हर फ़ैशनिस्टा की तरह हमारा भी मन साड़ियों से कभी भरता ही नहीं. और हो भी क्यूं न? अब कितनी तरह की साड़ियां होती हैं और उन्हें कितने अलग-अलग ढंग से पहना जा सकता है, यह बात हमें हमेशा एक्साइटेड रखती है. यही वजह है कि अब हम आपको कृति सैनन के ये साड़ी लुक दिखा रहे हैं, जिसमें उन्होंने झीनी और झिलमिलाती हुई साड़ियां पहनी हैं. हमें पता इन्हें देख कर आप भी अपनी वॉर्ड्रोब में एक झीनी-झिलमिल साड़ी तो ज़रूर रखना चाहेंगी.
कृति सैनन के ये तीन साड़ी लुक्स देखने के बाद आप भी मान लेंगी कि झीनी और झिलमिल साड़ियां बेहद मनमोहक नज़र आती हैं. यदि आपके पास ऐसी साड़ी नहीं है तो अपनी अगली बार की शॉपिंग लिस्ट में आप इसे ज़रूर शामिल कर लें. कृति सैनन के ये तीनों फ़ैशन लुक सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट सुकृति ग्रोवर ने क्रिएट किए हैं.
चमकीले सिल्वर कलर के स्ट्राइप्स वाली लाल रंग की ये ख़ूबसूरत झीनी-झिलमिल साड़ी, जो कृति ने पहनी है, वह डिज़ाइनर द्वय शाल्गुनी ऐंड शेन पीकॉक के कलेक्शन से है. अब आप ही कहिए है न ये साड़ी किसी भी पार्टी के लिए एक पर्फ़ेक्ट आउटफ़िट?
क्लोदिंग ब्रैंड दिलनाज़ की ब्लैक कलर की झीनी-झिलमिल नेट साड़ी को कृति ने क्रिस्टल एम्बेलिश्ड हॉल्टर नेक ब्लाउज़ के साथ पहना है. इस तरह का साड़ी लुक किसी कॉकटेल पार्टी के लिए भी सही चुनाव होगा.
यह ब्लू साड़ी, जिसकी सादगी, झीनेपन और चमक के कॉम्बिनेशन पर हमारा दिल आ गया है, वह मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से है. ब्लू का यह शेड कृति सैनन पर भी जंच रहा है और यह सभी पर जंचने वाला ऐसा शेड है, जो किसी का भी मूड तुरंत अपलिफ़्ट कर सकता है.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम
Comments 3