो यह साबुन की तुलना में कहीं ज़्यादा अस्वास्थ्यकर होगा.
चौथी कसौटी: इस्तेमाल में आसानी
यदि आप उन लोगों में से हैं, जिन्हें अक्सर बाहर आना-जाना पड़ता है तो याद कीजिए कि कितनी बार आपने साबुन को होटल या गेस्ट हाउस में ही छोड़ दिया होगा. लेकिन यदि आप बॉडी वॉश के ट्रैवल साइज़ पैक को अपने शावर किट में रखती हैं तो इसे भूलने का सवाल ही पैदा नहीं होता. ट्रैवल के लिहाज से देखें तो साबुन की तुलना में बॉडी वॉश ज़्यादा सहजता से साथ रखे जा सकते हैं.
तो क्या रहा इस मुक़ाबले का नतीजा?
दरअस्ल, साबुन और बॉडी वॉश दोनों ही आपकी त्वचा के लिए अधिकतर काम एक ही तरह से करते हैं. तो ऐसे में आप अपनी निजी पसंद को तरजीह देते हुए आप अपनी त्वचा को स्वच्छ रखने के लिए उनमें से किसी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. लेकिन दोनों के इस्तेमाल के लिए हाइजीन से संबधित जो सावधानियां बताई हैं, उनका पूरा ध्यान रखें.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट