हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार आलिया भट्ट ने दक्षिण का रुख़ किया है. अगले साल वे आरआरआर नामक तेलुगू फ़िल्म में नज़र आने वाली हैं.
आलिया भट्ट की पहली तेलुगू फ़िल्म आरआरआर अपने मेगा बजट को लेकर पहले से ही काफ़ी चर्चा में है. इसी सोमवार यानी 7 दिसंबर को आलिया ने एसएस राजमौली के निर्देशन में बन रही इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू की. पहले दिन आलिया ने जूनियर एनटीआर और राम चरण के साथ एक इमोशनल सीन शूट किया.
कोविड 19 की वजह से फ़िल्म की शूटिंग का शेड्यूल काफ़ी चेंज करना पड़ा है. पहले फ़िल्म 8 जनवरी 2021 को रिलीज़ होनेवाली थी. आरआरआर एक पीरियड ऐक्शन ड्रामा फ़िल्म है. फ़िल्म की कहानी आंध्रप्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों अल्लुरी सीताराम राजू और कोमारान भीम के संघर्ष पर आधारित है. इन दोनों ने अंग्रेज़ों और निज़ाम से लोहा लिया था. फ़िल्म में आलिया भट्ट के किरदार का नाम है सीता. वे राम चरण के अपोज़िट दिखेंगी.
आलिया के साथ-साथ अजय देवगन भी इस फ़िल्म से तेलुगू सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं. वे इसमें एक एक्स्टेंडेट कैमियो में दिखेंगे. एसएस राजमौली न केवल फ़िल्म का निर्देशन कर रहे हैं, बल्कि लेखन की ज़िम्मेदारी भी उन्होंने ही संभाली है. यह मेगा बजट फ़िल्म तेलुगू के साथ-साथ हिंदी, तमिल और मलयालम के डब्ड वर्ज़न्स में भी रिलीज़ की जाएगी.